बस्ती ,22 जून -लाइव भारत समाचार:- उत्तर प्रदेश को शराब मुक्त बनाने की मांग को लेकर गोरखपुर से 02 जुलाई को एक पदयात्रा निकाली जायेगी। विभिन्न कस्बों से होते हुये यात्रा लखनऊ पहुंचेगी जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर उन्हे प्रदेश को शराब मुक्त करने के संदर्भ में ज्ञापन सौपा जायेगा। इस दौरान हाइवे से गुजरते हुये नुक्कड़ सभाओं के जरिये लोगों को शराब छोड़ने के लिये जागरूक किया जायेगा।
इसके साथ ही हाइवे पर पड़ने वाले सभी थानाध्यक्षों को इस आशय का ज्ञापन सौंपा जायेगा कि वे अपने क्षेत्रों में जहरीली शराब के निर्माण पर पूरी तरह रोक लगायें। आपको बता दें एनजीओ महामंच ने प्रदेश को शराब मुक्त बनाने का बीड़ा उठाया है जिसमें तमाम एनजीओ और सामाजिक कार्यकर्ता सहयोग प्रदान कर रहे हैं। इस संदर्भ में प्रेस क्लब सभागर में 21 जून को एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि रिदम एकेडमी की डायरेक्टर डा. श्रेया ने कहा यह जिम्मेदारी युवाओं की होनी चाहिये। युवा शक्ति चाह ले परिवर्तन लाया जा सकता है।
शराब किसी भी दशा में लाभदयक नही है। शराब के नशे में अनगिनत घर परिवार तबाह हो गये, और तमाम लोग अपनी मिल्कियत बेंचकर सड़कों पर जीवन काटने को मजबूर हैं। शराब पर रोक लगने से अपराधों में 75 फीसदी कमी आ सकती है।
पत्रकार एवं सामाजिक कार्यकर्ता अशोक श्रीवास्तव ने कहा समाज मे जितने भी अपराध हो रहे हैं सब शराब के नशे में हो रहे हैं।प्रायः यह देखने में आता है कि गंभीर अपराधों को अंजाम देने से पहले अपराधी नशा जरूर करता है। ऐसे में यह तय है शराब सर्वनाश की ओर ले जाती है, इस पर रोक लगाना समय की मांग है। गोष्ठी को , चित्रांश क्लब की अध्यक्ष अर्चना श्रीवास्तव, शोयेब अख्तर, अयाजुर्रहमान, डा. केके प्रजापति, अपूर्व शुक्ल, जी रहमान, राजेश चित्रगुप्त सहित तमाम लोगों ने सम्बोधित किया। कार्यक्रम का संचालन अविनाश श्रीवास्तव ने किया।
यात्रा के संयोजक अखिल भारतीय एन०जी०ओ० महामंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष अख्तर हुसेन ने कहा चाहे जितनी तकलीफ से गुजरना पड़े लेकिन यूपी में शराब बंद कराकर ही दम लेंगे। उन्होने कहा बस्ती की समाजसेवी संस्थाये चित्रांश क्लब, दीदी चैरिटेबल ट्रस्ट, रोटरी क्लब आदि सहयोग कर रही हैं। 02 जुलाई को गोरखपुर से लेकर संत कबीरनगर, बस्ती, फैजाबाद, बाराबंकी, लखनऊ तक पदयात्रा निकाले जाने का कार्यक्रम तय किया गया है। यह यात्रा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को प्रदेश को शराबमुक्त व नशामुक्त बनाने का ज्ञापन देने के उपरान्त समाप्त होगी। इसके अलावा यह ज्ञापन अखिलेश यादव, मायावती, जयंत चौधरी, ओपी राजभर, राहुल गांधी को भी सौंपे जायेंगे। इस अवसर पर रिदम एकेडमी के कलाकार, रामसजन यादव, अपराजिता सिन्हा आदि मौजूद रहीं।
रिपोर्ट: अनिल श्रीवास्तव लाइव भारत समाचार