बस्ती 20 अक्टूबर लाइव भारत समाचार:- महाराजा सुहेलदेव राजभर के सम्मान समारोह में उपस्तिथि प्रदेश के कै0मंत्री अनिल राजभर ने बस्ती मंडल एवं अन्य मंडल से आये कार्यकर्ता को संबोधित करते हुए कहा कि महाराजा सुहेलदेव राजभर ने हिंदुओं की रक्षा के लिए अपने प्राण न्यौक्षावर कर दिए,उनके सम्मान में प्रदेश सरकार ने जिलों में उनकी मूर्तियां स्थापित की है, सड़कों का न।करण किया है।वे प्रेक्षागृह परिसर में अपने सम्मान में आयोजित सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे।उन्हीने कहा केवल भाजपा सरकार है जिसने महाराजा सुहेलदेव को सम्मान दिलाने का काम किया है।कहा कि हमारे समाज का भला आज तक कोई भी सरकार नहीं की है,सिर्फ भाजपा सरकार में इस समाज को सम्मान मिला।उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि दुनिया में सबसे ताकवर प्रधानमंत्री हैं।2024में उनके विजय अभियान की शुरुआत यह समाज करने जा रहा है।वे बसपा, सपा,कांग्रेस पर जम कर कटाच्छ किये, बोले कि ये पार्टियां हमारे समाज को सिर्फ छला है।ओम प्रकाश राजभर पर तंज कसते हुए कहा कि भाजपा में इनके लिए बैकेन्सी नहीं है।
इस अवसर पर पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य कार्यक्रम के आयोजक शिवपूजन राजभर ने कार्यक्रम में आये सभी अतिथियों का स्वागत किया तथा भगवा गमछा प्रदान कर जनप्रतिनिधियों को सम्मानित किया।इस अवसर पर गोंडा की जिलाध्यक्ष बीना राजभर एवं क्षेत्रीय अध्यक्ष शैल जायसवाल ने मंत्री जी को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया।पूर्व प्रमुख श्रीकृष्ण चंद्र सिंह,पवन कसौधन,राजेश राजभर,शोभा रामराजभर, अरविंद,राजकुमार, बसंत लाल,शकुंतला चौधरी,राम आसरे, राजकिशोर,सोनू पाण्डे सहित तमाम कार्यकर्ताओं की भीड़ लगी रही।
रिपोर्ट: अनिल श्रीवास्तव लाइव भारत समाचार