लाइव भारत समाचार में आपका स्वागत है [gallery ids="6551,6552,6553"] जनपद सिद्धार्थ नगर 18 जनवरी लाइव भारत समाचार :- जिलाधिकारी श्री संजीव रंजन की अध्यक्षता एवं मुख्य विकास अधिकारी श्री जयेन्द्र कुमार की उपस्थिति में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ हस्ताक्षर अभियान कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुआ। जिलाधिकारी ने बताया कि बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत समाज मे गिरते लिंगानुपात को रोकने एवं बेटियों को समाज मे गौरवपूर्ण स्थान दिलाये जाने के उद्देश्य से कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी द्वारा अपील की गई कि लड़के-लड़कियों में कोई भेदभाव न करते हुए बेटियों को भी समानता का अधिकार दिया जाए। लिंगानुपात को रोकते हुए बेटियों को सम्मान दिलाये जाने के लिए हमें उनकी समान भागीदारी करनी होगी। बेटियों के होने से ही घर मे खुशियों के साथ ही समाज को भी मजबूत बनाने में योगदान मिलेगा। कार्यक्रम में सरकार द्वारा संचालित समस्त योजनाओं के बारे में जानकारी देकर जागरूक किया गया। जिलाधिकारी श्री संजीव रंजन द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर जिलाधिकारी श्री संजीव रंजन, मुख्य विकास अधिकारी श्री जयेन्द्र कुमार, उपस्थित अधिकारीगणो, कर्मचारियों द्वारा हस्ताक्षर किया गया। इस कार्यक्रम में जिला प्रोबेशन अधिकारी विनोद राय, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री देवेन्द्र कुमार पाण्डेय, समस्त खंड शिक्षा अधिकारी, विद्यालय के शिक्षक/शिक्षिकाएं, महिला कल्याण विभाग के कर्मचारीगण उपस्थित थे। रिपोर्ट: सन्दीप पाण्डेय लाइव भारत समाचार
सोमवार, 23 दिसम्बर , 2024

बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ हस्ताक्षर अभियान हुआ सम्पन्न।

जनपद सिद्धार्थ नगर 18 जनवरी लाइव भारत समाचार :- जिलाधिकारी श्री संजीव रंजन की अध्यक्षता एवं मुख्य विकास अधिकारी श्री जयेन्द्र कुमार की उपस्थिति में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ हस्ताक्षर अभियान कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुआ।
जिलाधिकारी ने बताया कि बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत समाज मे गिरते लिंगानुपात को रोकने एवं बेटियों को समाज मे गौरवपूर्ण स्थान दिलाये जाने के उद्देश्य से कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी द्वारा अपील की गई कि लड़के-लड़कियों में कोई भेदभाव न करते हुए बेटियों को भी समानता का अधिकार दिया जाए। लिंगानुपात को रोकते हुए बेटियों को सम्मान दिलाये जाने के लिए हमें उनकी समान भागीदारी करनी होगी। बेटियों के होने से ही घर मे खुशियों के साथ ही समाज को भी मजबूत बनाने में योगदान मिलेगा। कार्यक्रम में सरकार द्वारा संचालित समस्त योजनाओं के बारे में जानकारी देकर जागरूक किया गया। जिलाधिकारी श्री संजीव रंजन द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की शपथ दिलाई गई।
इस अवसर पर जिलाधिकारी श्री संजीव रंजन, मुख्य विकास अधिकारी श्री जयेन्द्र कुमार, उपस्थित अधिकारीगणो, कर्मचारियों द्वारा हस्ताक्षर किया गया।
इस कार्यक्रम में जिला प्रोबेशन अधिकारी विनोद राय, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री देवेन्द्र कुमार पाण्डेय, समस्त खंड शिक्षा अधिकारी, विद्यालय के शिक्षक/शिक्षिकाएं, महिला कल्याण विभाग के कर्मचारीगण उपस्थित थे।

रिपोर्ट: सन्दीप पाण्डेय लाइव भारत समाचार

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *