लाइव भारत समाचार में आपका स्वागत है जिलाधकारी प्रियंका निरंजन ने जिले में लागू कीं 31 अगस्त तक धारा144     बस्ती 31जुलाई, लाइव भारत समाचार:-जिलाधकारी प्रियंका निरंजन ने जिले में धारा144लागू कीं।9अगस्त को मोहर्रम,12अगस्त को रक्षाबंधन,15अगस्त को स्वतंत्रता दिवस,18अगस्त को जन्माष्टमी,तथा21अगस्त को उत्तर प्रदे अधीनस्थ सेवा चयन आयोग प्रयाग राज द्वारा वन रक्षक एवं वन्यजीव रक्षक(सामान्य चयन)प्रतियोगी परीक्षा के मद्देनजर जिलाधकारी ने आगामी31अगस्त तक धारा 144 दंड संहिता पूरे जिले में लागू किया है। अपने आदेश में उन्होंने कहा है कि इस आदेश के किसी भी अंश का उलंघन धारा188 भारतीय दंड विधान के अंतर्गत दंडनीय होगा।उन्होंने सभी उपजिलाधिकारियों,पुलिस क्षेत्राधिकारियों तथा थानाध्यक्षों को भेजे गए आदेश में धारा144 के प्रावधानों का कड़ाई से पालन कराने का निर्देश दिया है। रिपोर्ट अनिल श्रीवास्तव लाइव भारत समाचार 
सोमवार, 23 दिसम्बर , 2024

जिलाधकारी प्रियंका निरंजन ने जिले में लागू कीं 31 अगस्त तक धारा144

जिलाधकारी प्रियंका निरंजन ने जिले में लागू कीं 31 अगस्त तक धारा144

 

  बस्ती 31जुलाई, लाइव भारत समाचार:-जिलाधकारी प्रियंका निरंजन ने जिले में धारा144लागू कीं।9अगस्त को मोहर्रम,12अगस्त को रक्षाबंधन,15अगस्त को स्वतंत्रता दिवस,18अगस्त को जन्माष्टमी,तथा21अगस्त को उत्तर प्रदे अधीनस्थ सेवा चयन आयोग प्रयाग राज द्वारा वन रक्षक एवं वन्यजीव रक्षक(सामान्य चयन)प्रतियोगी परीक्षा के मद्देनजर जिलाधकारी ने आगामी31अगस्त तक धारा 144 दंड संहिता पूरे जिले में लागू किया है।

अपने आदेश में उन्होंने कहा है कि इस आदेश के किसी भी अंश का उलंघन धारा188 भारतीय दंड विधान के अंतर्गत दंडनीय होगा।उन्होंने सभी उपजिलाधिकारियों,पुलिस क्षेत्राधिकारियों तथा थानाध्यक्षों को भेजे गए आदेश में धारा144 के प्रावधानों का कड़ाई से पालन कराने का निर्देश दिया है।

रिपोर्ट अनिल श्रीवास्तव लाइव भारत समाचार 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *