लाइव भारत समाचार में आपका स्वागत है बस्ती, 22 जुलाई-लाइव भारत समाचार :- बृहद बृक्षारोपड़ अभियान के अंतर्गत मा0राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)गिरीश चंद्र यादव ने विकास खंड विक्रमजोत के अमोली पुर तथा पचवस में पौध रोपण किया, उन्होंने कहा पौध हमारे लिए पुत्र के समान है, लोगों को संकल्प दिलाया कि जो बृक्ष लगाया जा रहा है उसको सुरक्षित रखे।मानव जीवन के लिए प्राण वायु है, ऑक्सीजन पेड़ पौधों से ही मिलता है। इसी अंतर्गत अपर मुख्य सचिव अल्प संख्यक कल्याण एवं मुस्लिम वक्फ विभाग मोनिका एस गर्ग ने हर्रैया ब्लॉक के अमोली पुर, हनुमान मंदिर पहुंच कर बृक्षारोपण किया। तपसी धाम पंचवटी में अपर मुख्य सचिव ने पीपल, बरगद, आंवला, अशोक, बेल, आदि के पौधे रोपित किये।इस अवसर पर जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन, पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी, डीएफओ,नवीन कुमार शाक्य, महंत जी ने बृक्षारोपड़ किया। इसी बृहद बृक्षरोपन अभियान के तहत जिला सत्र न्यायाधीश कुलदीप सक्सेना ने स्थानीय दीवानी न्यायालय परिसर में न्यायिक अधिकारियों के साथ बृक्षारोपड़ किया।इस अवसर पर सिविल जज, (सी डी),त्वरित न्यायालय आलोक वर्मा, सिविल जज (जू डि),न्यायिक मजिस्ट्रेट आदि मौजूद रहे। इसी कड़ी में परिवहन विभाग के अधिकारी मानिक चंद्र गांव में किसानों के साथ 560 पौधे लगाकर उसके संरक्षण की भी जिम्मेदारी लेते हुए किसानों को सुपुर्द किया।इस अवसर पर आरटीओ फरीदउद्दीन, आरटीओ, रविकांत शुक्ल(प्रवर्तन)एआरटीओ, पंकज सिंह,पीटीओ,राजेश सिंह कुशवाहा, संजय कुमार दास,राकेश त्रिपाठी ने भी बृक्षारोपड़ किया।ए आर टी ओ पंकज सिंह ने कहा जैसे हम पुत्र की रक्षा करते हैं वैसे ही इन पौधों का रक्षा करना हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी है, उन्होंने कहा हम स्वयं इन पौधों की देख रेख के लिए किसानों के साथ समय समय पर आता रहूंगा।साथ ही इसके संरक्षण के लिए इन खेतो के किसानों को जिम्मेदारी दी। रिपोर्ट,, बस्ती ब्यूरो-लाइव भारत समाचार
सोमवार, 23 दिसम्बर , 2024

जिले भर में चला बृक्षा रोपण अभियान, सक्रिय रहा प्रशासन

बस्ती, 22 जुलाई-लाइव भारत समाचार :- बृहद बृक्षारोपड़ अभियान के अंतर्गत मा0राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)गिरीश चंद्र यादव ने विकास खंड विक्रमजोत के अमोली पुर तथा पचवस में पौध रोपण किया, उन्होंने कहा पौध हमारे लिए पुत्र के समान है, लोगों को संकल्प दिलाया कि जो बृक्ष लगाया जा रहा है उसको सुरक्षित रखे।मानव जीवन के लिए प्राण वायु है, ऑक्सीजन पेड़ पौधों से ही मिलता है।
इसी अंतर्गत अपर मुख्य सचिव अल्प संख्यक कल्याण एवं मुस्लिम वक्फ विभाग मोनिका एस गर्ग ने हर्रैया ब्लॉक के अमोली पुर, हनुमान मंदिर पहुंच कर बृक्षारोपण किया।
तपसी धाम पंचवटी में अपर मुख्य सचिव ने पीपल, बरगद, आंवला, अशोक, बेल, आदि के पौधे रोपित किये।इस अवसर पर जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन, पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी, डीएफओ,नवीन कुमार शाक्य, महंत जी ने बृक्षारोपड़ किया।
इसी बृहद बृक्षरोपन अभियान के तहत जिला सत्र न्यायाधीश कुलदीप सक्सेना ने स्थानीय दीवानी न्यायालय परिसर में न्यायिक अधिकारियों के साथ बृक्षारोपड़ किया।इस अवसर पर सिविल जज, (सी डी),त्वरित न्यायालय आलोक वर्मा, सिविल जज (जू डि),न्यायिक मजिस्ट्रेट आदि मौजूद रहे।
इसी कड़ी में परिवहन विभाग के अधिकारी मानिक चंद्र गांव में किसानों के साथ 560 पौधे लगाकर उसके संरक्षण की भी जिम्मेदारी लेते हुए किसानों को सुपुर्द किया।इस अवसर पर आरटीओ फरीदउद्दीन, आरटीओ, रविकांत शुक्ल(प्रवर्तन)एआरटीओ, पंकज सिंह,पीटीओ,राजेश सिंह कुशवाहा, संजय कुमार दास,राकेश त्रिपाठी ने भी बृक्षारोपड़ किया।ए आर टी ओ पंकज सिंह ने कहा जैसे हम पुत्र की रक्षा करते हैं वैसे ही इन पौधों का रक्षा करना हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी है, उन्होंने कहा हम स्वयं इन पौधों की देख रेख के लिए किसानों के साथ समय समय पर आता रहूंगा।साथ ही इसके संरक्षण के लिए इन खेतो के किसानों को जिम्मेदारी दी।

रिपोर्ट,, बस्ती ब्यूरो-लाइव भारत समाचार

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *