लाइव भारत समाचार में आपका स्वागत है बस्ती,14 जून- लाइव भारत समाचार :-अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर 21 जून को किसान पीजी कालेज ग्राउंड में वृहद् कार्यक्रम आयोजित होगा जिसमें सुबह साढ़े पांच बजे योग साधक व शिक्षक भाग लेंगे। विश्व योग दिवस की तैयारियों को लेकर योग शिक्षकों की बैठक प्रेस क्लब बस्ती में सम्पन्न हुई। कार्यक्रम का संचालन करते हुए ओम प्रकाश आर्य ने कहा की योग प्राचीन भारतीय परंपरा एवं संस्कृति की अमूल्य देन हैं। नियमित योग अभ्यास करने से शरीर, मन, विचार, आहार विहार में शुद्धता आती है। उन्होंने कहा कि जिले के सभी तहसीलों, ब्लॉकों में प्रशासन के साथ मिलकर योग प्रोटोकॉल का अभ्यास कराया जाएगा। डॉ प्रवेश कुमार संरक्षक पतंजलि योग समिति ने कहा कि जीवन के प्रमुख रूप से चार पुरुषार्थ धर्म, अर्थ, काम मोक्ष की प्राप्ति योग द्वारा ही संभव है। डॉ नवीन सिंह प्रदेश संयुक्त सचिव इंडियन योग एसोसिएशन उत्तर प्रदेश ने बताया कि योग दिवस के आयोजन में अनेक गणमान्यजन भाग लेंगे। इसे लेकर एक उत्सवी माहौल बनाया जा रहा है और पार्कों व अन्य स्थानों पर भी योग का कार्यक्रम रखा जाएगा। अवधेश पाण्डेय जिला प्रभारी किसान सेवा समिति ने कहा कि प्राणायाम के लिए शुध्द हवा व स्वस्थ रहने के लिए शुद्ध आहार चाहिए इसलिए पेड़ लगाना व जैविक कृषि पर जोर दिया जा रहा है। युवा प्रभारी राम मोहन पाल ने विश्व योग दिवस में युवाओं की भूमिका की चर्चा की। कामना पाण्डेय जिला प्रभारी महिला पतंजलि योग समिति ने योग कक्षाओं के संचालन में महिला योग शिक्षिकाओं के सहयोग की बात कही। इस अवसर पर सत्येंद्र वर्मा, गरुण ध्वज पाण्डेय, सुरेंद्र शर्मा, रामकुमार वर्मा, जवाहरलाल आर के मिश्रा विद्या मिश्रा चंद्रप्रकाश चौधरी आयुष श्रीवास्तव माधुरी पांडे हर्ष देव पांडे रश्मि शन्नो दुबे, बीपी आनंद जेपी चौबे वृहस्पति पाण्डेय सहित अनेक लोग उपस्थित रहे। रिपोर्ट: अनिल श्रीवास्तव लाइव भारत समाचार
सोमवार, 23 दिसम्बर , 2024

योग दिवस के तैयारियो को लेकर हुई बैठक, इसे एक उत्सवी माहौल बनाया जा रहा है-डॉ0 नवीन सिंह

बस्ती,14 जून- लाइव भारत समाचार :-अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर 21 जून को किसान पीजी कालेज ग्राउंड में वृहद् कार्यक्रम आयोजित होगा जिसमें सुबह साढ़े पांच बजे योग साधक व शिक्षक भाग लेंगे। विश्व योग दिवस की तैयारियों को लेकर योग शिक्षकों की बैठक प्रेस क्लब बस्ती में सम्पन्न हुई। कार्यक्रम का संचालन करते हुए ओम प्रकाश आर्य ने कहा की योग प्राचीन भारतीय परंपरा एवं संस्कृति की अमूल्य देन हैं। नियमित योग अभ्यास करने से शरीर, मन, विचार, आहार विहार में शुद्धता आती है। उन्होंने कहा कि जिले के सभी तहसीलों, ब्लॉकों में प्रशासन के साथ मिलकर योग प्रोटोकॉल का अभ्यास कराया जाएगा। डॉ प्रवेश कुमार संरक्षक पतंजलि योग समिति ने कहा कि जीवन के प्रमुख रूप से चार पुरुषार्थ धर्म, अर्थ, काम मोक्ष की प्राप्ति योग द्वारा ही संभव है।

डॉ नवीन सिंह प्रदेश संयुक्त सचिव इंडियन योग एसोसिएशन उत्तर प्रदेश ने बताया कि योग दिवस के आयोजन में अनेक गणमान्यजन भाग लेंगे। इसे लेकर एक उत्सवी माहौल बनाया जा रहा है और पार्कों व अन्य स्थानों पर भी योग का कार्यक्रम रखा जाएगा। अवधेश पाण्डेय जिला प्रभारी किसान सेवा समिति ने कहा कि प्राणायाम के लिए शुध्द हवा व स्वस्थ रहने के लिए शुद्ध आहार चाहिए इसलिए पेड़ लगाना व जैविक कृषि पर जोर दिया जा रहा है। युवा प्रभारी राम मोहन पाल ने विश्व योग दिवस में युवाओं की भूमिका की चर्चा की। कामना पाण्डेय जिला प्रभारी महिला पतंजलि योग समिति ने योग कक्षाओं के संचालन में महिला योग शिक्षिकाओं के सहयोग की बात कही। इस अवसर पर सत्येंद्र वर्मा, गरुण ध्वज पाण्डेय, सुरेंद्र शर्मा, रामकुमार वर्मा, जवाहरलाल आर के मिश्रा विद्या मिश्रा चंद्रप्रकाश चौधरी आयुष श्रीवास्तव माधुरी पांडे हर्ष देव पांडे रश्मि शन्नो दुबे, बीपी आनंद जेपी चौबे वृहस्पति पाण्डेय सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्ट: अनिल श्रीवास्तव लाइव भारत समाचार

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *