बस्ती ,13 मार्च लाइव भारत समाचार प्रदेश की राज्य मंत्री, महिला कल्याण एवं बाल विकास एवं पुष्टाहार, प्रतिभा शुक्ला ने निर्देश दिया है कि विभागीय अधिकारी आगनबाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण करें तथा पोषाहार समय से पात्र लाभार्थियों को वितरण करायें। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता क्षम्य नही होंगी। सर्किट हाउस सभागार में विभागीय अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए उन्होने ब्लाकवार आगनबाड़ी केन्द्र की स्थिति, बच्चों की उपस्थिति, पोषाहार वितरण, कुपोषित एंव अतिकुपोषित बच्चों का विवरण, उनके इलाज की व्यवस्था के संबंध में जानकारी लिया।
उन्होंने महिला शक्ति का आह्वान करते हुए कहा समाज सेवा के क्षेत्र में गंभीरता से कार्य करने की जरूरत है।सैनिक ग्राम पचवस में आंगनवाड़ी कार्यकर्ती, स्वं सहायता समूह, आशा महिला, प्रधान के सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार उनके इस कार्य में हर संभव सहयोग करने के लिए ततपर है।महिला ग्राम प्रधान स्वं घर से बाहर निकलें, ग्राम सचिवालय में बैठे, तथा महिलाओं के समस्याओं का निस्तारण करें।इससे महिलाओं को ब्लाक और तहसीलों का चक्कर नहीं काटना पड़ेगा।उन्होंने कहा कि आंगन वाड़ी केंद्र केवल पंजीरी बांटने का केंद्र नहीं है बल्कि यह प्री नर्सरी स्कूल है, बेटी-बेटों को एक समान शिक्षित करें, उन्हें संस्कार दें, बेटों को चरित्रवान बनाएं।सहायिका बच्चों को केंद्र तक ले आएं,बच्चों को कुपोषण से बचने के लिए सहजन का बृक्ष लगाएं।
उन्होंने महिला ग्राम प्रधान, कार्यकत्री, सहायिका, तथा आशा बहुओं का आह्वाहन किया कि लड़कियों को वे मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, दहेज से बचने के लिए मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, का लाभ दिलाये।
सांसद हरीश द्विवेदी ने कहा कि आगनबाड़ी केन्द्रों के सुचारू रूप से संचालन के लिए जनप्रतिनिधियों से सहयोग लें। विभागीय योजनाओं की नियमित रूप से उन्हें जानकारी उपलब्ध कराये तथा इसके क्रियान्वयन में आ रही कठिनाईयों से भी अवगत कराये ताकि उसका समय से निराकरण कराया जा सकें।
बैठक के पहले मंत्री महोदया द्वारा बहादुरपुर स्थित पोषाहार निर्माण केन्द्र विकास प्रेरणा लघु उद्योग का निरीक्षण किया गया। उन्होने स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष, सचिव एंव अन्य पदाधिकारियों से भेंट करके पोषाहार बनाने के बारे में आवश्यक जानकारी लिया तथा उन्हें इस अच्छे कार्य के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर सीडीओ डा. राजेश कुमार प्रजापति, एसडीएम हर्रैया गुलाब चन्द्र, डीडीओ अजीत श्रीवास्तव, डीपीओ सावित्री देवी तथा अनुपम यादव, महेश शुक्ला तथा सभी सीडीपीओ उपस्थित रहें।
रिपोर्ट: अनिल श्रीवास्तव लाइव भारत समाचार