लाइव भारत समाचार में आपका स्वागत है [video width="1024" height="576" mp4="https://livebharatsamachar.com/wp-content/uploads/2023/03/WhatsApp-Video-2023-03-15-at-19.39.41_merged.mp4"][/video] बस्ती, 15 मार्च लाइव भारत समाचार :- राशन लदा ट्रेक्टर ट्राली को साइड लगाने को लेकर हुई कहा सुनी में स्कूल वैन चालक ने पिस्टल से गोली चला दी।पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए गोली चलाने वाले युवक को जेल भेज दिया।मामला थाना पुरानी बस्ती अंतर्गत सोनाहटी गांव में सद्दाम हुसैन ट्रेक्टर ट्राली से सड़क पर घर के सामने राशन उतारने जा रहे थे ,इसी दौरान पीछे से महिंद्रा मैक्सिमो स्कूल वैन बरदहिया बाजार पुरानी बस्ती से बच्चों को छोड़ने जा रही थी,लदी हुई ट्रैकर ट्राली को साइड में लगाने को लेकर आपस मे झड़प हो गई और हाथा पाई की नौबत आ गई,स्कूल वैन चालक के कमर में पिस्टल लगी दो राउंड फायरिंग कर दिया, गरिमत रही किसी ब्यक्ति को गोली नहीं लगी।गोली की आवाज सुनते ही आस पास के लोग भी इकट्ठा हो गए और पिस्टल को छीन लिया, उससे चली गोली का खोखा भी बरामद कर लिया। धर पकड़ में दोनों को चोटें आईं हैं।उसी गांव के रहने वाले बीडीसी फिरोज जिन्होंने बताया कि हमने अपने आंखों से देखा कि गाड़ी को साइड के लिए सद्दाम हुसैन पर पिस्टल तान दिया,और गोली भी चलाये,जिसका खोखा भी बरामद कर लिया गया है। घटना की सूचना पाकर पहुंचे क्षेत्राधिकारी सदर आलोक प्रसाद ने बताया कि पिस्टल सहित आरोपी को हिरासत में ले लिया गया,थाना पुरानी बस्ती थानाध्यक्ष योगेश सिंह तथा उप निरीक्षक ने अभियुक्त राजमणि चौधरी को गिरफ्तार कर गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए न्यायालय रवाना किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।शांति ब्यवस्था बनी हुई है। रिपोर्ट: अनिल श्रीवास्तव लाइव भारत समाचार
सोमवार, 23 दिसम्बर , 2024

राशन से लदी ट्रेक्टर ट्राली को साइड लगाने के चक्कर में स्कूल वैन चालक ने पिस्टल से की फायरिंग

बस्ती, 15 मार्च लाइव भारत समाचार :- राशन लदा ट्रेक्टर ट्राली को साइड लगाने को लेकर हुई कहा सुनी में स्कूल वैन चालक ने पिस्टल से गोली चला दी।पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए गोली चलाने वाले युवक को जेल भेज दिया।मामला थाना पुरानी बस्ती अंतर्गत सोनाहटी गांव में सद्दाम हुसैन ट्रेक्टर ट्राली से सड़क पर घर के सामने राशन उतारने जा रहे थे ,इसी दौरान पीछे से महिंद्रा मैक्सिमो स्कूल वैन बरदहिया बाजार पुरानी बस्ती से बच्चों को छोड़ने जा रही थी,लदी हुई ट्रैकर ट्राली को साइड में लगाने को लेकर आपस मे झड़प हो गई और हाथा पाई की नौबत आ गई,स्कूल वैन चालक के कमर में पिस्टल लगी दो राउंड फायरिंग कर दिया, गरिमत रही किसी ब्यक्ति को गोली नहीं लगी।गोली की आवाज सुनते ही आस पास के लोग भी इकट्ठा हो गए और पिस्टल को छीन लिया, उससे चली गोली का खोखा भी बरामद कर लिया। धर पकड़ में दोनों को चोटें आईं हैं।उसी गांव के रहने वाले बीडीसी फिरोज जिन्होंने बताया कि हमने अपने आंखों से देखा कि गाड़ी को साइड के लिए सद्दाम हुसैन पर पिस्टल तान दिया,और गोली भी चलाये,जिसका खोखा भी बरामद कर लिया गया है।
घटना की सूचना पाकर पहुंचे क्षेत्राधिकारी सदर आलोक प्रसाद ने बताया कि पिस्टल सहित आरोपी को हिरासत में ले लिया गया,थाना पुरानी बस्ती थानाध्यक्ष योगेश सिंह तथा उप निरीक्षक ने अभियुक्त राजमणि चौधरी को गिरफ्तार कर गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए न्यायालय रवाना किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।शांति ब्यवस्था बनी हुई है।

रिपोर्ट: अनिल श्रीवास्तव लाइव भारत समाचार

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *