लाइव भारत समाचार में आपका स्वागत है [video width="1024" height="576" mp4="https://livebharatsamachar.com/wp-content/uploads/2023/03/WhatsApp-Video-2023-03-25-at-16.01.34_merged.mp4"][/video] बस्ती , 25 मार्च लाइव भारत समाचार :- प्रदेश सरकार के एक वर्ष पूरा होने पर सांसद हरीश द्विवेदी ने कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद के विकास कार्यो एवं उपलब्धियों के बारे में जानकारी दिया। इस अवसर पर उन्होने सुशासन विकास रोजगार-डबल इंजन की सरकार-6 वर्ष विकास पुस्तिका का विमोचन किया। इस अवसर पर लखनऊ में आयोजित मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सम्बोधन का सीधा प्रसारण दिखाया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी, मण्डलायुक्त योगेश्वर राम मिश्र, जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन, सीडीओ डा. राजेश कुमार प्रजापति उपस्थित रहें। उन्होेने बताया कि विकास कार्यो के क्रियान्वयन में जनपद बस्ती में प्रथम रैंक हासिल करते हुए प्रदेश में नवॉ स्थान प्राप्त किया है। उद्योग स्थापना में भी जनपद प्रथम स्थान पर है। उन्होने बताया कि गर्मी में लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए उनके द्वारा प्रमुख सार्वजनिक स्थानों, तहसील, ब्लाक पर आरओ वाटर प्लाण्ट स्थापित कराया जायेंगा। उन्होने बताया कि प्रत्येक विधानसभा में सांसद निधि से एक इनडोर स्टेडियम बनवाया जायेंगा। उन्होने बताया कि रू. 281.45 करोड़ से छावनी से पिपरपाती कुल 55 किमी0 रामजनकी मार्ग पूर्ण, रू. 1005.63 करोड़ से माझाकला से रूधौली तक कुल 57 किमी0 टाण्डा से लुम्बनी राष्ट्रीय राजमार्ग पूर्ण, रिंगरोड-रू. 1138.72 करोड़ की लागत से कटया से श्री भदेश्वरनाथ मंदिर होते हुए सबदेईया कला तक कुल 22.150 किमी0 रिंगरोड स्वीकृत, रामजानकी मार्ग-रू. 281.45 करोड़ की लागत से छावनी से पिपरपाती कुल 55 किमी0 रामजानकी मार्ग पूर्ण, रू. 912.50 करोड़ की लागत से मखौड़ाधाम से सांडपुर कुल 36.04 किमी0 चौरासी कोसी परिक्रमा मार्ग स्वीकृत तथा रू. 14.58 करोड़ से कुआनों नदी पर बारहछत्तर धाम पर पुल का निर्माण किया गया है। उन्होने बताया कि कुल 2114.86 किमी0 ए श्रेणी के मार्ग गड्ढामुक्त है, बी श्रेणी में कुल 1026.61 कि0मी0 मार्ग को गड्ढ़ामुक्त किया गया है। उन्होने बताया कि रू0. 71.84 करोड़ से अटल आवासीय विद्यालय का निर्माण, रू0. 11.65 करोड़ से राजकीय महिला पॉलीटेक्निक का निर्माण, रू0. 18.54 करोड़ से राजकीय पॉलीटेक्निक धर्मपुर हर्रैया का निर्माण तथा रू. 197.92 करोड़ से महर्षि वशिष्ठ स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय की स्थापना, रू. 300 करोड़ से उत्तर प्रदेश राज्य चीनी एवं गन्ना विकास निगम लि0 मुण्डेरवा चीनी मिल की स्थापना किया गया है। उन्होने बताया कि रू. 4346.75 लाख से राजकीय इंजीनियरिंग कालेज हथियागढ़ का निर्माण किया गया है। उन्होने बताया कि ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम स्थापित करने का लक्ष्य, 82215 हेक्टेयर सिंचन क्षमता करते हुए 119 किमी0 लम्बी नहर का निर्माण , 1704 किमी0 नहरों में सिल्ट सफाई का कार्य , 40 नये नलकूप की स्थापना, 33 पर्यटन स्थलों का विकास,752 पंचायत भवन का निर्माण,1176 सामुदायिक शौचालय का निर्माण, 352588 व्यक्तिगत शौचालय का निर्माण तथा कुल 1072 पंचायत सहायकों की तैनाती की गयी। उन्होने बताया कि रू. 