बस्ती,07 नवम्बर- लाइव भारत समाचार उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक की मंडलीय बैठक सिविल लाइन स्थित कार्यालय पर संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता मंडलाध्यक्ष राम पूजन सिंह व संचालन मंडलीय प्रभारी)/मंत्री संजय द्विवेदी ने किया। प्रांतीय उपाध्यक्ष मार्कण्डेय सिंह ने कहा कि बस्ती मंडल के तीनों जिला विद्यालय निरीक्षक से एनपीएस का हिसाब मांगा जाएगा। इसके लिए 9 नवम्बर को मंडल के तीनों जिला विद्यालय निरीक्षकों को संगठन ज्ञापन सौंपेगा, और हिसाब ना देने पर जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर 16 नवम्बर को अनवरत धरना दिया जाएगा।
प्रांतीय उपाध्यक्ष अनिरुद्ध त्रिपाठी ने कहा कि नौ सूत्रीय मांगो के समर्थन में 22 व 23 नवम्बर को लखनऊ में आयोजित धरने में बस्ती मंडल से सैकड़ों लोग प्रतिभाग करेंगे। शिक्षकों को पुरानी पेंशन दिलाने के लिए हर संभव संघर्ष किया जा रहा है।
जिलाध्यक्ष बस्ती अजय प्रताप सिंह ने कहा कि शिक्षकों के लंबित समस्याओं के निस्तारण के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। शिक्षकों के चयन वेतनमान, प्रोन्नत वेतन व पदोन्नत्ति के लंबित प्रकरणों का निस्तारण कराया जा रहा है। नवनियुक्त शिक्षको को शपथ पत्र के आधार वेतन दिलाया जाएगा।
सिद्धार्थनगर के जिला मंत्री राम विलास चौधरी ने कहा कि संगठन की सदस्यता बढ़ाने का प्रयास जारी है। लखनऊ धरने में जनपद से सैकड़ों लोग जाएंगे। संत कबीर नगर जिलाध्यक्ष महेश राम ने कहा कि जिला विद्यालय निरीक्षक की मनमानी बर्दास्त नही की जायेगी। लखनऊ धरने के लिए बस बुक कर ली गई है। पुरानी पेंशन के लिए शिक्षकों का समर्थन पत्र तैयार कराया जा रहा है।
बैठक में गुलाब चंद मौर्य, मोहिबुल्लाह खान गिरिजानंद यादव, विकास सिंह, अरुण मिश्रा सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट:-बस्ती ब्युरो-लाइव भारत समाचार