लाइव भारत समाचार में आपका स्वागत है [video width="640" height="352" mp4="https://livebharatsamachar.com/wp-content/uploads/2022/09/WhatsApp-Video-2022-09-15-at-4.21.16-PM.mp4"][/video] [gallery columns="2" ids="5774,5775"]   बस्ती 15 सितंबर लाइव भारत समाचार:- शिक्षा व रोजगार दिवस के अवसर पर भारत के जनवादी नौजवान सभा के तत्वाधान में अध्यक्ष शिव चरन निषाद के अगुवाई में लोहिया कॉप्लेक्स से जुलूस निकालकर तहसील प्रांगण में पहुंच कर पार्टी कार्यकर्ता प्रदर्शन करते हुए तहसीलदार सदर के माध्यम से 13 सूत्रीय मांग पत्र मा0 राष्ट्रपति को प्रेषित किया।डीवाईएफआई के जिला सचिव नवनीत यादव ने कहा कि प्रत्येक वर्ष 15 सितंबर को जनौस देश ब्यापी स्तर पर शिक्षा और रोजगार दिवस मनाती है। नई शिक्षा नीति वापस लेने,शिक्षा की बढ़ती मूल्य बृद्धि रद्द करने,अग्निवीर योजना समाप्त कर पुरानी भर्ती शुरू करने,खाली पड़े पदों पर नियुक्त किए जाने,बाह्य संविदा समाप्त किये जाने,सार्वजनिक उपक्रमों को न बेचे जाने,बस्ती महाविकासयोजना को रद्द किये जाने,मनरेगा में कार्य दिवस व मजदूरी बढ़ाये जाने,प्रशासन भू माफिया गठजोड़ समाप्त करने,महगांई रोके जाने,सहित 13 सूत्रीय राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा गया।शेषमणि, हीरा लाल,सुंदरी, राकेश,अनिता, सूरज मुखी,विद्या देवी, शीला देवी,रुखसाना खातून,किस्मता देवी,संजय मिश्रा,निशा, श्याम कली,संजय मिश्रा सहित दर्जनों प्रदर्शन में शामिल रहे। रिपोर्ट:अनिल श्रीवस्तव बस्ती लाइव भारत समाचार
सोमवार, 23 दिसम्बर , 2024

शिक्षा और रोजगार दिवस के अवसर पर जनवादी नौजवान सभा ने जुलूस निकालकर बस्ती सदर तहसील पहुंच कर ज्ञापन सौंपा

 

बस्ती 15 सितंबर लाइव भारत समाचार:- शिक्षा व रोजगार दिवस के अवसर पर भारत के जनवादी नौजवान सभा के तत्वाधान में अध्यक्ष शिव चरन निषाद के अगुवाई में लोहिया कॉप्लेक्स से जुलूस निकालकर तहसील प्रांगण में पहुंच कर पार्टी कार्यकर्ता प्रदर्शन करते हुए तहसीलदार सदर के माध्यम से 13 सूत्रीय मांग पत्र मा0 राष्ट्रपति को प्रेषित किया।डीवाईएफआई के जिला सचिव नवनीत यादव ने कहा कि प्रत्येक वर्ष 15 सितंबर को जनौस देश ब्यापी स्तर पर शिक्षा और रोजगार दिवस मनाती है।
नई शिक्षा नीति वापस लेने,शिक्षा की बढ़ती मूल्य बृद्धि रद्द करने,अग्निवीर योजना समाप्त कर पुरानी भर्ती शुरू करने,खाली पड़े पदों पर नियुक्त किए जाने,बाह्य संविदा समाप्त किये जाने,सार्वजनिक उपक्रमों को न बेचे जाने,बस्ती महाविकासयोजना को रद्द किये जाने,मनरेगा में कार्य दिवस व मजदूरी बढ़ाये जाने,प्रशासन भू माफिया गठजोड़ समाप्त करने,महगांई रोके जाने,सहित 13 सूत्रीय राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा गया।शेषमणि, हीरा लाल,सुंदरी, राकेश,अनिता, सूरज मुखी,विद्या देवी, शीला देवी,रुखसाना खातून,किस्मता देवी,संजय मिश्रा,निशा, श्याम कली,संजय मिश्रा सहित दर्जनों प्रदर्शन में शामिल रहे।

रिपोर्ट:अनिल श्रीवस्तव बस्ती लाइव भारत समाचार

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *