लाइव भारत समाचार में आपका स्वागत है   बस्ती 20 अगस्त लाइव भारत समाचार:-प्रदेश के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक का जनपदीय भ्रमण किया इस दौरान जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में विकास के मुद्दे को लेकर की बैठक साथ में राज्य मंत्री खाद्य एवं आपूर्ति संतीश शर्मा, सांसद हरीश द्विवेदी के साथ विधायक गण मौजूद रहे। बैठक में की बड़ी करवाई विजली विभाग के जे. ई. निर्मल कुमार को तत्काल प्रभाव से किये निलंबित।  कांवड़ मेले में बिजली कटौती के संबंध में की गई कार्यवाई। तद्पश्चात काफिले के साथ ओपेक चिकित्सालय कैली अस्पताल का निरीक्षण किया।गन्दगी धूल को देख विफ़रे उप मुख्यमंत्री उन्होंने वहां जानना चाहा कि यहां एमआरआई मशीन है या नहीं। उन्होंने ऑक्ससीजन प्लांट के संचालन एवं कोविड-19के वार्ड के बारे में जानकारी प्राप्त की प्राचार्य डॉ0मनोज कुमार ने मेडिकल कॉलेज के ब्यवस्थाओ के बारे में जानकारी दी। अस्पताल के किसी मरीज वार्ड में मरीजों का हाल नहीं जाना। वहां से कान्हा गौ शाला में जाकर वहां की ब्यवस्था की जायजा लिया। यहां पर दो सौ गोवंसीय पशु संरक्षित हैं। उन्होंने निर्देश दिए कि जिले के अन्य गौशाला भूसा, दाना पानी आदि की समुचित व्यवस्था रक्खी जाय। उन्हीने एक प्राइमरी स्कूल का निरीक्षण किया तथा बृक्षारोपड़ किया। कक्ष में जाकर छात्र/छात्राओं के साथ बेंच पर बैठकर उनसे पढ़ाई व भोजन के बारे में जानकारी ली। रिपोर्ट अनिल श्रीवास्तव लाइव भारत समाचार
सोमवार, 23 दिसम्बर , 2024

उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक का बस्ती जनपद में भ्रमण विकास के मुद्दे पर की बैठक बिजली विभाग के जे.ई. को तत्काल प्रभाव से किये निलंबित कांवड़ मेले के समय विजली कटौती का था मामला

 

बस्ती 20 अगस्त लाइव भारत समाचार:-प्रदेश के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक का जनपदीय भ्रमण किया इस दौरान जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में विकास के मुद्दे को लेकर की बैठक साथ में राज्य मंत्री खाद्य एवं आपूर्ति संतीश शर्मा, सांसद हरीश द्विवेदी के साथ विधायक गण मौजूद रहे। बैठक में की बड़ी करवाई विजली विभाग के जे. ई. निर्मल कुमार को तत्काल प्रभाव से किये निलंबित।  कांवड़ मेले में बिजली कटौती के संबंध में की गई कार्यवाई। तद्पश्चात काफिले के साथ ओपेक चिकित्सालय कैली अस्पताल का निरीक्षण किया।गन्दगी धूल को देख विफ़रे उप मुख्यमंत्री उन्होंने वहां जानना चाहा कि यहां एमआरआई मशीन है या नहीं। उन्होंने ऑक्ससीजन प्लांट के संचालन एवं कोविड-19के वार्ड के बारे में जानकारी प्राप्त की प्राचार्य डॉ0मनोज कुमार ने मेडिकल कॉलेज के ब्यवस्थाओ के बारे में जानकारी दी। अस्पताल के किसी मरीज वार्ड में मरीजों का हाल नहीं जाना। वहां से कान्हा गौ शाला में जाकर वहां की ब्यवस्था की जायजा लिया। यहां पर दो सौ गोवंसीय पशु संरक्षित हैं। उन्होंने निर्देश दिए कि जिले के अन्य गौशाला भूसा, दाना पानी आदि की समुचित व्यवस्था रक्खी जाय। उन्हीने एक प्राइमरी स्कूल का निरीक्षण किया तथा बृक्षारोपड़ किया। कक्ष में जाकर छात्र/छात्राओं के साथ बेंच पर बैठकर उनसे पढ़ाई व भोजन के बारे में जानकारी ली।

रिपोर्ट अनिल श्रीवास्तव लाइव भारत समाचार

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *