बस्ती, 18 जून – लाइव भारत समाचार :-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 9 साल के कार्यकाल पूरा होने के उपलक्ष में गौर के पंडित महादेव शुक्ल कृषक स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि आगामी चुनाव में चुनाव लड़ने के लिए विपक्ष के पास कोई मुद्दा ही नहीं है क्योंकि भाजपा सरकार ने 4 करोड़ गरीबों को आवास 12 करोड़ लोगों को शौचालय 12 करोड़ लोगों को गैस का कनेक्शन 12 करोड़ किसानों को सम्मान निधि महिला सशक्तिकरण आदि ऐसे काम किए हैं जिससे विपक्षी बौखला गए हैं । कहां की इसके पहले दूसरे पार्टियों की सरकारों में लूट खसोट होती थी गरीबों के मिलने वाले पैसे में कमीशन लिया जाता था । वही मोदी सरकार ने 50 करोड़ गरीबों का खाता खोलकर सभी योजनाओं का पैसा सीधे उनके खाते में भेज दिए । कहा कि अब देश व प्रदेश की जनता जागरूक हो गई है उन्हें पता है कि अगर सपा को ऑक्सीजन देंगे तो गुंडों का राज हो जाएगा बसपा का साथ देंगे तो एक कांग्रेश की बैसाखी बन जाएगी । देशवासी 2014 के बाद ए बदलाव को देख रहे हैं 2014 के पहले जहां हिंदुस्तान निराशा के गर्त में डूबा था वही आज देश विश्व गुरु बनने जा रहा है पिछली सरकारों में आतंकवादी पर गोली चलाने का आदेश नहीं था भाजपा सरकार आते ही मोदी ने आतंकवादियों की गोलियों का जवाब गोला से देने का आदेश दिया उन्होंने कहा कि आने वाले लोकसभा में 3 सौ 50 से ज्यादा सीटें भाजपा को मिलेंगे इसके लिए बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को पूरा ऊर्जा के साथ अभी से लग जाना चाहिये।
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि अगर भाजपा की सरकार नहीं होती तो अयोध्या में राम मंदिर भी नहीं बनता और गरीबों का आवास भी नहीं बनता। पिछले सरकारों में राम भक्तों पर गोली बरसाया जाता था भाजपा की सरकार में राम भक्तों और कांवरियों पर फूल बरसाने का काम किया जा रहा है ।कहा कि अब वह समय दूर नहीं जब काशी में डमरु बाजेगा और मथुरा में कृष्ण का बांसुरी भी बजेगा। 2024 के चुनाव में मोदी जी प्रधानमंत्री बने तो भारत विश्व गुरु होगा
रिपोर्ट: अनिल श्रीवास्तव लाइव भारत समाचार