बस्ती,02 अक्टूबर-लाइव भारत समाचार:– 12 प्रमुख मांगो को लेकर बस्ती उद्योग ब्यापार प्रतिनिधि मंडल ब्यापारियों के समस्याओं के समाधान और जागरूकता हेतु प्रेस क्लब से पाण्डे बाजार मारवाड़ी मंदिर, तक ब्यापारी संवाद यात्रा निकाली।बीच बीच में तमाम जगहों पर यात्रा का भब्य स्वागत करते हुए जनहित के सवाल पर निर्णायक संघर्ष छेड़ने का आह्वाहन किया गया।
संगठन के महामंत्री सूर्य कुमार शुक्ला ने बताया कि अध्यक्ष आनन्द राजपाल के नेतृत्व में हजारों की संख्या में ब्यापारी पद यात्रा में शामिल हुए और जनहित के सवालों को लेकर संघर्ष की धार को तेज करने पर जोर दिया।ब्यापारियों की मांग में नगर पालिका परिषद द्वारा गृह कर जलकर जो 2021 में बोर्ड ने पास किया उसे 2017 से बढ़ाकर वसूला जा रहा है।नए पालिका बोर्ड द्वारा इसे निरस्त कर नए सिरे से नागरिकों के हित को ध्यान में रखते हुए पास किये जाने, विधुत विभाग कामर्सियल व घरेलू के नाम पर विधुत कनेक्शन की आड़ में ब्यापारियों का उत्पीड़न बंद करने, जिला परिषद द्वारा सीपी टेक्स वसले जा रहे को समाप्त करने,बस्ती शहर के मालवीय रोड, स्टेशन रोड, रौता चौराहे से गौरीदत्त धर्मशाला रोड, ब्लॉक रोड की सड़क निर्माण अविलंब कराने, शहर में घूम रहे छुट्टा जानवर सांड आदि व बंदरो से मुक्ति दिलाने ,ब्यापारियों से संबंधित विभागों में सेल का गठन किये जाने आदि मांगो को लेकर संवाद बनाया गया।अति शीघ्र नए संघर्ष की घोसड़ा की जाएगी।
ब्यापारी नेता कुंदन वर्मा, धर्मेंद्र चौरसिया, प्रभात सोनी,सुनील गुप्ता, हिमांशु, आशुतोष पांडेय, डब्बू श्रीवास्तव, मनोज सर्राफ, गौरव गुप्ता, राजन गुप्ता, शम्भू गुप्ता, कृष्ना सोनी आदि ब्यापारी मौजूद रहे।
रिपोर्ट:- बस्ती ब्यूरो-लाइव भारत समाचार