लाइव भारत समाचार में आपका स्वागत है [video width="640" height="352" mp4="https://livebharatsamachar.com/wp-content/uploads/2022/11/WhatsApp-Video-2022-11-30-at-180.mp4"][/video] [gallery ids="6298,6297,6296"] बस्ती, 30 नवम्बर लाइव भारत समाचार:-उत्तर प्रदेश जिला बस्ती वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के मदरसा दारुल उलूम अलिमिया जमादाशाही के शिक्षक मौलवी अख्तर हुसैन पर लगे गंभीर आरोप,ग्राम निवासी फजलुररहमान ने लगाया गंभीर आरोप, पुलिस को दिये गये तहरीर में कहा गया है कि मौलाना अख्तर हुसैन मदरसे के छात्रों का ब्रेनवास कर दंगा करवाने की साजिस कर रहे है, मौलाना मदरसे में शिक्षण कार्य के दौरान पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के बारे में तथ्यहीन जानकारी देकर युवाओं को भड़काने का भी कोशिश किया है,मामले को लेकर वाल्टरगंज थाने में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है, मदरसा जमदाशाही में तनाव व्याप्त है मिली जानकारी के अनुसार मदरसा दरूल उलूम अलीमिया जमदाशाही के शिक्षक फजलुर्रहमान पुत्र अतीकुर्रहमान, निवासी -जमदाशाही ने वाल्टरगंज थाने मे दिये तहरीर में आरोप लगया है कि मदरसा में तैनात सहायक अध्यापक मौलवी अख्तर हुसैन पुत्र इद्रीश निवासी मोहल्ला विधियानी थाना-कोतवाली खलीलाबाद, जनपद सन्तकबीर नगर के निवासी कि, जो एक आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति है तथा सामाजिक उनमाद फैलाने का कार्य करते है, मदरसे के बच्चो को कट्टरवादी मानसिकता की प्रवृत्ति का बनाने का कार्य कर रहे है, 22 दिन पहले उन्होने मदरसे में बच्चो को एकत्रित कर पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के बारे में गलत तरीके से यह आरोप लगाया कि उन्होने करोडो रूपए मुसलमानो का ईमान बेचने के लिए, इसके अलावा देश के अन्य प्रतिष्ठित पदो पर बैठे लोगो के खिलाफ बच्चों को भड़काया, जिस मदरसे में मौलवी अख्तर हुसैन शिक्षण कार्य करते है उसी मदरसे के प्रिसिपल मौलाना अनवार (सेवानिवृत्ति), सहायक अध्यापक मौलाना कमरे आलम तथा मैनेजमेन्ट के अनेको पदाधिकारियो के खिलाप मदरसे के बच्चो के मन में विद्रोह पैदा करने का उनमाद पैदा किया तथा उन बच्चो का ब्रेन वास कर मैनेजमेन्ट के पदाधिकारियो, अध्यापको तथा वहा के स्थानीय निवासियो के विरूद्ध उपद्रव पैदा करने के लिए उत्तेजित किया, उनकी बातचीत का आडियो क्लिफ वायरल हो गया, इस आडियो को लेकर दिनांक 16 नवम्बर को समय करीब 9 बजे सुबह मदरसे मे समाज के सम्भ्रान्त व्यक्तियो एंव मैनेजमेन्ट के पदाधिकारियो की मीटिग बैठाई गई,मीटिग में जब उनसे आडियो के बारे में पूछा गया तो मौलवी अख्तर हुसैन आग बबूला हो गए ,और तीन चार लड़को के साथ में अन्य लोगो के साथ गाली गलौज व मार पीट किये जान से मारने की धमकी दिये, इसके पूर्व मौलवी अख्तर हुसैन के विरूद्ध मस्जिद में दगा फसाद फैलाने के मामले में थाना कोतवाली खलीलाबाद में दो मुकदमे दर्ज है, बस्ती एसपी आशीष श्रीवास्तव ने कहा ऑडियो के आधार पर मौलाना के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है प्रथम दृष्टया दोष सिद्ध होने पर मौलाना के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी । रिपोर्ट: सन्दीप पाण्डेय लाइव भारत समाचार
सोमवार, 23 दिसम्बर , 2024

मौलाना ने मदरसे के बच्चों को दंगा भड़काने का पढ़ाया पाठ, राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम को बताया कोम मुस्लिम विरोधी

बस्ती, 30 नवम्बर लाइव भारत समाचार:-उत्तर प्रदेश जिला बस्ती वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के मदरसा दारुल उलूम अलिमिया जमादाशाही के शिक्षक मौलवी अख्तर हुसैन पर लगे गंभीर आरोप,ग्राम निवासी फजलुररहमान ने लगाया गंभीर आरोप, पुलिस को दिये गये तहरीर में कहा गया है कि मौलाना अख्तर हुसैन मदरसे के छात्रों का ब्रेनवास कर दंगा करवाने की साजिस कर रहे है, मौलाना मदरसे में शिक्षण कार्य के दौरान पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के बारे में तथ्यहीन जानकारी देकर युवाओं को भड़काने का भी कोशिश किया है,मामले को लेकर वाल्टरगंज थाने में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है, मदरसा जमदाशाही में तनाव व्याप्त है

मिली जानकारी के अनुसार मदरसा दरूल उलूम अलीमिया जमदाशाही के शिक्षक फजलुर्रहमान पुत्र अतीकुर्रहमान, निवासी -जमदाशाही ने वाल्टरगंज थाने मे दिये तहरीर में आरोप लगया है कि मदरसा में तैनात सहायक अध्यापक मौलवी अख्तर हुसैन पुत्र इद्रीश निवासी मोहल्ला विधियानी थाना-कोतवाली खलीलाबाद, जनपद सन्तकबीर नगर के निवासी कि, जो एक आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति है तथा सामाजिक उनमाद फैलाने का कार्य करते है, मदरसे के बच्चो को कट्टरवादी मानसिकता की प्रवृत्ति का बनाने का कार्य कर रहे है, 22 दिन पहले उन्होने मदरसे में बच्चो को एकत्रित कर पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के बारे में गलत तरीके से यह आरोप लगाया कि उन्होने करोडो रूपए मुसलमानो का ईमान बेचने के लिए, इसके अलावा देश के अन्य प्रतिष्ठित पदो पर बैठे लोगो के खिलाफ बच्चों को भड़काया, जिस मदरसे में मौलवी अख्तर हुसैन शिक्षण कार्य करते है उसी मदरसे के प्रिसिपल मौलाना अनवार

(सेवानिवृत्ति), सहायक अध्यापक मौलाना कमरे आलम तथा मैनेजमेन्ट के अनेको पदाधिकारियो के खिलाप मदरसे के बच्चो के मन में विद्रोह पैदा करने का उनमाद पैदा किया तथा उन बच्चो का ब्रेन वास कर मैनेजमेन्ट के पदाधिकारियो, अध्यापको तथा वहा के स्थानीय निवासियो के विरूद्ध उपद्रव पैदा करने के लिए उत्तेजित किया, उनकी बातचीत का आडियो क्लिफ वायरल हो गया, इस आडियो को लेकर दिनांक 16 नवम्बर को समय करीब 9 बजे सुबह मदरसे मे समाज के सम्भ्रान्त व्यक्तियो एंव मैनेजमेन्ट के पदाधिकारियो की मीटिग बैठाई गई,मीटिग में जब उनसे आडियो के बारे में पूछा गया तो मौलवी अख्तर हुसैन आग बबूला हो गए ,और तीन चार लड़को के साथ में अन्य लोगो के साथ गाली गलौज व मार पीट किये जान से मारने की धमकी दिये, इसके पूर्व मौलवी अख्तर हुसैन के विरूद्ध मस्जिद में दगा फसाद फैलाने के मामले में थाना कोतवाली खलीलाबाद में दो मुकदमे दर्ज है, बस्ती एसपी आशीष श्रीवास्तव ने कहा ऑडियो के आधार पर मौलाना के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है प्रथम दृष्टया दोष सिद्ध होने पर मौलाना के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी ।

रिपोर्ट: सन्दीप पाण्डेय लाइव भारत समाचार

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *