बस्ती, 19 मई लाइव भारत समाचार – मुख्य विकास अधिकारी डा. राजेश कुमार प्रजापति एवं रिदम एकेडमी की डायरेक्टर डॉ0श्रेया ने बड़ेवन फ्लाईओवर के नीचे निःशुल्क प्याऊ का फीता काटकर उद्घाटन किया। इनरह्वील क्लब बस्ती मिडटाउन की प्रेसीडेन्ट दीपा खंडेलवाल एवं वाइस प्रेसीडेंन्ट तूलिका अग्रवाल की ओर से कड़ी धूप एवं गर्मी को देखते हुए शुरू किया गया।उन्होंने बताया कि कड़ी धूप एवं बढ़ती गर्मी को देखते हुए यह किया गया यह निःशुल्क प्याऊ मौसम के बदलाव तक सक्रिय रहेगा।
उद्घाटन के उपरान्त डा. श्रेया ने कहा भीषण गर्मी में लोगों की प्यास बुझाना अत्यन्त पुनीत कार्य है। इसके लिये जिस स्थान का चयन किया गया है यह और सराहनीय है। फ्लाईओवर के नीचे दूर दराज से आने वाले यात्रियों को प्यास बुझाने के लिये अब इधर उधर भटकना नही पड़ेगा और न ही बंद पानी की बोतलें खरीदनी होंगी। सामाजिक सरोकारों को सम्बल प्रदान करने के लिये इनरह्वील क्लब के द्वारा किये जा रहे प्रयासों की सराहना होनी चाहिये।
नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती नेहा वर्मा ने भी इनरह्वील क्लब के प्रयासों की सराहना की।उन्होंने कहा कि यहाँ लोगों का आवागमन अधिक रहती है उनके सुविधा के लिए और भी कुछ ठोस कदम उठाया जाएगा।
इस अवसर पर मुख्य रूप से इंजी. सौरभ अग्रवाल, टीएसआई कामेश्वर सिंह, अशोक श्रीवास्तव, हेड कान्स्टेबल अजय सिंह, कृष्णानंद पाण्डेय, बबलू यादव, योगेश, लालमणि, अरूणा सिंघल, पारूल टिबड़ेवाल, सीमा गुप्ता, नीलम वर्मा, अमृता वर्मा, मंजुल ज्योति वर्मा, संध्या दिक्षित, राजेश चित्रगुप्त, प्रीती श्रीवास्तव, उमा श्रीवास्तव, रिंकी सावलानी आदि मौजूद रहीं।
रिपोर्ट: अनिल श्रीवास्तव लाइव भारत समाचार