बस्ती 19 दिसम्बर लाइव भारत समाचार :- सोमवार को सांसद हरीश द्विवेदी ने पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। सांसद ने पीएम को बस्ती में रिंग रोड की स्वीकृति मिलने पर आभार प्रकट किया। साथ ही बस्ती के विकास संबंधी विभिन्न मुद्दों व सुझावों से प्रधानमंत्री को अवगत कराकर मार्गदर्शन प्राप्त किया।
सांसद हरीश द्विवेदी ने मीडिया प्रभारी नितेश शर्मा के द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के दौरान बस्ती में हो रहें सांसद खेल महाकुंभ की सफलता से अवगत कराते हुए इस प्रतियोगिता में बस्ती के छात्रों व खिलाड़ियों को आशीर्वाद देने का आग्रह किया। साथ ही संसदीय क्षेत्र बस्ती के विकास संबंधी विभिन्न मुद्दों व सुझावों से प्रधानमंत्री जी को अवगत कराया। सांसद हरीश द्विवेदी ने कहा कि मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बस्ती लोकसभा क्षेत्र के कई विकास कार्यों की स्वीकृति के लिए प्रस्ताव दिया। प्रधानमंत्री ने बस्ती को विकसित बनाने के लिए सहयोग का भरोसा दिलाया।
रिपोर्ट: अनिल श्रीवास्तव लाइव भारत समाचार