लाइव भारत समाचार में आपका स्वागत है [video width="1024" height="576" mp4="https://livebharatsamachar.com/wp-content/uploads/2023/03/WhatsApp-Video-2023-03-26-at-21.20.39_merged.mp4"][/video] बस्ती, 26 मार्च लाइव भारत समाचार :- हिंदू नव वर्ष के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने आज बस्ती शहर में पथ संचलन निकाला। जगह-जगह लोगों के द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वयंसेवकों का उत्साहवर्धन किया गया। सरस्वती विद्या मंदिर रामबाग बस्ती के परिसर में स्वयं सेवक एकत्र हुए। कार्यक्रम का प्रारम्भ विद्यालय प्रांगण से हुआ। मंच पर मा. प्रान्त संघचालक डॉ. पृथ्वीराज जी विभाग संघचालक नरेन्द्र भाटिया जी और जिला संघचालक पवन तुलस्यान की गरिमामयी उपस्थिति रही। आज के एकत्रीकरण में मिथिलेष क्षेत्र बौद्विक प्रमुख ने अपने उद्बोधन मे कहा कि नव संवत्सर संकल्प की तिथि है । आज के दिन सम्राट विक्रमादित्य ने शकों को पराजित करने का संकल्प लिया था । आज का दिन अपना ध्येय और संकल्प निर्धारित करने का दिन है। हमें भी अपना संकल्प लेना है और वह संकल्प भारत को परम वैभव तक पुनः पहुंचाना है। हमें पुनः अखंड भारत बनाना है, इसका भी संकल्प लेना है। हिन्दुओं को एक होना होगा, तभी भारत विश्वगुरु बन सकता है।यहां से पथ संचलन शुरू किया गया, जो विद्या मंदिर से चलकर जनता होटल से पक्के (गांधीनगर), रोडवेज तिराहा, दक्षिण दरवाजा चौराहा से मंगल बाजार होते हुए करुवा बाबा चौराहा हनुमान गढ़ी मंदिर पर समापन हुआ। दक्षिण दरवाजा पुरानी बस्ती में महिला संगठन की कार्यवाहिका प्रियंका सिंह, शैल जैसवाल, संपर्क प्रमुख प्रीति श्रीवास्तव की टीम ने भारत माता की जयकारे लगाते ध्वज को प्रणाम कर स्वं सेवकों के पथ संचलन पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।जिसमे सरिता शुक्ला, ज्योति, नेहा, बबली, मानसी, दिपांसी, सामिल रहीं। शहर के विभिन्न स्थानों पर एकत्र हुए स्वयंसेवकों ने ध्वज को प्रणाम कर पूजा की। पूर्ण गणवेश में स्वयंसेवक कतार में होकर पथ संचलऩ़़ में शामिल रहे। इस दौरान भारत माता की जयकारें का उदघोष भी किया गया। पथ संचलन में बड़ी संख्या में स्वयंसेवकों ने भाग लिया। जिसमें विभाग प्रचारक अजय नारायण , अरविन्द, विभाग कार्यवाह आशीष, अभय त्रिपाठी सह जिला कार्यवाह, नगर प्रचारक मनीष , सह-प्रान्त घोष प्रमुख हरीश, विभाग कार्यकारिणी के विरेन्द्र , विष्णु, अरविन्द सिंह , भवानी प्रसाद, जिला कार्यवाह श्रीराम , प्रान्त संगठन मंत्री विश्व हिंदू परिषद नागेन्द्र , जिला कार्यकारिणी राजेश मिश्र , दिलीप , अभिनव , सिद्वार्थ मिश्रा, मोतीलाल, अभय पाल, गोपेश पाल, मधुरेश , राजीव, धर्मराज, अभय प्रताप सिंह, मीडिया प्रभारी हरिओम प्रकाश,धर्मेंद्र चौरसिया सहित तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे। रिपोर्ट: अनिल श्रीवास्तव लाइव भारत समाचार
सोमवार, 23 दिसम्बर , 2024

हिंदू नव वर्ष 2080 के उपलक्ष में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा पथ संचलन निकाला गया

बस्ती, 26 मार्च लाइव भारत समाचार :- हिंदू नव वर्ष के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने आज बस्ती शहर में पथ संचलन निकाला। जगह-जगह लोगों के द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वयंसेवकों का उत्साहवर्धन किया गया।
सरस्वती विद्या मंदिर रामबाग बस्ती के परिसर में स्वयं सेवक एकत्र हुए।

कार्यक्रम का प्रारम्भ विद्यालय प्रांगण से हुआ। मंच पर मा. प्रान्त संघचालक डॉ. पृथ्वीराज जी विभाग संघचालक नरेन्द्र भाटिया जी और जिला संघचालक पवन तुलस्यान की गरिमामयी उपस्थिति रही। आज के एकत्रीकरण में मिथिलेष क्षेत्र बौद्विक प्रमुख ने अपने उद्बोधन मे कहा कि नव संवत्सर संकल्प की तिथि है । आज के दिन सम्राट विक्रमादित्य ने शकों को पराजित करने का संकल्प लिया था । आज का दिन अपना ध्येय और संकल्प निर्धारित करने का दिन है। हमें भी अपना संकल्प लेना है और वह संकल्प भारत को परम वैभव तक पुनः पहुंचाना है। हमें पुनः अखंड भारत बनाना है, इसका भी संकल्प लेना है। हिन्दुओं को एक होना होगा, तभी भारत विश्वगुरु बन सकता है।यहां से पथ संचलन शुरू किया गया, जो विद्या मंदिर से चलकर जनता होटल से पक्के (गांधीनगर), रोडवेज तिराहा, दक्षिण दरवाजा चौराहा से मंगल बाजार होते हुए करुवा बाबा चौराहा हनुमान गढ़ी मंदिर पर समापन हुआ।

दक्षिण दरवाजा पुरानी बस्ती में महिला संगठन की कार्यवाहिका प्रियंका सिंह, शैल जैसवाल, संपर्क प्रमुख प्रीति श्रीवास्तव की टीम ने भारत माता की जयकारे लगाते ध्वज को प्रणाम कर स्वं सेवकों के पथ संचलन पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।जिसमे सरिता शुक्ला, ज्योति, नेहा, बबली, मानसी, दिपांसी, सामिल रहीं।
शहर के विभिन्न स्थानों पर एकत्र हुए स्वयंसेवकों ने ध्वज को प्रणाम कर पूजा की। पूर्ण गणवेश में स्वयंसेवक कतार में होकर पथ संचलऩ़़ में शामिल रहे। इस दौरान भारत माता की जयकारें का उदघोष भी किया गया। पथ संचलन में बड़ी संख्या में स्वयंसेवकों ने भाग लिया। जिसमें विभाग प्रचारक अजय नारायण , अरविन्द, विभाग कार्यवाह आशीष, अभय त्रिपाठी सह जिला कार्यवाह, नगर प्रचारक मनीष , सह-प्रान्त घोष प्रमुख हरीश, विभाग कार्यकारिणी के विरेन्द्र , विष्णु, अरविन्द सिंह , भवानी प्रसाद, जिला कार्यवाह श्रीराम , प्रान्त संगठन मंत्री विश्व हिंदू परिषद नागेन्द्र , जिला कार्यकारिणी राजेश मिश्र , दिलीप , अभिनव , सिद्वार्थ मिश्रा, मोतीलाल, अभय पाल, गोपेश पाल, मधुरेश , राजीव, धर्मराज, अभय प्रताप सिंह, मीडिया प्रभारी हरिओम प्रकाश,धर्मेंद्र चौरसिया सहित तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्ट: अनिल श्रीवास्तव लाइव भारत समाचार

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *