लाइव भारत समाचार में आपका स्वागत है [video width="640" height="352" mp4="https://livebharatsamachar.com/wp-content/uploads/2023/01/WhatsApp-Video-2023-01-22-at-004.mp4"][/video] बिहार राज्य में शराबबंदी की वजह से शराब माफियाओं का बल्ले बल्ले है,बस्ती जिले के थाना प्रभारी निरीक्षक रुधौली संजय कुमार, चौकी प्रभारी विशुनपुरवा रितेश सिंह चौकी प्रभारी महाराजगंज सर्वेश कुमार चौधरी की संयुक्त कार्यवाही में अंतरराज्यीय अवैध शराब तस्कर गैंग के एक सदस्य को 66 पेटी अंग्रेजी शराब ( 802 बोतल कीमत करीब 11 लाख रुपए) के साथ आज विशुनपुरवा चौराहा से गिरफ्तार गिरफ्तार कर लिया गया, शराब माफिया रहने वाला मनोज शर्मा पुत्र तेजपाल शर्मा निवासी हाउस न0 आरजेड 17/18 जेन बस्ती उत्तम नगर पश्चिमी दिल्ली, दिल्ली काहै,मुखबीर की सूचना पर महाराजगंज चौकी प्रभारी सर्वेश कुमार चौधरी नेशनल हाईवे 28पर महाराजगंज दोनो वाहन को रोकने का प्रयास किया लेकिन चालक तेजी से गाड़ी लेकर निकल गए बडेवन से रुधौली मार्ग पर गाड़ी मोड़ लिये, चौकी प्रभारी महाराजगंज गाड़ियों के संबंध मे प्रभारी निरीक्षक रुधौली को अवगत कराया , प्रभारी निरीक्षक रुधौली व आबकारी निरीक्षक अमित कुमार श्रीवास्तव मय पुलिस टीम के साथ विशुनपुरवा चौराहा से विटारा ब्रेजा सहित चालक गिरफ्तार किया, पीछे लगी होंडा मोबिलियो गाड़ी का ड्राइवर गाड़ी छोड़कर फरार हो गया दोनों गाड़ियों को कब्जे में लिया गया तथा दोनो गाड़ियों की चेकिंग में 66 पेटी शराब मे 802 बोतल (कीमत करीब 11 लाख रुपये ) है,पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि बिहार में दारू प्रतिबंधित होने कारण हम लोगों का एक तस्कर गैंग है जो दिल्ली से अंग्रेजी शराब को बिहार ले जा कर बेचते है। जो व्यक्ति होंडा मोबिलियो गाड़ी का ड्राइवर था भाग गया उसका नाम दीपक पुत्र अज्ञात निवासी जड़ौदा कला हिसार रोड थाना झरोदा कलां पश्चिमी दिल्ली का निवासी है। रिपोर्ट: सन्दीप पाण्डेय लाइव भारत समाचार
सोमवार, 23 दिसम्बर , 2024

बिहार जा रही शराब तस्कर गैंग के एक सदस्य को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बिहार राज्य में शराबबंदी की वजह से शराब माफियाओं का बल्ले बल्ले है,बस्ती जिले के थाना प्रभारी निरीक्षक रुधौली संजय कुमार, चौकी प्रभारी विशुनपुरवा रितेश सिंह चौकी प्रभारी महाराजगंज सर्वेश कुमार चौधरी की संयुक्त कार्यवाही में अंतरराज्यीय अवैध शराब तस्कर गैंग के एक सदस्य को 66 पेटी अंग्रेजी शराब ( 802 बोतल कीमत करीब 11 लाख रुपए) के साथ आज विशुनपुरवा चौराहा से गिरफ्तार गिरफ्तार कर लिया गया,
शराब माफिया रहने वाला मनोज शर्मा पुत्र तेजपाल शर्मा निवासी हाउस न0 आरजेड 17/18 जेन बस्ती उत्तम नगर पश्चिमी दिल्ली, दिल्ली काहै,मुखबीर की सूचना पर महाराजगंज चौकी प्रभारी सर्वेश कुमार चौधरी नेशनल हाईवे 28पर महाराजगंज दोनो वाहन को रोकने का प्रयास किया लेकिन चालक तेजी से गाड़ी लेकर निकल गए बडेवन से रुधौली मार्ग पर गाड़ी मोड़ लिये, चौकी प्रभारी महाराजगंज गाड़ियों के संबंध मे प्रभारी निरीक्षक रुधौली को अवगत कराया , प्रभारी निरीक्षक रुधौली व आबकारी निरीक्षक अमित कुमार श्रीवास्तव मय पुलिस टीम के साथ विशुनपुरवा चौराहा से विटारा ब्रेजा सहित चालक गिरफ्तार किया, पीछे लगी होंडा मोबिलियो गाड़ी का ड्राइवर गाड़ी छोड़कर फरार हो गया दोनों गाड़ियों को कब्जे में लिया गया तथा दोनो गाड़ियों की चेकिंग में 66 पेटी शराब मे 802 बोतल (कीमत करीब 11 लाख रुपये ) है,पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि बिहार में दारू प्रतिबंधित होने कारण हम लोगों का एक तस्कर गैंग है जो दिल्ली से अंग्रेजी शराब को बिहार ले जा कर बेचते है। जो व्यक्ति होंडा मोबिलियो गाड़ी का ड्राइवर था भाग गया उसका नाम दीपक पुत्र अज्ञात निवासी जड़ौदा कला हिसार रोड थाना झरोदा कलां पश्चिमी दिल्ली का निवासी है।

रिपोर्ट: सन्दीप पाण्डेय लाइव भारत समाचार

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *