बस्ती 22अक्टूबर लाइव भारत समाचार:- डॉ0वी. के. वर्मा इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस के नव निर्मित भवन का उद्घाटन बसवा पार निकट गोटवा बस्ती में धन्वंतरि की पूर्व संध्या पर जिलाधिकारी के प्रतिनिधि के रूप में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अतुल आनंद ने किया।कहा कि सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में मेडिकल कॉलेज का होना पुनीत कार्य है।यहां से निकलने वाले छात्र/छात्राओं लोगों का दुःख दूर करने में योगदान करेंगे।
अतिथि के रूप में बस्ती ए आर टी ओ,पंकज सिंह ने मेडिकल पर आधारित प्रकाश डालते हुए कहा कि इंडिया में भी फार्मेशी में कितना अच्छा कार्य हुवा है, दुनिया में बनने वाली दूसरी दवा कोवैक्सीन है।उन्होंने कहा लोगों को अपने बच्चों को फार्मेशी कोर्स में प्रभावित करना चाहिए।उन्होंने कहा जीवन में शिक्षा, चिकित्सा,भोजन अनिवार्य रूप से आवश्यक है।डॉ0वी. के. वर्मा ने इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस की स्थापना कर के चिकित्सा क्षेत्र में बड़ी नीव रक्खी है।इसका लाभ मेडिकल के छात्र,फार्मासिस्ट नर्सिंग के छात्र/छात्राओं के साथ ही पूरे पूर्वांचल को मिल रहा है।यह बड़ी उपलब्धि है।
बसवा पार के नव निर्मित भवन के उद्घाटन अवसर पर प्रवन्धक डॉ0वी के वर्मा ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि उन्होंने बचपन में ही मानव सेवा का जो स्वप्न संजोया था वह अब धीरे धीरे साकार हो रहा है।कहा कि यहाँ चिकित्सा शिक्षा के साथ ही शोध की प्रक्रिया भी शुरू की जाएगी।निदेशक आलोक रंजन ने कहा की छात्रों को बेहतर उच्च स्तरीय शिक्षा दिलाया जा रहा है।यहां से निकले छात्र चिकित्सा क्षेत्र में अपना बेहतर योगदान कर रहे हैं।कार्यक्रम का संचालन वरि0साहित्यकार डॉ0राम कृष्ण जगमग ने किया।
इस अवसर पर प्राचार्य पवन गुप्ता,नगर यस ओ धर्मेंद्र तिवारी,पूर्व प्रमुख रामशंकर यादव,वीरेंद्र चौधरी, रघुनाथ पटेल, शीतला पटेल,राजेस्वरी वर्मा,डॉ0चंदा सिंह,डॉ0सुरभि पटेल,सुखराम पटेल,जय हिंद गौतम,विनोद उपाध्याय, अशोक श्रीवास्तव,अरुणेश, राजेश पांडेय,हरिशंकर के साथ बड़ी संख्या में लोग उपस्तिथि रहे।
रिपोर्ट: अनिल श्रीवास्तव लाइव भारत समाचार