बस्ती 8 दिसम्बर : लाइव भारत समाचार:- जिलाधिकारी अंद्रा वामसी ने कौशल विकास मिशन के समस्त योजनाओं का कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक किया। उन्होने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वित्तीय वर्ष लक्ष्य के सापेक्ष प्रशिक्षण कराया जाय और प्रशिक्षण के उपरान्त लाभार्थियों का एसेसमेन्ट कराया जाय। उन्होने कहा कि कौशल विकास मिशन की योजनाए सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में है। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जयेदव सीएस, डीपीआरओ रतन कुमार, समाज कल्याण अधिकारी श्रीप्रकाश पाण्डेय, उपायुक्त उद्योग हरेन्द्र प्रताप, जिला सेवायोजना अधिकारी अवधेन्द्र कुमार, प्रधानाचार्य आईटीआई गोविन्द कुमार, डीपीएमओ प्रदीप मिश्रा सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहें।
रिपोर्ट: बस्ती ब्यूरो: लाइव भारत समाचार