बस्ती,/नगर बाजार 11 दिसंबर : लाइव भारत समाचार:-कलवारी थाना क्षेत्र के ग्राम बभनियाँव खुर्द में बीती रात चोरों दो घरों में धावा बोलकर लाखों के सामान व ज्वेलरी पर हाथ साफ कर फरार हो गये।सूचना पाकर मौके पर पहुँची कलवारी पुलिस मामले की जाँच कर रही है।
कलवारी थाना क्षेत्र के ग्राम बभनियाँव खुर्द निवासी रामायण सिंह ने बताया कि गाँव के बाहर हमारा मकान है।घर पर मैं व हमारी पत्नी बीती रात दूसरे कमरे में सो रहे थे। इसी बीच खेत के रास्ते आए चोरों ने कमरे में लगी खिड़की को तोड़कर कमरे में घुस गये और गोदरेज व बक्सा को तोड़कर उसमें रक्खा जेवर, नगदी, साड़ी आदि पर हाथ साफ कर फरार हो गये।सुबह जब आँख खुली तब हमें इस बात की जानकारी हुई।उन्होंने बताया कि लगभग 20लाख की ज्वेलरी चोरी हुई है। वहीं इसी रात थोड़ी दूर पर स्थित विशाल सिंह के मकान में चोरो बाहर से सीढियों के रास्ते घर में घुसकर बक्से को छत पर उठा ले गये।उसमे रखे ज्वेलरी पर हाथ साफ कर फरार हो गये। विशाल सिंह ने बताया कि ज्वेलरी के साथ 90हजार रूपये पर भी चोरों ने हाथ साफ कर दिया है।
सूचना पाकर मौके पर पहुँचे बहादुरपूर चौकी इंचार्ज सैय्यद वसी हैदर ने बताया कि सूचना पाकर मौके पर पहुँच कर जाँच पड़ताल की जा रही है।
रिपोर्ट:- धर्म प्रकाश श्रीवास्तव लाइव भारत समाचार