लाइव भारत समाचार में आपका स्वागत है संतकबीरनगर बघौली ब्लॉक के आटाकला प्रधान अखलाक अहमद ने टीवी, इनवर्टर, बैटरी बांटकर ग्रामीणों से किए वादे को किया पूरा। https://youtu.be/T2-3TwLmuFg नाम एकलाख काम करोड़ों का कर दिखाया आटाकला प्रधान एकलाख अहमद ने राजनीति मे वायदों से नेताओं का मुकरना जग जाहिर है, चुनाव मे जनता से बड़े बड़े वायदे कर चुनाव जीतने वाले नेता अपने वादों को भूल लग्जरी जिंदगी जीने लगते है जबकि जनता खुद को ठगी से महसूस करने लगती है, नेताओं के बारे मे आज जनता के मन मे क्या चलता है यह बात किसी से छिपी नही, सफ़ेद कुर्त पहन नेतागिरी करने वाले नेताओं के बारे मे जनता के दिलो दिमाग़ मे नकारात्मक ख्याल ही रहता है, पर राजनीति क्षेत्र मे कुछ ऐसे भी नाम हैँ जिनके बारे मे जनता तारीफ़ करते हुए उनके द्वारा किये गये कार्यों की प्रशंसा करती है, ऐसे ही एक जनप्रतिनिधि की बात हम यहाँ करने जा रहें है जिसने चुनाव मे किये गये सभी वायदों को पूरा करने के साथ एक ऐसे अविश्वसनीय अकल्पनीय वादे को पूरा किया जिसके बारे मे सब यही कह रहे थे कि इतना बड़ा वादा कभी पूरा नही किया जा सकता ? विपक्षियों की के सोंच पर करारा तमाचा जड़ते हुए इस जनप्रतिनिधि ने जो कर दिखाया वो यूपी के राजनीति रूपी पन्ने मे सुनहरे अक्षरों मे लिखा जाएगा। जी हां हम बात कर रहें हैं यूपी के संतकबीरनगर जिले के बघौली ब्लॉक के आंटा कला गांव के ग्राम प्रधान एखलाक अहमद की जिन्होंने पंचायत चुनाव के दौरान किये गये एक बड़े वादे को निभाते हुए सैकड़ो ग्रामीणों को फ्री मे कलर टीवी, बैटरी और इन्वर्टर दिया। तकरीबन एक दशक पहले जिस गांव की पहचान बजबज़ाती नालियों, उबड़ खाबड़ सड़को, और गंदगी के अम्बार वाले गांव के रूप मे की जाती थी आज उस गांव की तस्वीर ही कुछ और है। सच के बुनियाद पर राजनीति के एक नए अध्याय के शुरुवात करने वाले एखलाक अहमद के सामने कठिन चुनौती थी जिससे पार पाते हुए उन्होंने पहले ग्राम पंचायत का विकास कराया, सीसी रोड, खड़ंजा,  आँगनबाड़ी केंद्र के निर्माण के साथ कायाकल्प योजना से प्राईमरी स्कूल की सूरत बदलने के साथ, हाई टेक  सुविधाओं से सुसज्जित पी एल सी सेंटर का निर्माण कराने के साथ पूरे गांव को सीसी टीवी से लैस कराने के अलावा सरकार की सभी योजनाओं का ग्रामीणों को लाभ दिलाने के बाद चुनाव मे ग्रामीणों से एक बड़ा वादा पूरा कर एखलाक अहमद ने ग्रामीणों को आज जब फ्री मे कलर टीवी, बैटरी और इन्वर्टर दिया तब उसके साक्षी बने पूर्व कबीना मंत्री राम प्रसाद चौधरी, पूर्व मंत्री पप्पू निषाद, बस्ती जिले के सदर विधायक महेंद्र यादव और जिले के प्रथम नागरिक यानी जिला पंचायत अध्यक्ष बलराम यादव तथा अन्य जनप्रतिनिधि, समाजसेवी और स्थानीय लोग। पूर्व कैबिनेट मंत्री राम प्रसाद चौधरी और जिला पंचायत अध्यक्ष बलराम यादव ने संयुक्त रूप से सैकड़ो ग्रामीणों मे कलर टीवी, बैटरी और इन्वर्टर का वितरण किया। आपको बता दें कि आंटा कला गांव मे आयोजित कार्यक्रम मे बतौर मुख्यतिथि के रूप मे पहुंचे पूर्व मंत्री राम प्रसाद चौधरी और विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष बलराम यादव के साथ आये हुए अतिथियो का ग्राम प्रधान एखलाक अहमद की अगुआई मे जोरदार स्वागत हुआ, कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ नेता फिरोज अशरफ ने किया। स्वागत कार्यक्रम के बाद ग्राम प्रधान एखलाक अहमद के साथ पूर्व कैबिनेट मंत्री और जिला पंचायत अध्यक्ष जो सैकड़ो ग्रामीणों मे फ्री कलर टीवी, बैटरी और इन्वर्टर का वितरण किया। इस दौरान पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष संतोष यादव, बघौली प्रमुख योगेंद्र प्रताप सिंह बबलू, पूर्व विधायक अब्दुल कलाम, पूर्व सपा जिलाध्यक्ष लोरिक यादव, राम दरस यादव, वरिष्ठ नेता सुनील सिंह, कोमल यादव, जिला पंचायत सदस्य मोहम्मद अहमद, सपा के नगर अध्यक्ष परवेज अहमद ग्राम प्रधान देवरिया लाल साजिद खान, पचपोखरी प्रधान अब्दुल कयूम, जामडीह प्रधान नबीुल्लाह, समाजसेवी मुकेश सिंह, उतरावल प्रधान प्रतिनिधि भीम राय, बालरूप कन्नौजिया, खलीलाबाद विधानसभा अध्यक्ष रमेश चंद यादव, वरिष्ठ नेता इशहाक अंसारी, अमावा निमावा के पूर्व प्रधान फिरोज खान, युवा नेता जुनैद उर्फ़ जुगानू, वरिष्ठ समाजसेवी मोहम्मद तैयब, ब्लॉक बघौली के प्रधान संघ अध्यक्ष सत्यपाल यादव, छात्र विधान सभा प्रत्याशी सोनू यादव, समाजसेवी मटरू यादव समेत तमाम दिग्गज नेता और स्थानीय लोग मौजूद रहे। ब्यूरो रिपोर्ट लाइव भारत समाचार संतकबीरनगर  
सोमवार, 23 दिसम्बर , 2024

संतकबीरनगर बघौली ब्लॉक के आटाकला प्रधान अखलाक अहमद ने टीवी, इनवर्टर, बैटरी बांटकर ग्रामीणों से किए वादे को किया पूरा।

संतकबीरनगर बघौली ब्लॉक के आटाकला प्रधान अखलाक अहमद ने टीवी, इनवर्टर, बैटरी बांटकर ग्रामीणों से किए वादे को किया पूरा।

नाम एकलाख काम करोड़ों का कर दिखाया आटाकला प्रधान एकलाख अहमद ने

राजनीति मे वायदों से नेताओं का मुकरना जग जाहिर है, चुनाव मे जनता से बड़े बड़े वायदे कर चुनाव जीतने वाले नेता अपने वादों को भूल लग्जरी जिंदगी जीने लगते है जबकि जनता खुद को ठगी से महसूस करने लगती है, नेताओं के बारे मे आज जनता के मन मे क्या चलता है यह बात किसी से छिपी नही, सफ़ेद कुर्त पहन नेतागिरी करने वाले नेताओं के बारे मे जनता के दिलो दिमाग़ मे नकारात्मक ख्याल ही रहता है, पर राजनीति क्षेत्र मे कुछ ऐसे भी नाम हैँ जिनके बारे मे जनता तारीफ़ करते हुए उनके द्वारा किये गये कार्यों की प्रशंसा करती है, ऐसे ही एक जनप्रतिनिधि की बात हम यहाँ करने जा रहें है जिसने चुनाव मे किये गये सभी वायदों को पूरा करने के साथ एक ऐसे अविश्वसनीय अकल्पनीय वादे को पूरा किया जिसके बारे मे सब यही कह रहे थे कि इतना बड़ा वादा कभी पूरा नही किया जा सकता ? विपक्षियों की के सोंच पर करारा तमाचा जड़ते हुए इस जनप्रतिनिधि ने जो कर दिखाया वो यूपी के राजनीति रूपी पन्ने मे सुनहरे अक्षरों मे लिखा जाएगा।

जी हां हम बात कर रहें हैं यूपी के संतकबीरनगर जिले के बघौली ब्लॉक के आंटा कला गांव के ग्राम प्रधान एखलाक अहमद की जिन्होंने पंचायत चुनाव के दौरान किये गये एक बड़े वादे को निभाते हुए सैकड़ो ग्रामीणों को फ्री मे कलर टीवी, बैटरी और इन्वर्टर दिया। तकरीबन एक दशक पहले जिस गांव की पहचान बजबज़ाती नालियों, उबड़ खाबड़ सड़को, और गंदगी के अम्बार वाले गांव के रूप मे की जाती थी आज उस गांव की तस्वीर ही कुछ और है। सच के बुनियाद पर राजनीति के एक नए अध्याय के शुरुवात करने वाले एखलाक अहमद के सामने कठिन चुनौती थी जिससे पार पाते हुए उन्होंने पहले ग्राम पंचायत का विकास कराया, सीसी रोड, खड़ंजा,  आँगनबाड़ी केंद्र के निर्माण के साथ कायाकल्प योजना से प्राईमरी स्कूल की सूरत बदलने के साथ, हाई टेक  सुविधाओं से सुसज्जित पी एल सी सेंटर का निर्माण कराने के साथ पूरे गांव को सीसी टीवी से लैस कराने के अलावा सरकार की सभी योजनाओं का ग्रामीणों को लाभ दिलाने के बाद चुनाव मे ग्रामीणों से एक बड़ा वादा पूरा कर एखलाक अहमद ने ग्रामीणों को आज जब फ्री मे कलर टीवी, बैटरी और इन्वर्टर दिया तब उसके साक्षी बने पूर्व कबीना मंत्री राम प्रसाद चौधरी, पूर्व मंत्री पप्पू निषाद, बस्ती जिले के सदर विधायक महेंद्र यादव और जिले के प्रथम नागरिक यानी जिला पंचायत अध्यक्ष बलराम यादव तथा अन्य जनप्रतिनिधि, समाजसेवी और स्थानीय लोग। पूर्व कैबिनेट मंत्री राम प्रसाद चौधरी और जिला पंचायत अध्यक्ष बलराम यादव ने संयुक्त रूप से सैकड़ो ग्रामीणों मे कलर टीवी, बैटरी और इन्वर्टर का वितरण किया। आपको बता दें कि आंटा कला गांव मे आयोजित कार्यक्रम मे बतौर मुख्यतिथि के रूप मे पहुंचे पूर्व मंत्री राम प्रसाद चौधरी और विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष बलराम यादव के साथ आये हुए अतिथियो का ग्राम प्रधान एखलाक अहमद की अगुआई मे जोरदार स्वागत हुआ, कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ नेता फिरोज अशरफ ने किया। स्वागत कार्यक्रम के बाद ग्राम प्रधान एखलाक अहमद के साथ पूर्व कैबिनेट मंत्री और जिला पंचायत अध्यक्ष जो सैकड़ो ग्रामीणों मे फ्री कलर टीवी, बैटरी और इन्वर्टर का वितरण किया।

इस दौरान पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष संतोष यादव, बघौली प्रमुख योगेंद्र प्रताप सिंह बबलू, पूर्व विधायक अब्दुल कलाम, पूर्व सपा जिलाध्यक्ष लोरिक यादव, राम दरस यादव, वरिष्ठ नेता सुनील सिंह, कोमल यादव, जिला पंचायत सदस्य मोहम्मद अहमद, सपा के नगर अध्यक्ष परवेज अहमद ग्राम प्रधान देवरिया लाल साजिद खान, पचपोखरी प्रधान अब्दुल कयूम, जामडीह प्रधान नबीुल्लाह, समाजसेवी मुकेश सिंह, उतरावल प्रधान प्रतिनिधि भीम राय, बालरूप कन्नौजिया, खलीलाबाद विधानसभा अध्यक्ष रमेश चंद यादव, वरिष्ठ नेता इशहाक अंसारी, अमावा निमावा के पूर्व प्रधान फिरोज खान, युवा नेता जुनैद उर्फ़ जुगानू, वरिष्ठ समाजसेवी मोहम्मद तैयब, ब्लॉक बघौली के प्रधान संघ अध्यक्ष सत्यपाल यादव, छात्र विधान सभा प्रत्याशी सोनू यादव, समाजसेवी मटरू यादव समेत तमाम दिग्गज नेता और स्थानीय लोग मौजूद रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट लाइव भारत समाचार संतकबीरनगर

 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *