लाइव भारत समाचार में आपका स्वागत है [video width="352" height="640" mp4="https://livebharatsamachar.com/wp-content/uploads/2023/01/WhatsApp-Video-2023-01-22-at-004-1.mp4"][/video] बस्ती, 22 जनवरी लाइव भारत समाचार :-कुश्ती संघ के अध्यक्ष एवं सांसद ब्रिज भूषण शरण सिंह के ऊपर आरोप लगा है जहां घमासान चल ही रहा था की एक और मामला सांसद खेल महाकुंभ में सामने आया यह तो गुंडों ने खिलाड़ियों को ही जान से मारने की नियत से सर पर प्रहार कर दिया खून से लथपथ खिलाड़ी पहुंचा थाने बस्ती शहीद सत्यवान सिंह स्टेडियम में चल रहे 10 दिवसीय सांसद खेल महाकुंभ में तीसरे दिन शनिवार को पुलिस की मौजूदगी में कबड्डी खिलाड़ियों पर जानलेवा हमले हो गया। घायलों का कहना है कि हमलावर नशे में धुत थे और सभी के हाथों में लोहे की राड, और कुछ हथियार से लैस थे। इनकी संख्या लगभग 15 थी। खून से लथपथ चोटिल कोतवाली पहुंचे और तहरीर देकर पुलिस को पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी। आरोप यह भी है कि भाजपा नेता अनूप खरे ने चोटिलों को ही पकड़ लिया और हमलावरों को भाग जाने का मौका दिया। जबकि उन्होने कुछ लोगों को पकड़कर पुलिस के सुपुर्द करने के लिये बैठा लिया था। नगर थाना क्षेत्र के कूर्हा पट्टी गांव के रूपेशधर द्विवेदी पुत्र गोपालधर द्विवेदी ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि शनिवार को वे सुरक्षा एकेडमी की ओर से कबड्डी में प्रतिभाग करने आये थे। खेल सम्पन्न हो चुका था। सायंकाल हो रहे सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान खिलाड़ी जिनकी संख्या 4-5 थी, स्टेडियम में एक किनारे डांस कर रहे थे। इसी दौरान कुछ लड़के आये और अचानक जानलेवा हमला कर दिया। आरोप आवास विकास कालोनी के प्रशान्त पाण्डेय, सिविल लाइन निवासी शिवा सोनकर, पुलिस लाइन निवासी गौतम कुमार पर है। कोतवाल शशांक शेखर ने कहा चोटिलों का मेडिकल कराकर एफआईआर दर्ज कराई जा रही है। मेडिकल रिपोर्ट और जांच में सामने आये तथ्यों के आधार पर अग्रिम कार्यवाही की जायेगी। फिलहाल सांसद खेल महाकुंभ प्रशासन और जनप्रतिनिधियों की निगरानी में शहीद सत्यवान सिंह स्टेडियम में जारी सांसद खेल महाकुंभ में बाहरी लोग आकर इस तरह खिलाड़ियों पर जानलेवा हमला करके चले जायें यह एक बड़ा सवाल है। देखना है मामले में पुलिस कानून के हिसाब से अपना काम करती है या फिर सत्ताधारी नेताओं के दबाव में मामला ठंडे बस्ते में डाल दिया जायेगा।सांसद खेल महाकुम्भ में आये खिलाड़ियों या वहां की ब्यवस्था एक दो दिन बाद से ही ढीली दिख रही है, पुलिस सुरक्षा ततपर होती तो शायद ऐसी घटना न घटती, वो खिलाड़ी थे या बाहरी, बात इतने बड़े आयोजन में ऐसी घटना का होना, लोग तमास गीर बने रहे। रिपोर्ट: अनिल श्रीवास्तव लाइव भारत समाचार
सोमवार, 23 दिसम्बर , 2024

सांसद खेल महाकुंभ बना गुंडई का अखाड़ा

बस्ती, 22 जनवरी लाइव भारत समाचार :-कुश्ती संघ के अध्यक्ष एवं सांसद ब्रिज भूषण शरण सिंह के ऊपर आरोप लगा है जहां घमासान चल ही रहा था की एक और मामला सांसद खेल महाकुंभ में सामने आया यह तो गुंडों ने खिलाड़ियों को ही जान से मारने की नियत से सर पर प्रहार कर दिया खून से लथपथ खिलाड़ी पहुंचा थाने बस्ती शहीद सत्यवान सिंह स्टेडियम में चल रहे 10 दिवसीय सांसद खेल महाकुंभ में तीसरे दिन शनिवार को पुलिस की मौजूदगी में कबड्डी खिलाड़ियों पर जानलेवा हमले हो गया। घायलों का कहना है कि हमलावर नशे में धुत थे और सभी के हाथों में लोहे की राड, और कुछ हथियार से लैस थे। इनकी संख्या लगभग 15 थी।

खून से लथपथ चोटिल कोतवाली पहुंचे और तहरीर देकर पुलिस को पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी। आरोप यह भी है कि भाजपा नेता अनूप खरे ने चोटिलों को ही पकड़ लिया और हमलावरों को भाग जाने का मौका दिया। जबकि उन्होने कुछ लोगों को पकड़कर पुलिस के सुपुर्द करने के लिये बैठा लिया था। नगर थाना क्षेत्र के कूर्हा पट्टी गांव के रूपेशधर द्विवेदी पुत्र गोपालधर द्विवेदी ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि शनिवार को वे सुरक्षा एकेडमी की ओर से कबड्डी में प्रतिभाग करने आये थे। खेल सम्पन्न हो चुका था।

सायंकाल हो रहे सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान खिलाड़ी जिनकी संख्या 4-5 थी, स्टेडियम में एक किनारे डांस कर रहे थे। इसी दौरान कुछ लड़के आये और अचानक जानलेवा हमला कर दिया। आरोप आवास विकास कालोनी के प्रशान्त पाण्डेय, सिविल लाइन निवासी शिवा सोनकर, पुलिस लाइन निवासी गौतम कुमार पर है। कोतवाल शशांक शेखर ने कहा चोटिलों का मेडिकल कराकर एफआईआर दर्ज कराई जा रही है। मेडिकल रिपोर्ट और जांच में सामने आये तथ्यों के आधार पर अग्रिम कार्यवाही की जायेगी। फिलहाल सांसद खेल महाकुंभ प्रशासन और जनप्रतिनिधियों की निगरानी में शहीद सत्यवान सिंह स्टेडियम में जारी सांसद खेल महाकुंभ में बाहरी लोग आकर इस तरह खिलाड़ियों पर जानलेवा हमला करके चले जायें यह एक बड़ा सवाल है। देखना है मामले में पुलिस कानून के हिसाब से अपना काम करती है या फिर सत्ताधारी नेताओं के दबाव में मामला ठंडे बस्ते में डाल दिया जायेगा।सांसद खेल महाकुम्भ में आये खिलाड़ियों या वहां की ब्यवस्था एक दो दिन बाद से ही ढीली दिख रही है, पुलिस सुरक्षा ततपर होती तो शायद ऐसी घटना न घटती, वो खिलाड़ी थे या बाहरी, बात इतने बड़े आयोजन में ऐसी घटना का होना, लोग तमास गीर बने रहे।

रिपोर्ट: अनिल श्रीवास्तव लाइव भारत समाचार

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *