बस्ती, 26 मार्च लाइव भारत समाचार :- वाल्टरगंज शुगर मिल के किसान एवं कर्मचारियों ने जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी का स्वागत एवं अभिनंदन किया।वाल्टरगंज सुगरमिल से जुड़े किसानों और कर्मचारियों के भुगतान का रास्ता साफ हो गया है, भुगतान की प्रक्रिया भी प्रशासन ने शुरू कर दिया ।इसका श्रेय देते हुए क्षेत्रीय किसानों और मिल कर्मचारियों ने जिला पंचायत अध्यक्ष का स्वागत किया।जिला पंचायत अध्यक्ष ने इनके भुगतान हेतु मुख्यमंत्री से मिलकर पहल किया था।किसान उनके साथ मौजूद रहे।मुख्यमंत्री के निर्देश पर प्रशासन व गन्ना निदेशालय ने कार्यवाही की, और जिला प्रशासन ने भुगतान शुरू कर दिया।
जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी ने किसानों के साथ स्थानीय स्तर पर जिलाधिकारी से वार्ता किया था।अनेको बार बात चीत के बाद जिलाधिकारी ने भी इस मामले में अच्छी पहल की थी।जिसका एक बेहतर रिजल्ट सामने आया और सालों बाद भुगतान की करवाई शुरू होने जा रही है।इससे किसानों व मिल कर्मचारियों में खुशी की लहर दौड़ गई वाल्टर गंज मिल गेट पर जिला पंचायत अध्यक्ष के पहुंचते ही उन्हें फूल मालाओं से लाद दिए और उनका जमकर स्वागत किया।जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि गन्ना किसानों व मिल मजदूरों के लिए किया गया संघर्ष रंग ला रहा है, जल्द ही उनकी सभी समस्याओं का समाधान हो जाएगा।
अब फेनिल शुगर मिल मे 98 परसेंट शेयर बजाज ने हासिल किये जिससे किसानों और कर्मचारियों का भुगतान जल्द होने की उम्मीद जगी है और मिल चलने के भी कयास लगने शुरू हो गए हैं स्वागत में समय राकेश राजभर, जयपाल राठौर, महेश पांडे, यतीन्द्र प्रताप सिंह ,विकास सिंह, कलहंस, अंगद वर्मा, कमलेश पटेल, सहित हजारों किसान कर्मचारियों ने स्वागत किया।
रिपोर्ट: अनिल श्रीवास्तव लाइव भारत समाचार