लाइव भारत समाचार में आपका स्वागत है बस्ती, 28 अक्टूबर-लाइव भारत समाचार : नगर कलवारी मार्ग गायघाट के निकट दो मोटर साइकिल वाहन संख्या यूपी 51 ए ए 73 31 वा up 51 बीके 3754 आपस भिड़ंत में तो व्यक्तियों की मौत जिसमें मोहम्मद मुस्तफा निवासी कलवारी वा राजमोहन निषाद पुत्र साहबदीन की मृत्यु हो गई जिसमें प्रभाकर पुत्र घनश्याम अजय पुत्र रसियावन दीपक पुत्र लालता गंभीर रूप से घायल हो गए जिनका इलाज जिला चिकित्सालय वा अन्य अस्पतालों में चल रहा है मृतक के परिवारीजन से जिला अस्पताल पहुंचकर पूर्व ब्लाक प्रमुख एवं समाजसेवी राणा दिनेश प्रताप सिंह ने मृतक के घर पहुंच कर इस दुख की घड़ी में संतावना व्यक्त किया पीते रात को नगर कलवारी मार्ग गायघाट के निकट दो मोटर साइकिल वाहन संख्या यूपी 51 ए ए 73 31 वा अप 51 बीके 3754 आपस भिड़ंत में तो व्यक्तियों की मौत जिसमें मोहम्मद मुस्तफा निवासी कलवारी वा राज पुत्र साहबदीन की मृत्यु हो गई जिसमें प्रभाकर पुत्र घनश्याम अजय पुत्र रसियावन दीपक पुत्र लालता गंभीर रूप से घायल हो गए जिनका इलाज जिला चिकित्सालय वा अन्य अस्पतालों में चल रहा है मृतक के परिवारीजन जिला अस्पताल पहुंचकर पूर्व ब्लाक प्रमुख एवं समाजसेवी राणा दिनेश प्रताप सिंह ने इस दुख की घड़ी में संतावना व्यक्त की घर पहुंच कर हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया वा घायलों को चिकित्सा हेतु सहायता मुहैया कराए रिपोर्ट धर्म प्रकाश श्रीवास्तव लाइव भारत समाचार
सोमवार, 23 दिसम्बर , 2024

नगर बाजार मार्ग दुर्घटना में घायल दो व्यक्तियों की मौत

बस्ती, 28 अक्टूबर-लाइव भारत समाचार : नगर कलवारी मार्ग गायघाट के निकट दो मोटर साइकिल वाहन संख्या यूपी 51 ए ए 73 31 वा up 51 बीके 3754 आपस भिड़ंत में तो व्यक्तियों की मौत जिसमें मोहम्मद मुस्तफा निवासी कलवारी वा राजमोहन निषाद पुत्र साहबदीन की मृत्यु हो गई जिसमें प्रभाकर पुत्र घनश्याम अजय पुत्र रसियावन दीपक पुत्र लालता गंभीर रूप से घायल हो गए जिनका इलाज जिला चिकित्सालय वा अन्य अस्पतालों में चल रहा है मृतक के परिवारीजन से जिला अस्पताल पहुंचकर पूर्व ब्लाक प्रमुख एवं समाजसेवी राणा दिनेश प्रताप सिंह ने मृतक के घर पहुंच कर इस दुख की घड़ी में संतावना व्यक्त किया पीते रात को नगर कलवारी मार्ग गायघाट के निकट दो मोटर साइकिल वाहन संख्या यूपी 51 ए ए 73 31 वा अप 51 बीके 3754 आपस भिड़ंत में तो व्यक्तियों की मौत जिसमें मोहम्मद मुस्तफा निवासी कलवारी वा राज पुत्र साहबदीन की मृत्यु हो गई जिसमें प्रभाकर पुत्र घनश्याम अजय पुत्र रसियावन दीपक पुत्र लालता गंभीर रूप से घायल हो गए जिनका इलाज जिला चिकित्सालय वा अन्य अस्पतालों में चल रहा है मृतक के परिवारीजन जिला अस्पताल पहुंचकर पूर्व ब्लाक प्रमुख एवं समाजसेवी राणा दिनेश प्रताप सिंह ने इस दुख की घड़ी में संतावना व्यक्त की घर पहुंच कर हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया वा घायलों को चिकित्सा हेतु सहायता मुहैया कराए

रिपोर्ट धर्म प्रकाश श्रीवास्तव लाइव भारत समाचार

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *