बस्ती,12 फरवरी लाइव भारत समाचार:- जमीनी विवाद में दूसरे पक्ष से प्रभावित होकर विक्रमजोत चौकी इंचार्ज इंद्र भूषण सिंह ने फुलडीह निवासी शत्रुघन यादव की ऐसी पिटाई की है उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विक्रम जोत और अयोध्या से दोनों जगहों से लखनऊ रेफर कर दिया गया, जहां उन्हें हार्ट अटैक हो गया और वे बेहोश हो गए।दरोगा के थर्ड डिग्री को लेकर इलाके में गुस्सा पनप रहा है।घटना की सूचना पर ए यस पी दीपेंद्र चौधरी,सीओ शेष मणि उपाध्याय मौके पर पहुंच गए,और प्रकरण को संभालने का प्रयास किया।शत्रुघन यादव के परिजन ने बताया कि फुलडीह गांव में घर के पास दो साल पहले ही शत्रुघन ने जमीन ले रक्खा है।उस पर वे अपना कब्जा कर रहे थे,गांव के रहने वाले एक परिवार ने इस पर अप्पति किया,जबकि लेखपाल आदि ने जमीन की पैमाइस कर निशानदेही भी किया है।आरोप लगाया कि इस मामले में चौकी इंचार्ज ने शत्रुघन के बेटे अजय से तीस हजार रुपये भी रिश्वत भी लिए थे।बोले कि जाइये कब्जा करिए।लेकिन इसी बीच वे दूसरे पक्ष से प्रभावित हो गए और अधिक रकम लेकर मामले को विवादित बना दिया।एक कदम और आगे बढ़कर समस्या का हल ढूढने की बजाय दरोगा ने अजय की मां और छोटी बहन को शनिवार को थाने उठा लाये।दूसरे दिन शत्रुघन को उठा लाये और थर्ड डिग्री देकर अधमरा कर दिया।यस ओ,छावनी दुर्गेश पाण्डे ने बताया कि फूल डीह गांव की महिला निशा की जमीन में ये लोग मिट्टी पाट रहे थे,इसी मामले में दोनों पक्षों को थाने बुलाया गया था ,बात चीत के दौरान शत्रुघ्न यादव बेहोश हो गए।लेकिन आरोप है कि पुलिस की पिटाई से हार्ट अटैक से बेहोश हो गए,जमीनी विवाद में दोनों पक्षों से रिश्वत लेने का भी आरोप लगा।चौकी इंचार्ज ने सभी आरोपों को निराधार बताया।सीओ हरैया ने कहा जांच के बाद आरोप की पुष्टि होगी।फिल हाल पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने दरोगा को तत्काल चौकी इंचार्ज इंद्र भूषण सिंह और HCसंपूर्णा नंद पाण्डे को किया लाइन हाजिर।
ब्यूरो रिपोर्ट बस्ती, अनिल श्रीवास्तव