भानपुर नगर पंचायत क्षेत्र में पीएम मोदी व्यक्तित्व और कृतित्व पर आधारित तीन दिवसीय प्रदर्शनी का हुआ शुभारंभ
*जन सेवा में समर्पित है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जीवन-यशकांत सिंह*
बस्ती 17 सितंबर लाइव भारत समाचार :-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस अवसर पर भानपुर नगर पंचायत क्षेत्र के सोनहा बाजार में भाजपा जिला कार्य समिति सदस्य नितेश शर्मा के जन सेवा सदन पर तीन दिवसीय नमो प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व जिलाध्यक्ष ब्लाक प्रमुख रामनगर यशकांत सिंह उपस्थित रहे।
भाजपा जिला कार्य समिति सदस्य नितेश शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर देश भर में चलाए जा रहे कार्यक्रम के तहत पार्टी शीर्ष नेतृत्व के आह्वान पर भानपुर नगर पंचायत क्षेत्र के बस्ती डुमरियागंज रोड पर सोनहा बाजार में पीएम मोदी व्यक्तित्व और कृतित्व पर आधारित तीन दिवसीय प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी का शुभारंभ मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख यशकांत सिंह ने फीता काट कर किया। जन सेवा सदन पर आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जीवन जन सेवा को समर्पित है। पीएम मोदी गांव गरीब किसान माताओं बहनों के उत्थान के लिए निरंतर प्रयत्नशील हैं। भाजपा की केंद्र व प्रदेश की सरकार समाज के अंतिम व्यक्ति अपने जन लाभकारी योजनाओं से लाभांवित कर कर रही है। कार्यक्रम के आयोजक भाजपा नेता नितेश शर्मा ने कार्यक्रम में आए अतिथियों के प्रति आभार प्रकट किया। इसी क्रम में बस्ती शहर बरदहिया बाजार में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिन पर शिविर आयोजित कर रक्तदान कराया गया,जिसमे मुख्य अतिथि बस्ती सांसद हरीश द्विवेदी साथ में स्वाथ्य टीम उपस्तिथि रहे,15लोगों ने रक्तदान भी किया।इस अवसर पर भाजपा नेता सभासद तारक जैसवाल, नेता जयराम चौधरी, मंडल उपाध्यक्ष प्रमोद प्रजापति, आनंद शुक्ल, राम भारत यादव, प्रशांत सिंह, दिलीप पांडेय, अशोक दूबे, अष्टभुजा भट्ट, विनय दूबे, आशीष चौधरी, गगन पांडेय, बृजेश पांडेय, आकाश चौधरी, विशाल दूबे, विवेक शर्मा, रमेश मिश्र, फूलराम वर्मा, विपिन कुमार, विशाल चौधरी, आशुतोष शुक्ल, रौनक दूबे, विकास विश्वकर्मा, देवेंद्र शर्मा उपस्थित रहे।
रिपोर्ट अनिल श्रीवास्तव लाइव भारत समाचार