बस्ती, 13 सितम्बर लाइव भारत समाचार:- आउटसोर्सिंग कर्मचारी एसोसियेशन, उ.प्र. के आह्वाहन पर राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के फील्ड कर्मचारी विकास भवन पर अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठ गए, और अपने 9 सूत्रीय मांग राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के निदेशक को ज्ञापन भेजकर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने की मांग किया है। प्रदेश सचिव पियूष चौधरी के नेतृत्व में विकास भवन में धरना देकर अपनी मांगों के प्रति निदेशालय का ध्यान आकृष्ट कराया।उनका कहना है कि ये कर्मचारी फील्ड में रहते हैं जिसके पास सुविधा के नाम पर कुछ भी मिलता सिर्फ आस्वाशन ही मिलता है, इन मांगों में सबसे अहम मुद्दा कर्मचारियों का वीमा है हम लोग गांव गांव रात में भी जाते हैं कभी भी कोई दुर्घटना हो सकती है जिससे कर्मचारी वंचित हैं, कई साथियों का दुर्घटना मृत्यु भी चुकी पर उनके परिजन को इसका कोई लाभ नहीं मिला।ऐसे में जीवन वीमा, मेडिकल वीमा आवश्यक है।मांग में कम्यूटर ऑपरेटर का मानदेय18हजार किये जाने,7प्रतिशत वार्षिक बृद्धि, शिक्षा, मोबाइल,लैपटॉप भत्ता दिया जाना,कर्मचारियों से वसूली के इरादे से गैर जिले में तबादले पर रोक, विभाग के द्वारा संविदा पर नियुक्त किये जाने, नई भर्ती न किये जाने की मांग प्रमुखता है।अजय राना, राजमणि मौर्य, कपिल, सौरभ, अखिलेश श्रीवास्तव, के साथ सभी फील्ड वर्कर सामिल रहे।
रिपोर्ट:अनिल श्रीवस्तव के साथ वीडियो ग्राफर,शम्भू नाथ गुप्ता बस्ती लाइव भारत समाचार