बस्ती,05 नवम्बर- लाइव भारत समाचार:- भारत स्काउट और गाइड उत्तर प्रदेश जिला संस्था बस्ती का स्काउट भवन किसी भी स्काउट गाइड का अपना भवन है, यह विचार जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट कुलदीप सिंह ने व्यक्त किया, प्रधानाध्यापक राम सुधाकर पाण्डेय पूर्व माध्यमिक विद्यालय सिरसिया दुबौलिया के नेतृत्व में स्काउट गाइड के बच्चों ने राष्ट्रीय योग्यता पात्रता परीक्षा में अपनी सहभागिता निभाने के क्रम में सक्सेरिया इण्टर कालेज गेट पर प्रतिभागियों सहयोग भी किया, टीम द्वारा अंश सोनी कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय हर्रैया को उनके परिजनों से अपने मोबाइल से बात करवा कर उनकी समस्या का समाधान करवाने के बाद, अपने इस स्काउट भवन का भ्रमण करने का निर्णय लिया, जहाँ पर डीटीसी कुलदीप सिंह, डीओसी प्रताप शंकर पाण्डेय, आदर्श मिश्रा, अबू अनस ने स्काउट गाइड टीम का स्वागत किया, सूक्ष्म जलपान के उपरांत मिशन शक्ति के अंतर्गत हेल्पलाइन नम्बर, महिला सुरक्षा नम्बर, चाइल्ड लाइन हेल्प नम्बर आदि के बारे में कुलदीप सिंह ने जानकारी दी, पराली न जलाने एवं मौसमी बीमारियों से बचाव के जागरूक रहने के लिए चर्चा करते हुए शपथ लिए दिलाई गई, हेलमेट का प्रयोग, चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग, यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया गया, स्काउट गाइड वर्दी के बारे में जानकारी दी गई।
रिपोर्ट:-बस्ती ब्युरो-लाइव भारत समाचार