लाइव भारत समाचार में आपका स्वागत है बस्ती ,21 सितम्बर -लाइव भारत समाचार :- राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, बस्ती में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, बस्ती एवं क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय बस्ती के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय कैम्पस प्लेस्मेंट का आयोजन किया गया। उक्त जानकारी प्रधानाचार्य रा.औ.प्रशि. संस्थान सुनील कुमार श्रीवास्तव ने दी है। उन्होने बताया कि कैम्पस प्लेस्मेंट में 250 रिक्त पदों के सापेक्ष 97 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया इसमें कुल 91 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। चयनित अभ्यर्थियों को रू0 10661=00 से 23740=00 मासिक पारिश्रमिक और अन्य सुविधाएं दी जायेगा। कैम्पस प्लेस्मेंट में संयुक्त निदेशक( प्रशि./शिशिक्षु) पुरूषोत्तम मिश्र ने सरकार की योजना सबको हुनर-सबको काम को सार्थक बनाने की दिशा में कहा कि प्रत्येक माह आई.टी.आई. बस्ती में कैम्पस प्लेस्मेंट का आयोजन किया जा रहा है और अनवरत जारी रहेगा। कैम्पस प्लेस्मेंट में अश्विनी कुमार दूबे फोरमैन/प्लेसमेन्ट प्रभारी, अरविन्द कुमार सहायक प्लेसमेन्ट प्रभारी, हनुमान प्रसाद मिश्र, उमा रमण त्रिपाठी, मंगलमूर्ति पाठक, राजेश कुमार उपाध्याय, नन्द मोहन सिंह, हरिशंकर, राजेश पाण्डेय, नीतू सिंह, अनूप वर्मा, पंकज श्रीवास्तव सेवायोजन, राहुल कुमार एम.जी.एन.एफ. जय कुशवाहा उपस्थित रहे।   रिपोर्ट :- बस्ती ब्यूरो-लाइव भारत समाचार
सोमवार, 23 दिसम्बर , 2024

बस्ती, सबको हुनर सबको काम,सरकार की योजना के तहत रा.औ.प्रशि.संस्थान में कैम्पस प्लेसमेंट के आयोजन में 91 अभ्यर्थियों का चयन

बस्ती ,21 सितम्बर -लाइव भारत समाचार :- राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, बस्ती में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, बस्ती एवं क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय बस्ती के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय कैम्पस प्लेस्मेंट का आयोजन किया गया। उक्त जानकारी प्रधानाचार्य रा.औ.प्रशि. संस्थान सुनील कुमार श्रीवास्तव ने दी है। उन्होने बताया कि कैम्पस प्लेस्मेंट में 250 रिक्त पदों के सापेक्ष 97 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया इसमें कुल 91 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। चयनित अभ्यर्थियों को रू0 10661=00 से 23740=00 मासिक पारिश्रमिक और अन्य सुविधाएं दी जायेगा।

कैम्पस प्लेस्मेंट में संयुक्त निदेशक( प्रशि./शिशिक्षु) पुरूषोत्तम मिश्र ने सरकार की योजना सबको हुनर-सबको काम को सार्थक बनाने की दिशा में कहा कि प्रत्येक माह आई.टी.आई. बस्ती में कैम्पस प्लेस्मेंट का आयोजन किया जा रहा है और अनवरत जारी रहेगा। कैम्पस प्लेस्मेंट में अश्विनी कुमार दूबे फोरमैन/प्लेसमेन्ट प्रभारी, अरविन्द कुमार सहायक प्लेसमेन्ट प्रभारी, हनुमान प्रसाद मिश्र, उमा रमण त्रिपाठी, मंगलमूर्ति पाठक, राजेश कुमार उपाध्याय, नन्द मोहन सिंह, हरिशंकर, राजेश पाण्डेय, नीतू सिंह, अनूप वर्मा, पंकज श्रीवास्तव सेवायोजन, राहुल कुमार एम.जी.एन.एफ. जय कुशवाहा उपस्थित रहे।

 

रिपोर्ट :- बस्ती ब्यूरो-लाइव भारत समाचार

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *