बस्ती, 08 जनवरी लाइव भारत समाचार:- समाज मे अहम भूमिका निभा रहे डॉ0राकेश श्रीवास्तव ने अपने पिता स्व0रमेश चंद्र श्रीवास्तव की 8वीं पुण्य तिथि पर सुभाष तिराहे पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।इसमें हजारों लोगों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया।भाई इंजी0आशीष श्रीवास्तव,दीपक श्रीवास्तव,देवेंद्र श्रीवास्तव, आनंद श्रीवास्तव ‘रिंकू’,सहित तमाम लोगों ने सेवादारी की।साथ ही साथ पिता की याद में इस कड़ाके की ठंड में हजारों गरीबों असहायों में कंबल का वितरण कार्यक्रम में पहुंचे कैबि0मंत्री संजय निषाद के हाथों से डॉ0 राकेश श्रीवास्तव द्वारा बांटा गया।डा0राकेश श्रीवास्तव ने कहा पिता जी पुण्यतिथि पर वर्षो से इस तरह का कार्यक्रम आयोजित हो रहा है।गरीबों असहायों की मदद करके हमे ऐसा अहसास होता है कि पिता के बताए रास्ते पर चल रहा हूँ।उनके द्वारा मिले आशीर्वाद और संस्कारों की ताकत है कि ऐसा कर पाने में खुद को सक्षम पाता हूँ।कैबि0मंत्री संजय निषाद ने डॉ0राकेश व स्वजनों द्वारा की गई इस पहल की सराहना की और कहा माता/पिता के द्वारा दिये गए आशीर्वाद और संस्कारों में अद्भुत ताकत होती है।ये उनका संस्कार है कि पिता की पुण्यतिथि पर ब्यस्ततम दिनचर्या से समय निकाल कर गरीबो और असहायों की सेवा कर रहे हैं।
इस अवसर पर अम्बिकेस्वर श्रीवास्तव,अभिषेक, सचिन श्रीवास्तव,इंद्राज सिंह, अशोक सिंह,मनोज, राहुल,नवीन श्रीवास्तव,आनंद राजपाल,बलराम निषाद,इदरीस, संतोष,मनोज सामना, अजय निषाद,आर डी निषाद, शिव संकर श्रीवास्तव,आलोक मौजूद रहे
रिपोर्ट अनिल श्रीवास्तव लाइव भारत समाचार