गोवा पुलिस सुधीर सांगवान को सोनाली फोगाट के कत्ल के केस में गिरफ्तार कर 10 दिन के रिमांड पर ले चुकी है। इसी केस की जांच के सिलसिले में गोवा पुलिस बुधवार को हिसार में सोनाली के ढंढूर फार्म हाउस पहुंची। गोवा पुलिस हिसार के ही संतनगर में बनी सोनाली की कोठी पर भी जाएगी।
पुलिस जांच के मुताबिक सोनाली फोगाट का ये फार्महाउस 6.5 एकड़ में फैला हुआ है जिसकी मॉर्केट वैल्यू 6 से 7 करोड़ के बीच है
सोनाली के एडवोकेट राजेश बिश्नोई के अनुसार परिवार ने मंगलवार को हिसार तहसील दफ्तर से सोनाली के नाम पर दर्ज प्रॉपर्टी का रिकॉर्ड चेक करने के लिए निकलवाया। इससे पता चला कि सुधीर की नजर सोनाली की सवा 6 एकड़ जमीन पर थी। सुधीर इस जमीन की लीज अपने नाम पर करवाने की तैयारी में था। वह इससे जुड़े कागजात तैयार करवा चुका था।
लीज अपने नाम रजिस्टर्ड कराने के लिए सुधीर ने तीन बार हिसार तहसील से टोकन भी कटवाए थे। हालांकि किसी न किसी वजह से सोनाली तीनों दफा तय तारीख पर तहसील नहीं पहुंच पाईं और सुधीर अपने मकसद में कामयाब नहीं हो पाया।
रिपोर्ट: विशाल गुप्ता यूपी हेड लाइव भारत समाचार