लाइव भारत समाचार में आपका स्वागत है [video width="640" height="352" mp4="https://livebharatsamachar.com/wp-content/uploads/2022/11/WhatsApp-Video-2022-11-12-at-164.mp4"][/video] बस्ती 12 नवंबर लाइव भारत समाचार:- बस्ती जिले के हर्रैया थाना क्षेत्र के अंतर्गत आज करीब दिन के ग्यारह बजे पुलिस की वर्दी में चोर गाड़ी चुरा कर भाग रहा था बताया जा रहा है कि कानपुर से कार चोरी करके पुलिस की वर्दी पहने हुए बस्ती के तरफ लाल कार आ रही है हर्रैया पुलिस और थाना छावनी की पुलिस ने गाड़ी के साथ उस व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया और आरोपी से पूछताछ जारी की शुक्रवार की सुबह कानपुर से चोरी हुई कार संख्या UP 32 HK 7737 शनिवार को फोरलेन के रास्ते अयोध्या से गोरखपुर की तरफ जा रही थी। सूचना पर अलर्ट बस्ती पुलिस ने हाइवे पर जगह-जगह बैरिकेडिंग करा दी गई थी। बता दे छावनी में टोल प्लाजा पर लगे बैरियर को तोड़ते हुए लाल रंग की हुंडई आई 10 कार में सवार व्यक्ति रामजानकी मार्ग की तरफ भाग निकले छावनी पुलिस और टोलकर्मी देखते ही रह गए दर्जनों बाइक सवारों ने उसका पीछा किया जिससे घेराबंदी हो गया घेराबंदी देख वर्दीधारी चोर ने कार हर्रैया थाना क्षेत्र के बेलाड़े गांव के तरफ गाड़ी मोड़ दिया जिससे ग्रामीणों के सहयोग से हर्रैया पुलिस ने कार समेत चालक को दबोच लिया वही क्षेत्राधिकारी शेषमणि उपाध्याय ने बताया हरैया एवं छावनी थाने की पुलिस ने सराहनीय कार्य किया है गिरफ्तार किए गए दोनों व्यक्तियों से पूछताछ की जा रही है उन्होंने कहा कि गाड़ी से पुलिस की वर्दी भी बरामद हुई है और यह शातिर किश्म के चोर लग रहे हैं इन दोनों के द्वारा और भी गाड़ियां चोरी हुई होंगी जिसके संबंध में पूछताछ जारी है । रिपोर्ट: सन्दीप पाण्डेय लाइव भारत समाचार
सोमवार, 23 दिसम्बर , 2024

जनपद बस्ती पुलिस की वर्दी में भागा कार चोर पुलिस ने घेराबंदी कर दबोचा

बस्ती 12 नवंबर लाइव भारत समाचार:- बस्ती जिले के हर्रैया थाना क्षेत्र के अंतर्गत आज करीब दिन के ग्यारह बजे पुलिस की वर्दी में चोर गाड़ी चुरा कर भाग रहा था बताया जा रहा है कि कानपुर से कार चोरी करके पुलिस की वर्दी पहने हुए बस्ती के तरफ लाल कार आ रही है हर्रैया पुलिस और थाना छावनी की पुलिस ने गाड़ी के साथ उस व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया और आरोपी से पूछताछ जारी की शुक्रवार की सुबह कानपुर से चोरी हुई कार संख्या UP 32 HK 7737 शनिवार को फोरलेन के रास्ते अयोध्या से गोरखपुर की तरफ जा रही थी। सूचना पर अलर्ट बस्ती पुलिस ने हाइवे पर जगह-जगह बैरिकेडिंग करा दी गई थी। बता दे छावनी में टोल प्लाजा पर लगे बैरियर को तोड़ते हुए लाल रंग की हुंडई आई 10 कार में सवार व्यक्ति रामजानकी मार्ग की तरफ भाग निकले छावनी पुलिस और टोलकर्मी देखते ही रह गए दर्जनों बाइक सवारों ने उसका पीछा किया जिससे घेराबंदी हो गया घेराबंदी देख वर्दीधारी चोर ने कार हर्रैया थाना क्षेत्र के बेलाड़े गांव के तरफ गाड़ी मोड़ दिया जिससे ग्रामीणों के सहयोग से हर्रैया पुलिस ने कार समेत चालक को दबोच लिया वही क्षेत्राधिकारी शेषमणि उपाध्याय ने बताया हरैया एवं छावनी थाने की पुलिस ने सराहनीय कार्य किया है गिरफ्तार किए गए दोनों व्यक्तियों से पूछताछ की जा रही है उन्होंने कहा कि गाड़ी से पुलिस की वर्दी भी बरामद हुई है और यह शातिर किश्म के चोर लग रहे हैं इन दोनों के द्वारा और भी गाड़ियां चोरी हुई होंगी जिसके संबंध में पूछताछ जारी है ।

रिपोर्ट: सन्दीप पाण्डेय लाइव भारत समाचार

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *