लाइव भारत समाचार में आपका स्वागत है बस्ती,12 सितम्बर-लाइव भारत समाचार:- विश्व हिन्दू महासंघ जिलाअध्यक्षअखिलेश सिंह के नेतृत्व में महासंघ के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी को मंगल वार को ज्ञापन सौंपा।उन्हीने उ0प्र0के मुख्यमंत्री का चित्र भेंट करते हुए आग्रह किया कि धर्मान्तरण करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाई की जाय।अखिलेश सिंह ने जिलाधिकारी को बताया कि रोडवेज के पास जे जे पिज्जा हाउस नामक एक रेस्टोरेंट के ऊपर दूसरे तल पर धर्मपरिवर्तन का काम कराया जाता है। जिलाधिकारी को दिए गए ज्ञापन में विश्व हिंदू महा संघ के जिलाध्यक्ष ने कहा है कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान उन्हें सूचना मिली कि रोडवेज के पास एक जगह पर धर्मपरिवर्तन का काम कराया जा रहा है।वहां बड़ी संख्या में लोग धर्मपरिवर्तन को एकत्रित हैं।आनन फानन में जिलाध्यक्ष विश्व हिंदू महा संघ अपने साथियों के साथ जेजे पिज्जा हाउस के निकट पहुंचे तो वहां 7-8ऑटो रिक्शा में करीब 40 महिलाओं को देख अचंभित हो गए,उनसे पूछा गया तो कुछ कुदरहा,और बनकटी से और कुछ गायघाट से आने की बात कहीं।फिर रेस्टोरेंट के ऊपरी तल पर कुछ ईसाई व कुछ हिन्दू दिखाई पड़े,तत्काल इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई,पुलिस के सामने उन सभी से आने का कारण पूछा गया,किसी ने कहा जन्म दिन मनाने आये हैं, किसी ने कहा प्रार्थना करने आये हैं,किसी ने बताया कि हिन्दू धर्म से ईसाई धर्म में परिवर्तन के लिए प्रलोभन दिया गया है,इसी लिए आएं हैं।अथार्त किसी ने युति युक्त कारण नहीं बताया,जिससे मामला पूर्णतया संदिग्ध प्रतीत हुआ।कुछ लोग घबराकर भाग गए,जिन्हें रोकने की कोशिश की गई पर रुके नहीं,कुछ ने धर्मान्तरण करने की परमिशन मिली है,कोतवाली पुलिस थाने लेकर आई परमिशन दिखाने की बात कहीं,परंतु कोई परमिशन दिखा नहीं सके,फिर भी कोतवाली द्वारा उनके खिलाफ कोई कार्यवाई नहीं की गई और उन्हें छोड़ दिया गया। रिपोर्ट:-बस्ती ब्यूरो-लाइव भारत समाचार
सोमवार, 23 दिसम्बर , 2024

धर्मान्तरण करने वालों के विरुद्ध हो कड़ी कार्यवाई, विश्व हिंदू महा संघ ने सौपा ज्ञापन

बस्ती,12 सितम्बर-लाइव भारत समाचार:- विश्व हिन्दू महासंघ जिलाअध्यक्षअखिलेश सिंह के नेतृत्व में महासंघ के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी को मंगल वार को ज्ञापन सौंपा।उन्हीने उ0प्र0के मुख्यमंत्री का चित्र भेंट करते हुए आग्रह किया कि धर्मान्तरण करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाई की जाय।अखिलेश सिंह ने जिलाधिकारी को बताया कि रोडवेज के पास जे जे पिज्जा हाउस नामक एक रेस्टोरेंट के ऊपर दूसरे तल पर धर्मपरिवर्तन का काम कराया जाता है।
जिलाधिकारी को दिए गए ज्ञापन में विश्व हिंदू महा संघ के जिलाध्यक्ष ने कहा है कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान उन्हें सूचना मिली कि रोडवेज के पास एक जगह पर धर्मपरिवर्तन का काम कराया जा रहा है।वहां बड़ी संख्या में लोग धर्मपरिवर्तन को एकत्रित हैं।आनन फानन में जिलाध्यक्ष विश्व हिंदू महा संघ अपने साथियों के साथ जेजे पिज्जा हाउस के निकट पहुंचे तो वहां 7-8ऑटो रिक्शा में करीब 40 महिलाओं को देख अचंभित हो गए,उनसे पूछा गया तो कुछ कुदरहा,और बनकटी से और कुछ गायघाट से आने की बात कहीं।फिर रेस्टोरेंट के ऊपरी तल पर कुछ ईसाई व कुछ हिन्दू दिखाई पड़े,तत्काल इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई,पुलिस के सामने उन सभी से आने का कारण पूछा गया,किसी ने कहा जन्म दिन मनाने आये हैं, किसी ने कहा प्रार्थना करने आये हैं,किसी ने बताया कि हिन्दू धर्म से ईसाई धर्म में परिवर्तन के लिए प्रलोभन दिया गया है,इसी लिए आएं हैं।अथार्त किसी ने युति युक्त कारण नहीं बताया,जिससे मामला पूर्णतया संदिग्ध प्रतीत हुआ।कुछ लोग घबराकर भाग गए,जिन्हें रोकने की कोशिश की गई पर रुके नहीं,कुछ ने धर्मान्तरण करने की परमिशन मिली है,कोतवाली पुलिस थाने लेकर आई परमिशन दिखाने की बात कहीं,परंतु कोई परमिशन दिखा नहीं सके,फिर भी कोतवाली द्वारा उनके खिलाफ कोई कार्यवाई नहीं की गई और उन्हें छोड़ दिया गया।

रिपोर्ट:-बस्ती ब्यूरो-लाइव भारत समाचार

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *