बस्ती 11 नवंबर लाइव भारत समाचार:- जनपद में प्रथम बार टैलेंट हंट परीक्षा का आयोजन 12 दिसंबर 2022 दिन रविवार को होने जा रहा है,यह आयोजन कांरवा फाउंडेशन ट्रस्ट एवं जिला प्रशासन बस्ती द्वारा किया जा रहा है। जनपद स्तरीय इस प्रतियोगिता में लगभग हजारों की संख्या में छात्र-छात्राओं के भाग लेने की योजना है जनपद के सभी विद्यालयों के छात्र परीक्षा से जुड़े, ऐसी रचना तैयार की जा रही है।
कारवाँ फाउण्डेशन ट्रस्ट के संस्थापक/अध्यक्ष सूरज श्रीवास्तव ने सर्किट हाउस सभागार में टैलेंट हंट परीक्षा को लेकर पत्रकारों से बातचीत की और कहा कि बस्ती जनपद में पहली बार जनपद स्तर पर इस तरह का कोई आयोजन किया जा रहा है जिसमें इतनी बड़ी संख्या में छात्र भाग लेकर अपनी प्रतिभा का परचम लहरा सकते हैं उन्होंने यह जानकारी देते हुए बताया कि परीक्षा में जनपद के सभी विद्यालय प्रतिभाग कर रहे हैं।
जिला विद्यालय निरीक्षक ने प्रतियोगिता के विषय में जानकारी देते हुए बताया कि यह प्रतियोगिता सामान्य ज्ञान तथा सामान्य अध्ययन पर आधारित होगी जिससे छात्र-छात्राओं का चौमुखी विकास होगा।
प्रतियोगिता के संयोजक ने विस्तृत जानकारी देते हुए यह बताया कि इस परीक्षा में पंजीकरण दिनाँक 12 नवंबर 2022 से लेकर 25 नवंबर 2022 तक चलेगा
सभी विद्यालयों को रजिस्ट्रेशन फॉर्म उपलब्ध करा दिया जाएगा जिससे छात्र अपने विद्यालय में ही पंजीकरण करा सकेंगे।
यह परीक्षा दो वर्गों में आयोजित होगी पहले वर्ग में कक्षा 6 से 8 तक के छात्र तथा दूसरी वर्ग में कक्षा 9 से 12वीं तक के छात्र प्रतिभाग कर सकेंगे।
परीक्षा केंद्र की जानकारी 5 दिसंबर 2022 तक एडमिट कार्ड के साथ सभी विद्यालयों में उपलब्ध करा दी जाएगी।
पुरस्कारों की घोषणा करते हुए कारवाँ फाउण्डेशन की टीम ने बताया कि इस परीक्षा में दोनों ही वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा टॉप-15 तक के विद्यार्थियों के लिए भी आकर्षक पुरस्कार होंगे साथ ही साथ परीक्षा में प्रतिभाग करने वाले समस्त विद्यार्थियों को सांत्वना पुरस्कार तथा प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा।
इस अवसर पर संरक्षिका नीलम सिंह प्रधानाचार्या जी.जी.आई.सी बस्ती, सहयोगी संस्था उत्थान से सुशांत दुबे, आशुतोष त्रिपाठी तथा कारवाँ के सदस्य शिवम चंद्रा, देवांश शुक्ला, अक्षय प्रताप सिंह, हासिम अहमद आज़मी, रूद्र प्रताप सिंह, देवांश उपाध्याय, धनुषधारी, रक्षित सिंह सहित बड़ी संख्या में छात्र मौजूद रहे।
रिपोर्ट: अनिल श्रीवास्तव लाइव भारत समाचार