लाइव भारत समाचार में आपका स्वागत है बस्ती ,02 जून लाइव भारत समाचार थाना पैकोलिया क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम रेवटा में एक 10 वर्षीय नाबालिग बालिका के साथ गैंग रेप का मामला सामने आया है।वारदात को अंजाम देने वाले तीन आरोपी जो नाबालिक हैं।बताया जा रहा है घटना उस वक्त हुई जब नाबालिक बारात देखकर वापस लौट रही थी।मौका देखकर गांव के तीन जो नाबालिक हैं,उसे दबोच लिया और बगल झाड़ी में ले जाकर बारी बारी दुष्कर्म किया। घटना की जानकारी होते ही मौके पर पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी,क्षेत्राधिकारी हरैया शेषमणि उपाध्याय,घटना स्थल पर पहुंच कर ब्रिस्तित जानकारी ली। थानाध्यक्ष पैकोलिया योगेंद्र कुमार ने कहा तीनो नाबालिक आरोपितों को हिरासत में लेकर आगे की कार्यवाई की जा रही है।घटना को लेकर ला एन्ड ऑर्डर का कोई ईश्यू नहीं है। मौके पर पुलिस मौजूद है। शांति व्यवस्था कायम है। रिपोर्ट: अनिल श्रीवास्तव लाइव भारत समाचार
सोमवार, 23 दिसम्बर , 2024

दस वर्षीय नाबालिक बालिका के साथ गैंग रेप, तीन नाबालिकों ने दिया अंजाम

बस्ती ,02 जून लाइव भारत समाचार थाना पैकोलिया क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम रेवटा में एक 10 वर्षीय नाबालिग बालिका के साथ गैंग रेप का मामला सामने आया है।वारदात को अंजाम देने वाले तीन आरोपी जो नाबालिक हैं।बताया जा रहा है घटना उस वक्त हुई जब नाबालिक बारात देखकर वापस लौट रही थी।मौका देखकर गांव के तीन जो नाबालिक हैं,उसे दबोच लिया और बगल झाड़ी में ले जाकर बारी बारी दुष्कर्म किया।
घटना की जानकारी होते ही मौके पर पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी,क्षेत्राधिकारी हरैया शेषमणि उपाध्याय,घटना स्थल पर पहुंच कर ब्रिस्तित जानकारी ली।
थानाध्यक्ष पैकोलिया योगेंद्र कुमार ने कहा तीनो नाबालिक आरोपितों को हिरासत में लेकर आगे की कार्यवाई की जा रही है।घटना को लेकर ला एन्ड ऑर्डर का कोई ईश्यू नहीं है।
मौके पर पुलिस मौजूद है। शांति व्यवस्था कायम है।

रिपोर्ट: अनिल श्रीवास्तव लाइव भारत समाचार

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *