लाइव भारत समाचार में आपका स्वागत है [video width="848" height="480" mp4="https://livebharatsamachar.com/wp-content/uploads/2023/11/dsdfsdf.mp4"][/video] बस्ती,06 नवम्बर-लाइव भारत समाचार:-सामाजिक संस्था चित्रांश क्लब की तरफ से कुआनो अमहट घाट पर आरती का आयोजन किया गया।महिला श्रद्धालु हाथ में दीप लिए फुलझड़ी आतिशबाजी से नदी का किनारा जगमगा गया।नदी घाट के दोनों तरफ दीपों की श्रृंखला शोभा बढ़ा रही थी। सा0संस्था चित्रांश क्लब के अध्यक्ष व संस्था के मुखिया अश्वनी श्रीवास्तव के नेतृत्व में दोपहर बाद से ही श्रद्धालु घाट पर पहुंचने लगे थे।कार्यक्रम स्थल पर गीत/संगीतकार पंकज गोस्वामी के मधुर आवाज से भजनों के बीच श्रद्धालु मगन थे।राधा कृष्ण की मनमोहक झांकी भी निकाली गई।पूर्व विधायक संजय प्रताप जायसवाल ने आस्था की डोर में खींचे चले आये श्रद्धालुओ को बधाई दी।सिद्धार्थ शंकर मिश्र वरि0समाज सेवी भाजपा नेता ने कहा कुआनो आरती हमारे संस्कृति का हिस्सा है, इससे लोगों की श्रद्धा जुड़ी रहेगी और कुआनो का जल की सुद्धिकर्ण भी होगा ऐसे आयोजन बराबर होने चाहिए उन्होंने आरती आयोजकों को बधाई देते कहा कि ऐसे सराहनीय कार्य से वातावरण भी शुद्ध होता है।नगर पंचायत नगर बाजार की अध्यक्षा नीलम सिंह राना, पूर्व ब्लॉक प्रमुख राना दिनेश प्रताप सिंह ने आयोजक समित को ऐसे आयोजन के लिए प्रेरित किया।कहा कि नदी घाट के प्रति साफ सफाई रखने को इसके लिए लोग आगे आएंगे। आरती समारोह में भाजपा जिला अध्यक्ष विवेकानंद मिश्र, पं0जगदीश शुक्ल, अंकुर वर्मा, मनमोहन श्रीवास्तव, अनूप खरे, राजेश शुक्ल, आलोक पाण्डे, सौरभ सिन्हा, अरविंद श्रीवास्तव गोला, पंडित देवस्य मिश्र, ममता श्रीवास्तव, सरिता श्रीवास्तव, बंदना पाण्डे, अपराजिता सिन्हा, ज्योत्सना गुप्ता, धर्म प्रकाश श्रीवास्तव, दुर्गेश श्रीवास्तव, सिद्धार्थ श्रीवास्तव, आदि श्रद्धालु मौजूद रहे। रिपोर्ट:- बस्ती ब्युरो-लाइव भारत समाचार
सोमवार, 23 दिसम्बर , 2024

दीपों से जगमगाया अमहट घाट, समाज सेवी संस्था चित्रांश क्लब के संयोजन में हुआ भब्य आरती

बस्ती,06 नवम्बर-लाइव भारत समाचार:-सामाजिक संस्था चित्रांश क्लब की तरफ से कुआनो अमहट घाट पर आरती का आयोजन किया गया।महिला श्रद्धालु हाथ में दीप लिए फुलझड़ी आतिशबाजी से नदी का किनारा जगमगा गया।नदी घाट के दोनों तरफ दीपों की श्रृंखला शोभा बढ़ा रही थी।
सा0संस्था चित्रांश क्लब के अध्यक्ष व संस्था के मुखिया अश्वनी श्रीवास्तव के नेतृत्व में दोपहर बाद से ही श्रद्धालु घाट पर पहुंचने लगे थे।कार्यक्रम स्थल पर गीत/संगीतकार पंकज गोस्वामी के मधुर आवाज से भजनों के बीच श्रद्धालु मगन थे।राधा कृष्ण की मनमोहक झांकी भी निकाली गई।पूर्व विधायक संजय प्रताप जायसवाल ने आस्था की डोर में खींचे चले आये श्रद्धालुओ को बधाई दी।सिद्धार्थ शंकर मिश्र वरि0समाज सेवी भाजपा नेता ने कहा कुआनो आरती हमारे संस्कृति का हिस्सा है, इससे लोगों की श्रद्धा जुड़ी रहेगी और कुआनो का जल की सुद्धिकर्ण भी होगा ऐसे आयोजन बराबर होने चाहिए उन्होंने आरती आयोजकों को बधाई देते कहा कि ऐसे सराहनीय कार्य से वातावरण भी शुद्ध होता है।नगर पंचायत नगर बाजार की अध्यक्षा नीलम सिंह राना, पूर्व ब्लॉक प्रमुख राना दिनेश प्रताप सिंह ने आयोजक समित को ऐसे आयोजन के लिए प्रेरित किया।कहा कि नदी घाट के प्रति साफ सफाई रखने को इसके लिए लोग आगे आएंगे।
आरती समारोह में भाजपा जिला अध्यक्ष विवेकानंद मिश्र, पं0जगदीश शुक्ल, अंकुर वर्मा, मनमोहन श्रीवास्तव, अनूप खरे, राजेश शुक्ल, आलोक पाण्डे, सौरभ सिन्हा, अरविंद श्रीवास्तव गोला, पंडित देवस्य मिश्र, ममता श्रीवास्तव, सरिता श्रीवास्तव, बंदना पाण्डे, अपराजिता सिन्हा, ज्योत्सना गुप्ता, धर्म प्रकाश श्रीवास्तव, दुर्गेश श्रीवास्तव, सिद्धार्थ श्रीवास्तव, आदि श्रद्धालु मौजूद रहे।

रिपोर्ट:- बस्ती ब्युरो-लाइव भारत समाचार

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *