बस्ती, लाइव भारत समाचार:-पति की हत्या के मामले में मजीगंवा थाना पैकोलिया निवासी रेनू देवी थाने से लेकर उच्च अधिकारियों तक एफ आई आर कराने हेतु आवेदन पत्र लेकर चक्कर काट रहीं हैं जिनका कहना है कि मेरा एफ आई आर, दर्ज नहीं किया जा रहा है, मामला27मई2022की है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार करेंट लगने से मौत स्पस्ट हुई।रेनू देवी का कहना है कि मेरे पति ने जमीन हर्रैया थाना निवासी राम प्रसाद चौधरी, थाना पैकोलिया ग्राम भौखरी निवासी लाल जी वर्मा को बेची थी।जमीन लिखाने के बाद पैसा घर पर देने की बात कह कर बकाया लगा दिया।मेरे पति के द्वारा पैसा मांगने पर अलग अलग समय पर बुलाते थे,पर देते नहीं थे, पुनः मांगने पर गालियां देकर जान से मारने की धमकी देते थे।घटना के दिन पति विनोद कुमार सौ रुपये बाइक में तेल भराने को लेकर सुबह9:00बजे घर से निकले पैसे मांगने के लिए ,और काफी समय पर लौटे नहीं तो उनकी खोज बीन के समय लग भग4:00बजे ग्राम मझौवा वाले रास्ते पर नहर के पास बाइक के साथ डेथबॉडी मिली, बाइक सही सलामत खड़ी थी।उसी बाइक के बगल में पति की बॉडी पड़ी मिली,जब देखा गया तो पूरे शरीर पर कई जगह कटे जले का घाव था, इससे स्पष्ट हो रहा है कि मेरे पति की हत्या हुई है,साजिस के तहत हत्या की गई, जिससे पैसा न देना पड़े।यह कहना मृतक विनोद कुमार की पत्नी रेनू देवी का है, जो आज अपने पूरे परिवार व कुछ ग्राम वासी व बहुजन मुक्ति पार्टी के लोगों के साथ एफ आई आर दर्ज कराने को लेकर शास्त्री चौक पर धरना पर बैठी, जिसके छोटे छोटे तीन बच्चे रोते बिलखते परिवार के साथ जूझ रहे थे।बहुजन मुक्ति पार्टी के जिला अध्यक्ष दया निधि आनंद के साथ पांच सूत्रीय मांग को लेकर जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा।मृतक की पत्नी भूमिहीन हैं, मृतक अपने पीछे तीन छोटे बच्चे और बूढ़ी माँ को छोड़ गए, मात्र परिवार में अकेले भरण पोषण करने वाले थे।ज्ञापन में मांग,आरोपियों को मुकदमा पंजीकृत कर गिरफ्तार किया जाना,बच्चों की पढ़ाई भरण पोषण ,आवास एवं जमीन,50लाख मुआवजा आदि शामिल है।
रिपोर्ट: अनिल श्रीवस्तव बस्ती लाइव भारत समाचार