लाइव भारत समाचार में आपका स्वागत है बस्ती,15 सितंबर-लाइव भारत समाचार :- पुलिस की प्रतिष्ठा से जुड़ चुके रौता चौराहा लूटकांड का कोतवाली पुलिस व सर्विलास टीम ने सफल अनावरण कर दिया है। अभियुक्तों के पास से घटना में प्रयुक्त किया गया लोहे का राड, मेटरसाइकिल और लूट की रकम से 12,500 रूपये बरामद किये गये हैं। घटना 11 सितम्बर के दिन में करीब दो बजे की है। शुक्रवार को पत्रकारों से वार्ता करते हुये पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी ने घटना से जुड़ी जानकारियां दी। सरेआम मुख्यमार्ग पर रौता चौराहा पुलिस चौकी से महज 50 कदमों की दूरी पर अंजाम दिये गये इस दुस्साहसिक वारदात को लेकर पुलिस की साख को बट्टा लग गया था। पुलिस अधीक्षक ने बताया कोतवाली पुलिस, स्वाट टीम व एसओजी टीम के संयुक्त कार्यवाही में लूट के 09 पीली धातु के गहने, 12,250 रुपए नगद, दो अदद मोबाइल फोन व घटना में प्रयुक्त किए गए लोहे का सब्बल बरामद किया गया है। इस मामले में वांछित 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। उपरोक्त मामले में कोतवाली में धारा 34, 307, 342, 394 सपठित धारा 397, 411, 455 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मुखबिर खास की सूचना पर अभियुक्तों को शुक्रवार को दिन में 9.10 बजे थाना क्षेत्र के अमहट पुल के पास से गिरफ्तार कर, लूट के सामान व पैसे की बरामदगी की गई। गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों में रामदेव यादव उर्फ प्रिंस पुत्र छिनमिन निवासी ग्राम महरीपुर थाना नगर जनपद बस्ती तथा दूसरा राजेश पुत्र दुर्गा प्रसाद निवासी ग्राम करमा थाना पुरानी बस्ती जनपद बस्ती है। गिरफ्तार किये गये अभियुक्त रामदेव यादव एवं राजेश उर्फ राजू का अपराधिक इतिहास पहले से दर्ज है। पूछने पर अभियुक्तों ने बताया कि रौता चौराहे के पास दोपहर में एक वकील जिनका नाम सुरेंद्र मोहन वर्मा है के घर में हम दोनों मिल कर लूट करने गए थे, वकील की पत्नी अकेली घर पर थीं उसने हमलोग का विरोध किया तो हम दोनो ने मिलकर उसको सब्बल से मारे थे तथा बाथरूम में बंद करके घर में लूट किए थे। जिनमे प्राप्त सामान को बेचने जा रहे रहे थे कि आप लोगों ने पकड़ लिया। रामदेव ने बताया कि मै पहले वकील साहब की गाड़ी चलता था। वकील साहब की पत्नी चलने में असमर्थ रहती हैं तथा वकील साहब सुबह कचहरी चले जाते हैं व शाम को घर आते हैं। इस बात की मुझे जानकारी थी इसलिए मौका देखकर हम लोगों ने यह घटना कारित किया था। इसमें प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विनय पाठक, एसओजी टीम प्रभारी उपनिरीक्षक गजेंद्र प्रताप सिंह, प्रभारी स्वाट टीम उपनिरीक्षक उमाशंकर तिवारी, प्रभारी सर्विलांस सेल शशिकांत, प्रभारी चौकी गाँधीनगर राकेश मिश्रा, प्रभारी चौकी रोडवेज राहुल गुप्ता, कांस्टेबल मनीष यादव, गौरव कुमार, प्रभारी चौकी बड़ेबन शशिशेखर सिंह, प्रभारी चौकी रौता रमेश यादव, हेड कांस्टेबल ज्वाला सिंह, आरक्षी अमरीश प्रजापति, आरक्षी मनीष यादव, आरक्षी गौरव, हेड कांस्टेबल अनंत यादव, आरक्षी साजिद जमाल, आरक्षी गजेंद्र प्रताप सिंह आरक्षी देवेंद्र निषाद एसओजी टीम तथा कांस्टेबल धर्मेन्द्र कुमार, रमेश कुमार, धीरज यादव, अभिलाष सिंह व सुभेन्द्र तिवारी स्वाट टीम का योगदान रहा। रिपोर्ट :- बस्ती ब्यूरो-लाइव भारत समाचार
सोमवार, 23 दिसम्बर , 2024

वरि0 अधिवक्ता के घर लूट कांड का पुलिस ने किया फर्दाफ़ास,पूर्व में रहे ड्राइवर निकला लुटेरा

बस्ती,15 सितंबर-लाइव भारत समाचार :- पुलिस की प्रतिष्ठा से जुड़ चुके रौता चौराहा लूटकांड का कोतवाली पुलिस व सर्विलास टीम ने सफल अनावरण कर दिया है। अभियुक्तों के पास से घटना में प्रयुक्त किया गया लोहे का राड, मेटरसाइकिल और लूट की रकम से 12,500 रूपये बरामद किये गये हैं। घटना 11 सितम्बर के दिन में करीब दो बजे की है। शुक्रवार को पत्रकारों से वार्ता करते हुये पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी ने घटना से जुड़ी जानकारियां दी।

सरेआम मुख्यमार्ग पर रौता चौराहा पुलिस चौकी से महज 50 कदमों की दूरी पर अंजाम दिये गये इस दुस्साहसिक वारदात को लेकर पुलिस की साख को बट्टा लग गया था। पुलिस अधीक्षक ने बताया कोतवाली पुलिस, स्वाट टीम व एसओजी टीम के संयुक्त कार्यवाही में लूट के 09 पीली धातु के गहने, 12,250 रुपए नगद, दो अदद मोबाइल फोन व घटना में प्रयुक्त किए गए लोहे का सब्बल बरामद किया गया है। इस मामले में वांछित 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। उपरोक्त मामले में कोतवाली में धारा 34, 307, 342, 394 सपठित धारा 397, 411, 455 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मुखबिर खास की सूचना पर अभियुक्तों को शुक्रवार को दिन में 9.10 बजे थाना क्षेत्र के अमहट पुल के पास से गिरफ्तार कर, लूट के सामान व पैसे की बरामदगी की गई।
गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों में रामदेव यादव उर्फ प्रिंस पुत्र छिनमिन निवासी ग्राम महरीपुर थाना नगर जनपद बस्ती तथा दूसरा राजेश पुत्र दुर्गा प्रसाद निवासी ग्राम करमा थाना पुरानी बस्ती जनपद बस्ती है।
गिरफ्तार किये गये अभियुक्त रामदेव यादव एवं राजेश उर्फ राजू का अपराधिक इतिहास पहले से दर्ज है।

पूछने पर अभियुक्तों ने बताया कि रौता चौराहे के पास दोपहर में एक वकील जिनका नाम सुरेंद्र मोहन वर्मा है के घर में हम दोनों मिल कर लूट करने गए थे, वकील की पत्नी अकेली घर पर थीं उसने हमलोग का विरोध किया तो हम दोनो ने मिलकर उसको सब्बल से मारे थे तथा बाथरूम में बंद करके घर में लूट किए थे। जिनमे प्राप्त सामान को बेचने जा रहे रहे थे कि आप लोगों ने पकड़ लिया। रामदेव ने बताया कि मै पहले वकील साहब की गाड़ी चलता था। वकील साहब की पत्नी चलने में असमर्थ रहती हैं तथा वकील साहब सुबह कचहरी चले जाते हैं व शाम को घर आते हैं। इस बात की मुझे जानकारी थी इसलिए मौका देखकर हम लोगों ने यह घटना कारित किया था।
इसमें प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विनय पाठक, एसओजी टीम प्रभारी उपनिरीक्षक गजेंद्र प्रताप सिंह, प्रभारी स्वाट टीम उपनिरीक्षक उमाशंकर तिवारी, प्रभारी सर्विलांस सेल शशिकांत, प्रभारी चौकी गाँधीनगर राकेश मिश्रा, प्रभारी चौकी रोडवेज राहुल गुप्ता, कांस्टेबल मनीष यादव, गौरव कुमार, प्रभारी चौकी बड़ेबन शशिशेखर सिंह, प्रभारी चौकी रौता रमेश यादव, हेड कांस्टेबल ज्वाला सिंह, आरक्षी अमरीश प्रजापति, आरक्षी मनीष यादव, आरक्षी गौरव, हेड कांस्टेबल अनंत यादव, आरक्षी साजिद जमाल, आरक्षी गजेंद्र प्रताप सिंह आरक्षी देवेंद्र निषाद एसओजी टीम तथा कांस्टेबल धर्मेन्द्र कुमार, रमेश कुमार, धीरज यादव, अभिलाष सिंह व सुभेन्द्र तिवारी स्वाट टीम का योगदान रहा।

रिपोर्ट :- बस्ती ब्यूरो-लाइव भारत समाचार

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *