लाइव भारत समाचार में आपका स्वागत है बस्ती,09 नवम्बर-लाइव भारत समाचार:- कर्मा देवी शैक्षणिक संस्थान समूह में चल रहे त्रिदिवसीय स्पर्धा 2023 के आज द्वितीय दिवस का शुभारम्भ 400 मी0 रेस के साथ हुआ , जिसमें पी०जी० कालेज से अभय प्रताप ने प्रथम स्थान प्राप्त किया ।हमारे समक्ष इसी बीच आज के विशिष्ट अतिथि मो० जियाउर रहमान ने पधारकर (हाकी कोच सेफई बस्ती) पधार कर स्पर्धा में चार चाँद लगाया। उन्होंने बच्चों को उत्साहवर्धन करते हुए खेल की नैतिकता भी सिखायी। अगली कड़ी में संस्थान समूह के नर्सिंग तथा फार्मेसी विभाग के महिला प्रतिभागियों के बीच कबड्डी मैच हुआ, जिसमें नर्सिंग विभाग को शानदार जीत हासिल हुई। उसके बाद पी०जी० कालेज व फार्मेसी के बीच क्रिकेट मैच आयोजित किया गया दोनों ही टीम ने शानदार पारी खेली, परन्तु जीत पी०जी० कालेज की जीत हुई। इसमें कड़ी में क्रमवार एक के बाद एक खेलो का आयोजन हुआ, सभी विभागों के बच्चे कुछ न कुछ खेल में अग्रणी भूमिका में रहे। आज स्पर्धा 2023 के द्वितीय दिवस के इस शुभ मौके पर प्रबंधन समिति के सदस्यों में मैनेजर श्रीमती नीता सिंह, सीईओ अंशू सिंह गौतम, श्री यजुवेंद विक्रम सिंह, प्रबंधन प्रतिनिधि श्री दुर्गेश बहादुर सिंह समेत सभी विभागों को प्राचार्य / शिक्षक / शिक्षकेत्तर कर्मचारी / तथा छात्रा छात्रायें उपस्थित रहे। रिपोर्ट : धर्म प्रकाश श्रीवास्तव लाइव भारत समाचार
सोमवार, 23 दिसम्बर , 2024

नगर बाजार फुटहिया कर्मा देवी खेल शिक्षण संस्थान 2023 का आयोजन

बस्ती,09 नवम्बर-लाइव भारत समाचार:- कर्मा देवी शैक्षणिक संस्थान समूह में चल रहे त्रिदिवसीय स्पर्धा 2023 के आज द्वितीय दिवस का शुभारम्भ 400 मी0 रेस के साथ हुआ , जिसमें पी०जी० कालेज से अभय प्रताप ने प्रथम स्थान प्राप्त किया ।हमारे समक्ष इसी बीच आज के विशिष्ट अतिथि मो० जियाउर रहमान ने पधारकर (हाकी कोच सेफई बस्ती) पधार कर स्पर्धा में चार चाँद लगाया। उन्होंने बच्चों को उत्साहवर्धन करते हुए खेल की नैतिकता भी सिखायी।

अगली कड़ी में संस्थान समूह के नर्सिंग तथा फार्मेसी विभाग के महिला प्रतिभागियों के बीच कबड्डी मैच हुआ, जिसमें नर्सिंग विभाग को शानदार जीत हासिल हुई। उसके बाद पी०जी० कालेज व फार्मेसी के बीच क्रिकेट मैच आयोजित किया गया दोनों ही टीम ने शानदार पारी खेली, परन्तु जीत पी०जी० कालेज की जीत हुई। इसमें कड़ी में क्रमवार एक के बाद एक खेलो का आयोजन हुआ, सभी विभागों के बच्चे कुछ न कुछ खेल में अग्रणी भूमिका में रहे।

आज स्पर्धा 2023 के द्वितीय दिवस के इस शुभ मौके पर प्रबंधन समिति के सदस्यों में मैनेजर श्रीमती नीता सिंह, सीईओ अंशू सिंह गौतम, श्री यजुवेंद विक्रम सिंह, प्रबंधन प्रतिनिधि श्री दुर्गेश बहादुर सिंह समेत सभी विभागों को प्राचार्य / शिक्षक / शिक्षकेत्तर कर्मचारी / तथा छात्रा छात्रायें उपस्थित रहे।

रिपोर्ट : धर्म प्रकाश श्रीवास्तव लाइव भारत समाचार

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *