लाइव भारत समाचार में आपका स्वागत है बस्ती, 21 सितंबर-लाइव भारत समाचार जी०वी०एम०कान्वेंट स्कूल में गणेश उत्सव के अवसर पर बच्चों द्वारा गणेश जी की मूर्ति का निर्माण क्ले द्वारा बनवाया गया इस कार्यक्रम में बच्चों ने काफ़ी उत्साहपूर्वक भाग लिया | इस कार्यक्रम में कक्षा 1 से 8 तक के सभी विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया | कक्षा में उपस्थित सभी विद्यार्थियों में क्ले तथा मिट्टी की सहायता से भगवान गणेश जी की अत्यंत ही मनमोहक मूर्तिया बनाई कक्षा 1 से 3 तक के बच्चों ने क्ले की सहायता से मूर्तियां बनाई तथा कक्षा 4 से 8 तक के बच्चों में से कुछ बच्चों क्ले तथा कुछ बच्चों ने मिट्टी की सहायता से भगवान गणेश जी की मूर्तियां बड़े ही उत्साह के साथ बनाकर गणित उत्सव इस कार्यक्रम को सुचारू रूप से संपन्न भी किया इस कार्यक्रम के संचालक जी०वी०एम ० कान्वेंट स्कूल के प्रबंधक श्री संतोष जी ने इस कार्यक्रम का निरीक्षण किया |बच्चों ने इस प्रदर्शन से स्कूल के प्रबंधक संतोष सिंह एवं प्रधानाचार्या श्रीमती विजयलक्ष्मी सिंह ने बच्चों की खूब तारीख की और जीवन में आगे बढ़ाने की प्रेरणा दी |बच्चों की इस अतुलनीय प्रदर्शन के कारण बच्चों ने न सिर्फ अध्यापकों का अपितु वहां उपस्थित सभी अभिभावकों के मन को अपनी ओर इस कला के प्रति आकर्षित किया | इस अवसर पर राकेश मिनाक्षी निखत राजेश रीता हिना रुबीना श्रुति अमित वैष्णवी वंदना मधुरम गिरीश आकांक्षा दिव्या रागिनी अनीता मंजू ममता नीलम खुशबू रेनू पुनीत प्रिंस मिराज नम्ररा विशाल सुधांशु आकाश शैलेंद्र आनंद वेद विशाल तिलक राम निधि विजय श्रुति ज़फर सुब्ररत उपस्थित रहे | रिपोर्ट :- बस्ती ब्यूरो-लाइव भारत समाचार
सोमवार, 23 दिसम्बर , 2024

बस्ती, गणेश उत्सव की धूम, छोटे बच्चों ने क्ले की सहायता से बनाये मिट्टी के गणेश

बस्ती, 21 सितंबर-लाइव भारत समाचार जी०वी०एम०कान्वेंट स्कूल में गणेश उत्सव के अवसर पर बच्चों द्वारा गणेश जी की मूर्ति का निर्माण क्ले द्वारा बनवाया गया इस कार्यक्रम में बच्चों ने काफ़ी उत्साहपूर्वक भाग लिया |

इस कार्यक्रम में कक्षा 1 से 8 तक के सभी विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया | कक्षा में उपस्थित सभी विद्यार्थियों में क्ले तथा मिट्टी की सहायता से भगवान गणेश जी की अत्यंत ही मनमोहक मूर्तिया बनाई कक्षा 1 से 3 तक के बच्चों ने क्ले की सहायता से मूर्तियां बनाई तथा कक्षा 4 से 8 तक के बच्चों में से कुछ बच्चों क्ले तथा कुछ बच्चों ने मिट्टी की सहायता से भगवान गणेश जी की मूर्तियां बड़े ही उत्साह के साथ बनाकर गणित उत्सव इस कार्यक्रम को सुचारू रूप से संपन्न भी किया

इस कार्यक्रम के संचालक जी०वी०एम ० कान्वेंट स्कूल के प्रबंधक श्री संतोष जी ने इस कार्यक्रम का निरीक्षण किया |बच्चों ने इस प्रदर्शन से स्कूल के प्रबंधक संतोष सिंह एवं प्रधानाचार्या श्रीमती विजयलक्ष्मी सिंह ने बच्चों की खूब तारीख की और जीवन में आगे बढ़ाने की प्रेरणा दी |बच्चों की इस अतुलनीय प्रदर्शन के कारण बच्चों ने न सिर्फ अध्यापकों का अपितु वहां उपस्थित सभी अभिभावकों के मन को अपनी ओर इस कला के प्रति आकर्षित किया | इस अवसर पर राकेश मिनाक्षी निखत राजेश रीता हिना रुबीना श्रुति अमित वैष्णवी वंदना मधुरम गिरीश आकांक्षा दिव्या रागिनी अनीता मंजू ममता नीलम खुशबू रेनू पुनीत प्रिंस मिराज नम्ररा विशाल सुधांशु आकाश शैलेंद्र आनंद वेद विशाल तिलक राम निधि विजय श्रुति ज़फर सुब्ररत उपस्थित रहे |

रिपोर्ट :- बस्ती ब्यूरो-लाइव भारत समाचार

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *