लाइव भारत समाचार में आपका स्वागत है [video width="640" height="352" mp4="https://livebharatsamachar.com/wp-content/uploads/2022/10/WhatsApp-Video-2022-10-31-at-10.59.00.mp4"][/video] बस्ती 31अक्टूबर लाइव भारत समाचार- जनपद के में महापर्व छठ को शहर से गांव तक उत्साह का माहौल रहा।सोमवार को इस पर्व का अंतिम दिन रहा,उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देने के लिए सुबह तीन बजे से ही मोक्षदायिनी कही जाने वाली अमहट कुआनो नदी के तट पर ब्रती महिलाएं छट्ठ माता की गीत गाती नदी तट पर पहुंच गईं।उगते सूर्य को अर्घ्य देने के पश्चात छट्ठ माता का ब्रत रखने वाले लोगों ने अपना ब्रत तोड़ा,माताओं ने उगते सूर्य देव को अर्घ्य देकर अपने पुत्रों के यश, कीर्ति और सम्ब्रिद्धि का बरदान मांगा।घाट के तट पर समाज सेवियों बुद्धजीवियों ने जगह जगह चाय, बिस्कुट व पेयजल की ब्यवस्था को लेकर स्टाल लगाकर ब्रती महिलाओं व बच्चे बुजुर्ग सभी के सेवा में लगे रहे।अमहट घाट कुआनो तट पर जल स्तर बढ़ जाने से श्रद्धालुओं को कठिनाइयों का सामना करना पड़ा।जिला प्रशासन/पुलिस प्रशासन पूरी तन्मयता से लगीं रही श्रद्धालुओं के कठिनाईयों से बचने के पूरी तरह से इंतजाम देखने को मिला पुलिस, होमगार्ड के जवान चप्पे चप्पे पर लगे रहे। रिपोर्ट: अनिल श्रीवास्तव लाइव भारत समाचार
सोमवार, 23 दिसम्बर , 2024

छट्ठ महापर्व पर उगते सूर्य को ब्रति महिलाओं ने दिया अर्घ्य पुत्र की दीर्घायु के लिए की कामना

बस्ती 31अक्टूबर लाइव भारत समाचार– जनपद के में महापर्व छठ को शहर से गांव तक उत्साह का माहौल रहा।सोमवार को इस पर्व का अंतिम दिन रहा,उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देने के लिए सुबह तीन बजे से ही मोक्षदायिनी कही जाने वाली अमहट कुआनो नदी के तट पर ब्रती महिलाएं छट्ठ माता की गीत गाती नदी तट पर पहुंच गईं।उगते सूर्य को अर्घ्य देने के पश्चात छट्ठ माता का ब्रत रखने वाले लोगों ने अपना ब्रत तोड़ा,माताओं ने उगते सूर्य देव को अर्घ्य देकर अपने पुत्रों के यश, कीर्ति और सम्ब्रिद्धि का बरदान मांगा।घाट के तट पर समाज सेवियों बुद्धजीवियों ने जगह जगह चाय, बिस्कुट व पेयजल की ब्यवस्था को लेकर स्टाल लगाकर ब्रती महिलाओं व बच्चे बुजुर्ग सभी के सेवा में लगे रहे।अमहट घाट कुआनो तट पर जल स्तर बढ़ जाने से श्रद्धालुओं को कठिनाइयों का सामना करना पड़ा।जिला प्रशासन/पुलिस प्रशासन पूरी तन्मयता से लगीं रही श्रद्धालुओं के कठिनाईयों से बचने के पूरी तरह से इंतजाम देखने को मिला पुलिस, होमगार्ड के जवान चप्पे चप्पे पर लगे रहे।

रिपोर्ट: अनिल श्रीवास्तव लाइव भारत समाचार

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *