भानपुर नगर पंचायत में सात परियोजनाओं का हुआ लोकार्पण
बस्ती, 29 नवम्बर लाइव भारत समाचार :- नवसृजित नगर पंचायत भानपुर में 15वां वित्त आयोग, राज्य वित्त आयोग सहित विभिन्न परियोजनाओं के 85.51 लाख की लागत के सात विकास कार्यों का लोकार्पण वीडियो कांफ्रेंसिंग के द्वारा लखनऊ से नगर विकास मंत्री अरविंद कुमार शर्मा ने किया।
यहां भानपुर नगर पंचायत कार्यालय के प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में सांसद हरीश द्विवेदी के प्रतिनिधि के रूप में भाजपा जिला कार्य समिति सदस्य नितेश शर्मा ने फीता काट कर लोकार्पण किया। साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना ( शहरी ) के तहत लाभार्थियों को आवास का प्रतीकात्मक चाभी सौंपा। भाजपा नेता नितेश शर्मा ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार गांव को शहर बनाने के लिए नगर विकास विभाग के द्वारा निरंतर अनेक विकास कर रही है। जिसका सीधा लाभ आम जनमानस को मिलेगा। इस अवसर पर भाजपा नेता अभिनव उपाध्याय, अनूप शुक्ल, एसडीएम भानपुर गिरीश चंद्र झा, परियोजना निदेशक डूडा एसडीएम अतुल आनंद, ईओ ऋचा सिंह जी, अविनाश मिश्र, राम भारत यादव, दिलीप पांडेय सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। प्रधानमंत्री आवास योजना की लाभार्थी अंशु देवी, दुर्गा देवी, मिस्लावती देवी, सरीफुननिशा और सुशीला कुमारी को आवास का चाभी मिला।
रिपोर्ट अनिल श्रीवास्तव लाइव भारत समाचार