बस्ती, 26 जुलाई-लाइव भारत समाचार:- कटरा स्थित आईटीआई और पीडब्लूडी की बाउण्ड्रीवाल पर दुकानों का निर्माण करवाकर बाहर आरटीओ के दलालों ने अवैध कब्जा जमा लिया है। इसमें अधिकांश लोग कटिया कनेक्शन लेकर बिजली विभाग को लाखों का चूना लगा रहे हैं। इस सम्बन्ध में पूर्व में की गई शिकायतें भी बेनतीजा रही हैं।ये सड़क मेन रोड हाइवे को भी जोड़ती है, आये दिन भीड़ भाड़ से रोड पर एक्सीडेंट का खतरा बना रहता है अक्सर हुवा भी है, अवैध तरीके से अवैध लोग किराया भी वसूलते हैं।दोनों विभाग इससे अंजान है, किसने ये दुकानें बनवाई कौन इसका किराया वसूलता है,नगरपालिका भी बेखबर है।
राष्टीय मानवाधिकार सेवा ट्रस्ट के प्रदेश मीडिया प्रभारी महेन्द्र श्रीवास्तव ने कहा जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर आईटीआई और पीडब्लूडी की बाउण्ड्रीवाल के बाहर का अवैध अतिक्रमण हटवाने की मांग की गयी थी। लेकिन प्रशासन ने इसे जरूरी नही समझा। जबकि अतिक्रमण के चलते यहां आये दिन दुर्घटनायें होती हैं और जाम लगता है। महेन्द्र श्रीवास्तव ने कहा इतना ही नही यहां अवांछनीय गतिविधियां चोरी छिपे संचालित हो रही हैं। इन पर रोक लगाना जरूरी है। महेन्द्र श्रीवास्तव ने कहा आरटीओ के दलाल इतने प्रभावशाली है कि शिकातयों के बावजूद इनके खिलाफ कार्यवाही नही होती। महेन्द्र श्रीवास्तव ने मांग किया है कि सड़क किनारे किया गया अवैध अतिक्रमण तत्काल हटवाया जाये जिससे जाम की समस्या हल हो और दुर्घटनाओं पर रोक लगे।
रिपोर्ट -बस्ती ब्यूरो, लाइव भारत समाचार