614 करोड़ से 51215 प्रधानमंत्री आवास का निर्माण,640 मुख्यमंत्री आवास का निर्माण , 10245 महिला स्वयं सहायता समूह की 112695 महिलाएं लाभान्वित है।शहरी क्षेत्र में 9320 प्रधानमंत्री आवास का निर्माण ,तथा 3006 व्यक्तिगत शौचालय का निर्माण कराया गया है। मनरेगा योजना में 528.40 लाख मानव दिवस सृजित कर 11.08 लाख परिवार लाभान्वित, कुल 505 स्कूल बाउन्ड्रीवाल का निर्माण, 27 ग्राम पंचायतों में खेल मैदान निर्माण, 177 अमृत सरोवर का निर्माण, 269 कुओं का जीर्णोद्धार कराया गया तथा जल संवर्धन हेतु 94 ग्राम पंचायतों में प्रवाहित 115 किमी0 मनोरमा नदी के पुनरूद्धार का कार्य कराया गया है। उन्होने बताया कि जनपद में कुल 14 सीएचसी, 40 पीएचसी, 369 स्वास्थ्य उपकेन्द्र, 28 पीएचसी स्तरीय आरोग्य केन्द्र तथा 195 उपकेन्द्र स्तरीय आरोग्य केन्द्र स्थापित, 5 ऑक्सीजन जनरेशन प्लान्ट की स्थापना, रू. 6 करोड़ से 4 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का निर्माण, कोविड टीकाकरण के अन्तर्गत प्रथम डोज 2206709, दूसरा डोज 2067356 तथा प्रीकाशन डोज 811807 दी गई, प्रधानमंत्री जनआरोग्य योजना के अन्तर्गत 323883 लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड वितरित, आयुष्मान कार्ड से 24871 लाभार्थी का निःशुल्क इलाज, 100 बेड का महिला चिकित्सालय, हर्रैया क्रियाशील तथा 153 हेल्थ एण्ड वेलनेस सेण्टर क्रियाशील तथा 3 फर्स्ट रेफरल यूनिट (एफआरयू) हर्रैया, भानपुर तथा रूधौली में सर्जिकल ऑपरेशन प्रारम्भ है। उन्होने बताया कि जनपद में कुल 2655 आंगनबाड़ी केन्द्र संचालित है। उन्होने बताया कि किसानों को कुल रू. 2022 करोड़ का गन्ना मूल्य भुगतान तथा रू. 206 करोड़ के सापेक्ष 107 करोड़ वर्ष 2022-23 में गन्ना मूल्य भुगतान किया गया। उन्होने बताया कि प्रधानमंत्री उज्जवला गैस कनेक्शन योजना में 313206 लाभार्थियों को गैस कनेक्शन वितरित तथा कुल 1918132 यूनिट के लिए 427361 राशन कार्ड निर्गत किया गया है। उन्होने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, एकीकृत बागवानी विकास मिशन में 2429 किसानों को 224 करोड़ का अनुदान , प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना में 2655 किसानों को अनुदान वितरित किया करनेके उपरांत अनेको कार्य जनता के हित में सरकार द्वारा किया गया, जिससे लोग लाभान्वित हो रहे हैं। इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख राकेश श्रीवास्तव, यशकान्त सिंह, अभिषेक कुमार, के.के. सिंह, विधायक प्रतिनिधि गुलाब चन्द्र सोनकर, मो0 सलीम, सरोज कुमार मिश्र, एमएलसी प्रतिनिधि हरीश सिंह, जिलाध्यक्ष महेश शुक्ला, सीएमओ डा. आर.पी. मिश्र, डीडीओ अजीत श्रीवास्तव, पीडी कमलेश सोनी, उप निदेशक कृषि अनिल कुमार, अधिशासी अभियन्ता सिंचाई राकेश कुमार गौतम, विद्युत के महेन्द्र कुमार मिश्र, सावित्री देवी, मंजू सिंह तथा विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहें। रिपोर्ट: अनिल श्रीवास्तव लाइव भारत समाचार
सोमवार, 23 दिसम्बर , 2024

डबल इंजन की सरकार-6 वर्ष विकास पुस्तिका का हुवा विमोचन

बस्ती , 25 मार्च लाइव भारत समाचार :- प्रदेश सरकार के एक वर्ष पूरा होने पर सांसद हरीश द्विवेदी ने कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद के विकास कार्यो एवं उपलब्धियों के बारे में जानकारी दिया। इस अवसर पर उन्होने सुशासन विकास रोजगार-डबल इंजन की सरकार-6 वर्ष विकास पुस्तिका का विमोचन किया। इस अवसर पर लखनऊ में आयोजित मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सम्बोधन का सीधा प्रसारण दिखाया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी, मण्डलायुक्त योगेश्वर राम मिश्र, जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन, सीडीओ डा. राजेश कुमार प्रजापति उपस्थित रहें।
उन्होेने बताया कि विकास कार्यो के क्रियान्वयन में जनपद बस्ती में प्रथम रैंक हासिल करते हुए प्रदेश में नवॉ स्थान प्राप्त किया है। उद्योग स्थापना में भी जनपद प्रथम स्थान पर है। उन्होने बताया कि गर्मी में लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए उनके द्वारा प्रमुख सार्वजनिक स्थानों, तहसील, ब्लाक पर आरओ वाटर प्लाण्ट स्थापित कराया जायेंगा। उन्होने बताया कि प्रत्येक विधानसभा में सांसद निधि से एक इनडोर स्टेडियम बनवाया जायेंगा।
उन्होने बताया कि रू. 281.45 करोड़ से छावनी से पिपरपाती कुल 55 किमी0 रामजनकी मार्ग पूर्ण, रू. 1005.63 करोड़ से माझाकला से रूधौली तक कुल 57 किमी0 टाण्डा से लुम्बनी राष्ट्रीय राजमार्ग पूर्ण, रिंगरोड-रू. 1138.72 करोड़ की लागत से कटया से श्री भदेश्वरनाथ मंदिर होते हुए सबदेईया कला तक कुल 22.150 किमी0 रिंगरोड स्वीकृत, रामजानकी मार्ग-रू. 281.45 करोड़ की लागत से छावनी से पिपरपाती कुल 55 किमी0 रामजानकी मार्ग पूर्ण, रू. 912.50 करोड़ की लागत से मखौड़ाधाम से सांडपुर कुल 36.04 किमी0 चौरासी कोसी परिक्रमा मार्ग स्वीकृत तथा रू. 14.58 करोड़ से कुआनों नदी पर बारहछत्तर धाम पर पुल का निर्माण किया गया है।
उन्होने बताया कि कुल 2114.86 किमी0 ए श्रेणी के मार्ग गड्ढामुक्त है, बी श्रेणी में कुल 1026.61 कि0मी0 मार्ग को गड्ढ़ामुक्त किया गया है। उन्होने बताया कि रू0. 71.84 करोड़ से अटल आवासीय विद्यालय का निर्माण, रू0. 11.65 करोड़ से राजकीय महिला पॉलीटेक्निक का निर्माण, रू0. 18.54 करोड़ से राजकीय पॉलीटेक्निक धर्मपुर हर्रैया का निर्माण तथा रू. 197.92 करोड़ से महर्षि वशिष्ठ स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय की स्थापना, रू. 300 करोड़ से उत्तर प्रदेश राज्य चीनी एवं गन्ना विकास निगम लि0 मुण्डेरवा चीनी मिल की स्थापना किया गया है। उन्होने बताया कि रू. 4346.75 लाख से राजकीय इंजीनियरिंग कालेज हथियागढ़ का निर्माण किया गया है।
उन्होने बताया कि ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम स्थापित करने का लक्ष्य, 82215 हेक्टेयर सिंचन क्षमता करते हुए 119 किमी0 लम्बी नहर का निर्माण
, 1704 किमी0 नहरों में सिल्ट सफाई का कार्य , 40 नये नलकूप की स्थापना, 33 पर्यटन स्थलों का विकास,752 पंचायत भवन का निर्माण,1176 सामुदायिक शौचालय का निर्माण, 352588 व्यक्तिगत शौचालय का निर्माण तथा कुल 1072 पंचायत सहायकों की तैनाती की गयी। उन्होने बताया कि रू. 614 करोड़ से 51215 प्रधानमंत्री आवास का निर्माण,640 मुख्यमंत्री आवास का निर्माण , 10245 महिला स्वयं सहायता समूह की 112695 महिलाएं लाभान्वित है।शहरी क्षेत्र में 9320 प्रधानमंत्री आवास का निर्माण ,तथा 3006 व्यक्तिगत शौचालय का निर्माण कराया गया है। मनरेगा योजना में 528.40 लाख मानव दिवस सृजित कर 11.08 लाख परिवार लाभान्वित, कुल 505 स्कूल बाउन्ड्रीवाल का निर्माण, 27 ग्राम पंचायतों में खेल मैदान निर्माण, 177 अमृत सरोवर का निर्माण, 269 कुओं का जीर्णोद्धार कराया गया तथा जल संवर्धन हेतु 94 ग्राम पंचायतों में प्रवाहित 115 किमी0 मनोरमा नदी के पुनरूद्धार का कार्य कराया गया है।
उन्होने बताया कि जनपद में कुल 14 सीएचसी, 40 पीएचसी, 369 स्वास्थ्य उपकेन्द्र, 28 पीएचसी स्तरीय आरोग्य केन्द्र तथा 195 उपकेन्द्र स्तरीय आरोग्य केन्द्र स्थापित, 5 ऑक्सीजन जनरेशन प्लान्ट की स्थापना, रू. 6 करोड़ से 4 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का निर्माण, कोविड टीकाकरण के अन्तर्गत प्रथम डोज 2206709, दूसरा डोज 2067356 तथा प्रीकाशन डोज 811807 दी गई, प्रधानमंत्री जनआरोग्य योजना के अन्तर्गत 323883 लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड वितरित, आयुष्मान कार्ड से 24871 लाभार्थी का निःशुल्क इलाज, 100 बेड का महिला चिकित्सालय, हर्रैया क्रियाशील तथा 153 हेल्थ एण्ड वेलनेस सेण्टर क्रियाशील तथा 3 फर्स्ट रेफरल यूनिट (एफआरयू) हर्रैया, भानपुर तथा रूधौली में सर्जिकल ऑपरेशन प्रारम्भ है।
उन्होने बताया कि जनपद में कुल 2655 आंगनबाड़ी केन्द्र संचालित है। उन्होने बताया कि किसानों को कुल रू. 2022 करोड़ का गन्ना मूल्य भुगतान तथा रू. 206 करोड़ के सापेक्ष 107 करोड़ वर्ष 2022-23 में गन्ना मूल्य भुगतान किया गया। उन्होने बताया कि प्रधानमंत्री उज्जवला गैस कनेक्शन योजना में 313206 लाभार्थियों को गैस कनेक्शन वितरित तथा कुल 1918132 यूनिट के लिए 427361 राशन कार्ड निर्गत किया गया है।
उन्होने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, एकीकृत बागवानी विकास मिशन में 2429 किसानों को 224 करोड़ का अनुदान , प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना में 2655 किसानों को अनुदान वितरित किया करनेके उपरांत अनेको कार्य जनता के हित में सरकार द्वारा किया गया, जिससे लोग लाभान्वित हो रहे हैं।

इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख राकेश श्रीवास्तव, यशकान्त सिंह, अभिषेक कुमार, के.के. सिंह, विधायक प्रतिनिधि गुलाब चन्द्र सोनकर, मो0 सलीम, सरोज कुमार मिश्र, एमएलसी प्रतिनिधि हरीश सिंह, जिलाध्यक्ष महेश शुक्ला, सीएमओ डा. आर.पी. मिश्र, डीडीओ अजीत श्रीवास्तव, पीडी कमलेश सोनी, उप निदेशक कृषि अनिल कुमार, अधिशासी अभियन्ता सिंचाई राकेश कुमार गौतम, विद्युत के महेन्द्र कुमार मिश्र, सावित्री देवी, मंजू सिंह तथा विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहें।

रिपोर्ट: अनिल श्रीवास्तव लाइव भारत समाचार

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *