बस्ती, 09 जनवरी लाइव भारत समाचार:- नये संचालक मंडल का चयन होने के बाद 2021 से जिला सहकारी बैंक की स्थिति में गुणात्मक सुधार आ रहा है। वर्तमान में जनहित को देखते हुये कई येजनायें प्रभावी की गई हैं। औपचारिकतायें पूरी करने के बाद जरूरतमंदों को ऋण प्रदान किये जा रहे हैं। खाताधारकों के लिये एनईएफटी, आरटीजीएस की सुविधायें प्रदान की गई हैं।
ये जानकारियां जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन राजेन्द्रनाथ तिवारी ने दी। वे नये साल पर पत्रकारों से वार्ता कर बैंक के प्रगति की जानकारी दे रहे थे। उन्होने यह भी कहा कि खाताधारकों को शीघ्र ही एसएमएस सुविधा के जरिये ट्रांजेक्शन की जानकारी मिलेगी। बैंक डिपाजिट बढ़ाने तथा नये खते खोलने के लिये बैंक मित्र बनाये जा रहे हैं। ये खाता खोलने, जमा योजनाओं में धनराशि जमा कराने में सहायता प्रदान करेंगें। खाताधारक एम पासबुक के जरिये खाते की डिटेल अपनी मोबाइल पर दकख पायेंगे। चेयरमैन ने बताया कि बैंक से सम्बद्ध पैक्स को एटीएम उपलब्ध करा दिये गये हैं।
बैंक की वित्तीय स्थिति की जानकारी देते हुये उन्होने बताया कि 131 सदस्यों को 95.14 लाख कृषि ऋण, सरकारी कर्मचारियों को 28.50 लाख पर्सनल लोन, गृहनिर्माण के लिये 16 लाख, वेतनभोगी ऋण 21 लाख, वाहन के लिये 0.80 लाख, डेयरी येजना के लिये 6 लाख, फिशरीज के लिये 01 लाख, छोटे दुकानदारों को 14 लाख ऋण प्रदान किये गये हैं। इसके साथ ही शीर्ष बैंक के माध्यम से सुगर फायनान्स के लिये 1200.00 लाख वित्तपोषण का प्रस्ताव भेजा गया गया है। उन्होने सभी को नये साल की शुभकामनायें और बधाइयां दिया।
रिपोर्ट: अनिल श्रीवास्तव लाइव भारत समाचार