वन इण्डिया फेमलीमार्ट के 9 वर्ष पूरे होने पर उपहारों की बारिश उपभोक्ताओं को उचित दर पर मिले सामान- अंकुर बर्मा
बस्ती,8 जुलाई -लाइव भारत समाचार शनिवार को नगर पालिका परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि अंकुर वर्मा ने वन इण्डिया फेमलीमार्ट के 9 वर्ष पूरे होने पर आयोजित कार्यक्रम में कहा कि उपभोक्ताओं को सही और उचित मूल्य पर सामान मिले इस दिशा में बड़े प्रतिष्ठानों को अपनी भूमिका निभानी होगी। उन्होने कहा कि पिछले 9 वर्षों में वन इण्डिया फेमलीमार्ट ने उपभोक्ताओं का जो भरोसा जीता है उम्मीद की जानी चाहिये कि यह सिलसिला और मजबूती से जारी रहेगा।
इस अवसर पर ऐरिया मैनेजर सुशील तिवारी, स्टोर मैनेजर अखिलेश कुमार ने ग्राहकों और उपस्थित लोगों का स्वागत किया। बताया कि 9 वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में दो खरीदारी पर एक निःशुल्क कपड़ा और 599 की खरीदारी पर एक किलो चीनी 1199 की खरीद पर दो किलो चीनी दिया जा रहा है। बताया कि बेहतर उत्पाद और ग्राहकों के मजबूत भरोसे से ही शहर में वन इण्डिया फेमलीमार्ट निरन्तर प्रगति पर है। इस अवसर पर मुख्य रूप से दीपक, रामजी, दिनेश, रूखसार, बीना, उमेश, कमल, तेज प्रताप आदि उपस्थित रहे।
*बस्ती,8 जुलाई -लाइव भारत समाचार* शनिवार को नगर पालिका परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि अंकुर वर्मा ने वन इण्डिया फेमलीमार्ट के 9 वर्ष पूरे होने पर आयोजित कार्यक्रम में कहा कि उपभोक्ताओं को सही और उचित मूल्य पर सामान मिले इस दिशा में बड़े प्रतिष्ठानों को अपनी भूमिका निभानी होगी। उन्होने कहा कि पिछले 9 वर्षों में वन इण्डिया फेमलीमार्ट ने उपभोक्ताओं का जो भरोसा जीता है उम्मीद की जानी चाहिये कि यह सिलसिला और मजबूती से जारी रहेगा।
इस अवसर पर ऐरिया मैनेजर सुशील तिवारी, स्टोर मैनेजर अखिलेश कुमार ने ग्राहकों और उपस्थित लोगों का स्वागत किया। बताया कि 9 वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में दो खरीदारी पर एक निःशुल्क कपड़ा और 599 की खरीदारी पर एक किलो चीनी 1199 की खरीद पर दो किलो चीनी दिया जा रहा है। बताया कि बेहतर उत्पाद और ग्राहकों के मजबूत भरोसे से ही शहर में वन इण्डिया फेमलीमार्ट निरन्तर प्रगति पर है। इस अवसर पर मुख्य रूप से दीपक, रामजी, दिनेश, रूखसार, बीना, उमेश, कमल, तेज प्रताप आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट अनिल श्रीवास्तव लाइव भारत समाचार