बस्ती 29 अक्टूबर लाइव भारत समाचार:- समाज में अग्रणी भूमिका निभा रही चित्रांश क्लब बस्ती के संयोजन में मोक्षदायिनी कही जाने वाली अमहट कुआनो नदी के तट पर शुक्रवार को देर शाम क्लब के आयोजकों द्वारा भब्य आरती का शुभारंभ किया गया।शहर व आस पास के प्रतिश्ठित लोगों ने बढ़ चढ़ कर आरती में अपनी श्रद्धा लगाई।कुछ ही समय में कुवानों तट जगमगाने लगा,बड़ी संख्या में महिलाएं, बच्चे बुजुर्गइस आरती के साक्षी बनें।और कुआनो नदी प्रदूषणमुक्त कराने का सपथ लिए और पवित्र कुआनो से सुखद जीवन की कामना की।आरती कार्यक्रम की तैयारी महीनों से चल रही थीं,क्लब के आयोजकों ने कुवानों आरती के उद्देश्य से सभी को अवगत कराया,यह नदी बस्ती की पौराणिक धरोहर है इसका क्षरण नहीं होने दिया जएगा,इसे प्रदूषण मुक्त रखना होगा।इसके लिए चित्रांश क्लब ने वीणा उठाया है और आरती के माध्यम से जन मानस को जागरूक किया जा रहा है।
चित्रांश क्लब अध्यक्ष जी रहमान, पूर्व अध्यक्ष अजय श्रीवास्तव व रत्नाकर श्रीवास्तव”आदर्श”महिला अध्यक्ष प्रतिमा श्रीवास्तव महामंत्री कृष्ण कुमार प्रजापति ने उपस्तिथि लोगों का स्वागत करते हुए कहा कि सामूहिक प्रयास से कार्यक्रम सफल रहा।
अतिथि के रूप में बस्ती पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव आरती के कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि लोगो की आस्था बढ़ी है,क्लब के संस्थापक व नई कार्यकारणी को बधाई देते कहा कि जिस तरह लोग बनारस गंगा आरती देखने जाते हैं उसी तरह कुवानों की भी आरती लोग देखने आएंगे, आयोजको को बधाई देते हुए कहा कि हर वर्ष की भांति आगे और भब्य आरती होती रहे।बृंदाबन से आये राधा कृष्ण की झांकी के साथ अविनाश श्रीवास्तव ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ संचालन करते उद्देश्यों पर प्रकाश डाला।संस्थापक राजेश चित्रगुप्त,अनूप खरे, दिनेश श्रीवास्तव( मास्टर साहब),अर्चना श्रीवास्तव, रेखा चित्रगुप्त, संध्या दीक्षित, शीला पाठक,प्रकाश मोहन, रणदीप माथुर, सर्वेश श्रीवास्तव, अमृत पाल,प्रीति श्रीवास्तव, डॉ0अपराजिता सिन्हा,राहुल,आदि तमाम लोगो ने इस आरती में अपनी अहम भूमिका निभाई।
रिपोर्ट: अनिल श्रीवास्तव लाइव भारत समाचार