लाइव भारत समाचार में आपका स्वागत है बस्ती 27 अक्टूबर -लाइव भारत समाचार/नगर बाजार  नगर थाना क्षेत्र के गोटवा बाजार में गुरुवार की रात को मां भगवती जागरण का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सांसद हरीश द्विवेदी ने मां दुर्गा, सरस्वती, शंकर के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। सांसद ने मौके पर मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा की इस तरह के आयोजन सदैव होते रहना चाहिये, इसमें लोगों को बढ़ चढ़कर भागीदारी करना चाहिए। नगर बाजार टेमा गांव के खुशी मां जागरण ग्रुप की गायिका कुसुम यादव ने गणेश वंदना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत किया, इसके बाद मा के भजन अपने अचरवा के शीतल बयरिया,जबजब होला धर्म कै हानि हो मईया तब तब लिहू अवतार मइया, चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है गीत गाकर श्रोताओं को ताली बजाकर झूमने पर मजबूर कर दिया।देर रात तक भक्ति गीत की गंगा में उपस्थित सभी लोग भक्तिमय माहौल के साथ गोता लगाते रहे।आयोजक पिन्टू जयसवाल, मथुरा जयसवाल,गनेशपुर मण्डल अध्यक्ष धर्मेंद्र जयसवाल, नीरज प्रजापति, प्रधान मरहा अखिल यादव,ने कार्यक्रम में महती भूमिका निभाई। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष विवेकानंद मिश्र, पिन्टू, जायसवाल , पूर्व ब्लाक प्रमुख वीरेन्द्र चौधरी, मंडल अध्यक्ष धर्मेन्द्र जायसवाल, दिनेश जायसवाल, राजू जायसवाल ,विष्णु गुप्ता,रामू गुप्ता, गुलशन यादव आदि भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।\ रिपोर्ट :- धर्म प्रकाश श्रीवास्तव लाइव भारत समाचार
सोमवार, 23 दिसम्बर , 2024

नगर थाना अंतर्गत गोटवा बाजार में मां भगवती का जागरण कार्यक्रम

बस्ती 27 अक्टूबर -लाइव भारत समाचार/नगर बाजार  नगर थाना क्षेत्र के गोटवा बाजार में गुरुवार की रात को मां भगवती जागरण का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सांसद हरीश द्विवेदी ने मां दुर्गा, सरस्वती, शंकर के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। सांसद ने मौके पर मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा की इस तरह के आयोजन सदैव होते रहना चाहिये, इसमें लोगों को बढ़ चढ़कर भागीदारी करना चाहिए। नगर बाजार टेमा गांव के खुशी मां जागरण ग्रुप की गायिका कुसुम यादव ने गणेश वंदना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत किया, इसके बाद मा के भजन अपने अचरवा के शीतल बयरिया,जबजब होला धर्म कै हानि हो मईया तब तब लिहू अवतार मइया, चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है गीत गाकर श्रोताओं को ताली बजाकर झूमने पर मजबूर कर दिया।देर रात तक भक्ति गीत की गंगा में उपस्थित सभी लोग भक्तिमय माहौल के साथ गोता लगाते रहे।आयोजक पिन्टू जयसवाल, मथुरा जयसवाल,गनेशपुर मण्डल अध्यक्ष धर्मेंद्र जयसवाल, नीरज प्रजापति, प्रधान मरहा अखिल यादव,ने कार्यक्रम में महती भूमिका निभाई।
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष विवेकानंद मिश्र, पिन्टू, जायसवाल , पूर्व ब्लाक प्रमुख वीरेन्द्र चौधरी, मंडल अध्यक्ष धर्मेन्द्र जायसवाल, दिनेश जायसवाल, राजू जायसवाल ,विष्णु गुप्ता,रामू गुप्ता, गुलशन यादव आदि भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।\

रिपोर्ट :- धर्म प्रकाश श्रीवास्तव लाइव भारत समाचार

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *