लाइव भारत समाचार में आपका स्वागत है   बीआरसी गौर परिसर में हुआ बृहद पौध रोपण खंड शिक्षा अधिकारी ने कहा स्कूलों में लाएं हरियाली। बस्ती 17 सितंबर लाइव भारत समाचार:-मिशन पर्यावरण संरक्षण समूह के संरक्षण एवं मॉडल प्राथमिक विद्यालय मुसहा प्रथम के प्रधानाध्यापक रामसजन यादव के नेतृत्व में बीआरसी गौर परिसर में बृहद बृक्षा रोपण किया गया।बृक्षारोपण के समय मौजूद खंड शिक्षा अधिकारी ओंकार नाथ वर्मा ने कहा की ये पौधे हमे प्राण वायु देते हैं जिससे हमारा जीवन है।हम सभी को धरती को हरा भरा बनाये रखने के लिए बृक्षारोपण करना चाहिए।जिससे भरपूर मात्रा में ऑक्सीजन उपलब्ध रहे और जहरीली गैंसे अवशीसित होती रहे। उन्होंने तीन दिवसीय प्रशिक्षण अध्यापकों की पूरी टीम को धन्यवाद दिया,और कहा आपने विद्यालय में हरियाली बनाये रखें।पौधों से सकारात्मक ऊर्जा मिलती है और समृद्धि भी आती है,साथ ही ब्यक्ति खुद को प्रकृति के निकट पाता है,और उत्साह से लबरेज रहता है।बृक्षारोपण के अवसर पर विनोद कुमार,राजकुमार सिंह,पूनम सिंह, सावित्री देवी,गिरिजाशंकर, मुरलीधर,शैल सिंह, शकुंतला देवी,ज्ञानदास, संजय चौहान,प्रभात कुमार शुक्ल, आलोक कुमार,दिलीप कुमार, शरद यादव,नेहा मिश्रा, शैलेन्द्र राय,बीना पाठक, माया देवी,सुनीता यादव, उर्मिला जैसवाल,आँचल कसौधन,शक्ति सिंह,अवधेश यादव,इंदू सिंह, शुभम शुक्ला,मो0आमीन,दिलीप चौधरी, चेतन सिंह आदि मौजूद रहे। रिपोर्ट अनिल श्रीवास्तव, लाइव भारत समाचार
सोमवार, 23 दिसम्बर , 2024

बीआरसी गौर परिसर में हुआ बृहद पौध रोपण खंड शिक्षा अधिकारी ने कहा स्कूलों में लाएं हरियाली

 

बीआरसी गौर परिसर में हुआ बृहद पौध रोपण खंड शिक्षा अधिकारी ने कहा स्कूलों में लाएं हरियाली।

बस्ती 17 सितंबर लाइव भारत समाचार:-मिशन पर्यावरण संरक्षण समूह के संरक्षण एवं मॉडल प्राथमिक विद्यालय मुसहा प्रथम के प्रधानाध्यापक रामसजन यादव के नेतृत्व में बीआरसी गौर परिसर में बृहद बृक्षा रोपण किया गया।बृक्षारोपण के समय मौजूद खंड शिक्षा अधिकारी ओंकार नाथ वर्मा ने कहा की ये पौधे हमे प्राण वायु देते हैं जिससे हमारा जीवन है।हम सभी को धरती को हरा भरा बनाये रखने के लिए बृक्षारोपण करना चाहिए।जिससे भरपूर मात्रा में ऑक्सीजन उपलब्ध रहे और जहरीली गैंसे अवशीसित होती रहे।

उन्होंने तीन दिवसीय प्रशिक्षण अध्यापकों की पूरी टीम को धन्यवाद दिया,और कहा आपने विद्यालय में हरियाली बनाये रखें।पौधों से सकारात्मक ऊर्जा मिलती है और समृद्धि भी आती है,साथ ही ब्यक्ति खुद को प्रकृति के निकट पाता है,और उत्साह से लबरेज रहता है।बृक्षारोपण के अवसर पर विनोद कुमार,राजकुमार सिंह,पूनम सिंह, सावित्री देवी,गिरिजाशंकर, मुरलीधर,शैल सिंह, शकुंतला देवी,ज्ञानदास, संजय चौहान,प्रभात कुमार शुक्ल, आलोक कुमार,दिलीप कुमार, शरद यादव,नेहा मिश्रा, शैलेन्द्र राय,बीना पाठक, माया देवी,सुनीता यादव, उर्मिला जैसवाल,आँचल कसौधन,शक्ति सिंह,अवधेश यादव,इंदू सिंह, शुभम शुक्ला,मो0आमीन,दिलीप चौधरी, चेतन सिंह आदि मौजूद रहे।

रिपोर्ट अनिल श्रीवास्तव, लाइव भारत समाचार

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *